*राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भदोही दौरे पर आए जहां उन्होंने लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखनऊ के बारे में सर्वविदित है कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उसके विषय में पुनः बताएंगे वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोला कि राहुल गांधी का पूरी तरह मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है।
भदोही में डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की । जिसके बाद सुरियावा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया है। साथ कई क्षेत्रों में निरीक्षण भी किया। इस मौके पर बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखनऊ के बारे में सभी लोग जानते हैं कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उस पर आगे बात होगी ।
डिप्टी सीएम ने जिस तरह से लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी बताया उससे साफ है कि अंदर खाने लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी करने का मन उनका का है वहीं राहुल गांधी के द्वारा लगातार जिस तरह से बयान दिए जा रहे हैं ऊपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरी तरह मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। जब भी कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी रही है । कांग्रेस की सरकारों में कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाले के अलावा कई बड़े घोटाले हुए कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।
Feb 08 2023, 18:54