फाइलेरिया की दवा खाने वाले सभी बच्चे स्वस्थ : सीएमओ डॉ.संतोष चक
भदोही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष चक ने बताया कि आठ एवं नौ फ़रवरी को जनपद के समस्त विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फ़ाइलेरिया बूथ अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे कुल दोनों दिन में 820 स्कूलों का आच्छादित किया गया, जिसमे कुल 19829 विद्यार्थियों को मिड डे मिल के बाद दवा का सेवन कराया गया।
कुछ ग्राम सभाओं में कुछ बच्चों में दवा खाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। ग्राम सभा सिंहपुर, ज्ञानपुर में 325 बच्चों को तथा ग्राम सभा मल्लूपुर, ब्लॉक भदोही में 135 बच्चों को दवा का सेवन कराया गया जिसमे कुल 09 बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव (मिचली, चक्कर आना, पेट दर्द, उल्टी, हल्का बुखार) दिखाई पड़ा, तभी कक्ष में बैठे अन्य छात्र इनको देख करके घबरा गए।
सूचना मिलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्ञानपुर एवं भदोही से रैपिड रिस्पांस टीम ग्राम सभा सिंहपुर तथा मल्लूपुर में भेजी गयी। कुछ छात्रों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में लाया गया। वर्तमान में सभी बच्चों को उपचार के उपरान्त घर भेज दिया गया। सभी बच्चे स्वस्थ है। सामान्तया 10 प्रतिशत लोगों में फ़ाइलेरिया की दवा खाने के बाद इस तरह के प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ते है जो फ़ाइलेरिया के छिपे रोगी है।
ये प्रभाव 3-4 घंटों के बाद स्वतः समाप्त हो जाते है। इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है जनपद में गठित 1441 टीमें 10 फरवरी से 27 फरवरी तक घर घर जा कर बचे हुए अन्य लोगो को फ़ाइलेरिया की खुराक खिलाएंगी। अतः जनपदवासियों से अपील है कि अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करें।
Feb 10 2023, 13:35