राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया करार जवाब, कहा-जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना खिलेगा
#pm_narendra_modi-rajya_sabha_speech
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दिया। राज्यसभा में पीएम जैसे ही बोलने के लिए उठे। विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्य 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, इस के बावजूद पीएम ने अपनी बात जारी रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा में चर्चा का जवाब दिया था।
जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ज्यादा खिलेगा-पीएम मोदी
राज्यसभा में संबोधन के दौरान विपक्ष के हंगामे पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा। कमल खिलाने में आपका जो भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान है, मैं उसके लिए भी आभार प्रकट करता हूं। कांग्रेस कहती थी 'गरीबी हटाओ' लेकिन चार दशकों तक कुछ नहीं बदला। हम गरीबों के सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं।
देश में परियोजना लटकाना कांग्रेस की कार्यशैली का हिस्सा-पीएम मोदी
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमने पिछले नौ साल में नए जनता के लिए खाते खोले। हर जगह विकास और पैसा पहुंचाने का काम हुआ। खड़गे जी शिकायत कर रहे थे - मोदी जी मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। कलबुर्गी आ जाते हैं। उनको कहना चाहता हूं। कर्नाटक में एक करोड़ सत्तर लाख बैंक अकाउंट खुले हैं। देश में परियोजना लटकाना इनके कार्यशैली का हिस्सा बन गया था। हमने बदलाव किया, काम को गति दी गई। नए योजना पर तेजी से काम चल रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण के लिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर का , स्किल का महत्त्व समझते हैं।
पीएम ने बताई “त्रिशक्ति” की खुबियां
प्रधानमंत्री ने इस दौरान त्रिशक्ति का भी जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल। ये वो त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में 27 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधा हितधारकों के खातों में गए हैं। इससे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रुपया जो किसी इको-सिस्टम के हाथों में जा सकता था वो बच गया। अब जिनको ये पैसा नहीं मिल पाया, उनका चिल्लाना स्वाभाविक है।
कांग्रेस को हर मौके पर सजा दे रही जनता- पीएम मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है। हालांकि, जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है।
हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना-पीएम मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात् शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है। स्वार्थ के आधार पर लाभ पहुंचाने की प्रवृत्ति को खत्म कर देता है। समाज के आखिरी व्यक्ति को, जिसकी महात्मा गांधी जिसकी हमेशा वकालत करते थे, उसके अधिकारों की रक्षा इसमें समाई हुई है। हम उसे सुनिश्चित करते हैं।
Feb 09 2023, 16:05