*जी 20 सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन*
भदोही। मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही में जी-20 के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने प्रतियोगिताओं का प्रारंभ करते छात्रों को भारत की वैश्विक व्यवस्था में मजबूत होती हुई स्थिति से अवगत कराया।
जी 20, जो कि विश्व के विकसित और ताकतवर देशों का एक समूह है के बैठक का आयोजन इस साल भारत में होना सुनिश्चित हुआ है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे लखनऊ बनारस आगरा आदि में भी बैठक का आयोजन होगा। भारत की संस्कृति सभ्यता सदैव वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ पल्लवित होती रही है। जिसे हमें इसी भावना के साथ आने वाली पीढ़ी को सौंपना है।
जी20 की पहली बार अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के प्रयासों से मिली है और विश्व में भारत का स्थान और ऊंचा हुआ है। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में विजेता सभी छात्र छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डॉ शिखा तिवारी और डॉ अंकिता तिवारी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता जी 20 युवा क्षमता को साकार करना विषय पर आयोजित की गई थी।
जिसमें प्रथम स्थान रमन मौर्या बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अमीना सिद्दकी बी एस सी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान आंचल जायसवाल बीए प्रथम सेमेस्टर प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ अनुराग सिंह और सह संयोजक डॉ अमित तिवारी और डॉ पूनम द्विवेदी ने बताया कि भारतीय संस्कृति और नई जीवन शैली आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शिप्रा दूबे बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान,अन्नू यादव बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान और दिव्यांशु तिवारी बी एससी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता के संयोजक डॉ रुस्तम अली और डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि हरित विकास विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता मौर्या बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, खुशबू उमर ने द्वितीय स्थान और कोमल गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Feb 07 2023, 17:12