नवादा: गरीब सम्पर्क यात्रा के दौरान वारिसलीगंज पहुँचे हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री सन्तोष कुमार सुमन
नवादा: गरीब सम्पर्क यात्रा के दौरान वारिसलीगंज पहुँचे हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के अनुसूचित जाति /जन जाति मंत्री सन्तोष कुमार सुमन ने स्थानीय रेल मैदान में गरीब मजदूरों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा गरीबों की समस्याओं और उसके निदान के लिए प्रारम्भ की गई है।
यात्रा का उद्देश्य गरीबों की समस्याओं को सुनना और उनकी समस्याओं को प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से बात कर उनका निदान करना है।उन्होंने कहा कि गरीबों को एक जुट कर उनके अधिकारों की लड़ाई को तेज करने के साथ उनका वास्तविक हक उनतक पहुंचाने के लिए हम पार्टी कटिबद्ध है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोग गरीबों, दलितों महादलितों के गाँव एवं कस्बों में जाकर उनकी समस्याओं को संग्रह कर राज्य मुख्यालय भेजे ताकि जनसमस्याओं से सबंधित बातों को सरकार तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन हीरा रविदास ने किया।इस अवसर पर प्रखंड से आए लोगों एवं सहारा इंडिया के दर्जनों निवेशकों एवं अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सनोज साव, प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष मांझी, सचिव दयाल भगत, भीम आर्मी से निशांत चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Feb 12 2023, 18:11