जमीन से पांच फीट ऊपर लटक रहे जर्जर हो चुके तार
भदोही। विकास भवन से सटे कांशीराम शहरी आवास के आंवटियों की परेशानी कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। गंदगी के बीच रहने वाले आवंटी लटकते बिजली के तारों से हर समय चिंतित रहते हैं। शिकायतों के बाद भी अब तक बिजली विभाग से लेकर नगर पंचायत के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे आवंटियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
साफ- सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं ध्वस्त
डेढ़ दशक पहले पूर्व कंसापुर में शहरी गरीबों के लिए कांशीराम आवास बनाया गया। करीब 28 करोड़ की लागत से 1500 आवास बने। जिसमें ज्ञानपुर, भदोही, खमरिया , सुरियावां नई बाजार और भदोही शहर के गरीबों को आवास आवंटित हुआ। 2012 में सपा और 2017 , 2022 में भाजपा की सरकार बनी। धीरे-धीरे डेढ़ दशक का समय गुजर गया, लेकिन आवास में व्यवस्था सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गया। जिससे साफ- सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है।
जर्जर तारों से कभी हो सकता है बड़ा हादसा
बिजली आपूर्ति के लिए काॅलोनी में जो तार खिंचे गए है वह जर्जर होकर लटक गए है। तेज हवा या बारिश होने पर तार झूलने लगते हैं। आलम यह है कि ब्लाॅक नंबर 31 के पास बिजली पोल किसी भी वक्त गिर सकता है। जिससे किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिजली की तार इतना नीचे है कि आवंटी उसे हाथ से पकड़ सकते हैं। गंदगी और दुर्व्यवस्था को देखकर कई आवंटी आवास छोड़ चुके हैं। हालांकि इस संबंध में जेई का कहना है कि हमने लटके तार को हटवा लिया है।
Feb 09 2023, 16:59