*प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के दृष्टिगत जनपद की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था रहेगी चुस्त-दुरुस्त*
भदोही। शुक्रवार से रविवार तक प्रदेश में आयोजित "उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023" के वृहद कार्यक्रम दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं।
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल के साथ फूट पेट्रोलिंग एवं हाई-वे पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जा रही है। जनपद के सभी एंट्री प्वाइंटों व प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। स्थानीय पुलिस व एस चेक की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के सभी होटलों, धार्मिक स्थलों, माल, राजकीय प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर लगातार प्रभावी चेकिंग करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार सतत निगरानी की जा रही है। धार्मिक/राजनैतिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।आयोजित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, विदेशी निवेशकों व आमजन की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन प्रतिबद्ध है।
Feb 10 2023, 17:55