*उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उप मुख्यमंत्री उप्र ब्रजेश पाठक के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक, नगर पंचायत सुरियावां क्षेत्रान्तर्गत अटल चौराहा पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण।
अनु०जाति/जनजाति वार्ड न.06 पत्थरकट्टा बस्ती में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से वार्ता एवं भोज , विकास खण्ड सुरियांवा परिसर में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा- ट्राई साइकिल वितरण,पोषण पोटली,टेबलेट,पी0एम आवास योजना ग्रामीण,गोल्डेन कार्ड एवं कृषि विभाग के विभिन्न यंत्रों एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वितरण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरियावां का निरीक्षण, एमएनसीयू वार्ड का लोकार्पण,इ०सीआर0पी0 के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्य का निरीक्षण,गौशाला कस्तूरीपुर एव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण सकुशल ,शान्तिपूर्ण व सुव्यवस्थित सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनको बधाई व शुभकामना दिया।
उन्होंने कहा कि सभी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने निर्धारित दायित्वों का कर्तव्य निष्ठा व तत्परता के साथ निर्वहन किया है। जिसके लिए उन्होंने सभी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
Feb 09 2023, 12:10