नवादा: चोरों ने बंद घरों को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात की चोरी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
नवादा से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है। जहां बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां जेवर सहित कीमती सामान 4 लाख की चोरी हुई है। यह मामला जिले के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव में घटना को अंजाम दिया गया है।
बताते चले कि सभी परिवार बैंगलोर में रहते हैं। जब गांव पहुंचे तो देखा कि घर का ग्रिल टूटा है। और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में रखा सोना चांदी व कीमती सामान की चोरी हो गई है। घर के मालिक निरंजन कुमार उर्फ लाली सिंह की पत्नी सुनीता कुमारी एवं पुत्र अंकित कुमार ने बताया कि घर में रखा सोना एवं कीमती सामान की चोरी हुई है।
उन्होंने कहा है कि सिकड़ी, झुमका, बाली, नथीया, पायल सहित कई कीमती सामान की चोरी कर चोर लेकर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि हमलोग बेंगलोर में हैं वही मेरे पति प्राइवेट काम करते हैं और अपने बच्चे के साथ बेंगलोर में रहते हैं। जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में चोरी हो गया है। चोरी की घटना को देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
उन्होंने कहा कि जेवर सहित अन्य कई कीमती सामान की चोरी की गई है। चोरों के द्वारा आराम से पूरे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम लोग करण प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Feb 08 2023, 18:33