डब्ल्यूपीएल का पहला ऑक्शन आज,409 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर
#womenspremierleagueauction2023
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार जोर-शोर से विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की तैयारी कर रहा हैं। इसी कड़ी में विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला ऑक्शन आज मुंबई में होने जा रहा है। इस नीलामी में खिलाड़ियों की खरीदारी होगी और इस नीलामी को अच्छे से चलाने के लिए बीसीसीआई ने एक महिला ऑक्शनर को अपने साथ जोड़ा है। वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मलिका अडवाणी इस नीलामी में ऑक्शनर होंगी यानी इस नीलामी को कराएंगी।
409 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा
वुमेन प्रीमियर लीग के लिए होने वाले पहले ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा। इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय, जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी होंगे। 8 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से होंगे जिन पर 5 टीमों की नजर होगी। जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है।
ऑलराउंडर्स सबसे ज्यादा
इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर इस ऑक्शन का हिस्सा होंगी। इसके बाद गेंदबाजों का नंबर आता है। भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई हैं। बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 व विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का ऑक्शन लिस्ट में नाम है।
खिलाड़ियों पर लूटेंगे 60 करोड़ रुपए
ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए 12 करोड़ रुपये होंगे। यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे। हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है। इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है। वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है। इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं।
Feb 13 2023, 11:30