बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो, थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, दुनिया देखेगी भारत का दम
#pm_modi_to_inaugurate_aero_india_2023_in_bengaluru_today
बेंगलुरु में आज से 14वें एयरो इंडिया-2023 की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे। थोड़ी देर में पीएम मोदी कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। एयर शो के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया भारत की ताकत की अक झलक देखेगी।
यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होना है। एयर शो की थीम 'द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला यह शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित होगा।इसके अलावा विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी भी करेंगी।
तेजस होगा विमान इस शो के आकर्षण का केन्द्र
पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा।14वें एयरो इंडिया शो में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे। देश में विकसित फुल स्केल एलसीए तेजस विमान इस शो के आकर्षण का केन्द्र होगा। एलसीए तेजस एक सिंगल-इंजन वाला हल्का, अत्यधिक चुस्त और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है। 2024 में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता इस एयर शो में विमानन के क्षेत्र में भारत के विकास और इसकी रक्षा क्षमताओं को दर्शाया जाएगा।
स्वदेशी को बढ़ावा देने का प्रयास
बेंगलुरु स्थित वायुसेना अड्डे पर हो रहे इस एयर शो में स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के 15 हेलिकॉप्टरों के जरिए 'आत्मनिर्भर विन्यास' का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर 'प्रचंड', हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर और हल्के उपियोगिता वाले हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देगा।
32 देशों के रक्षा मंत्रियों के शामिल होने की संभावना
इस कार्यक्रम में 98 देशों के प्रतिभागियों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों और 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल के उपकरण निर्माताओं की ओर से 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे।
Feb 13 2023, 10:45