*उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का 8 फरवरी को होगा जनपद भ्रमण*
भदोही। उपमुख्यमंत्री उ. प्र.बृजेश पाठक के 8 फरवरी को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कार्यक्रम के प्रभावी व सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। बैठक में जल जीवन मिशन,स्वास्थ्य विभाग ,बेसिक शिक्षा विभाग ,पीएम किसान सम्मान निधि,स्वानिधि योजना,कृषि धान खरीद सहित अन्य विभागों व जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह एव अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत सुरियावा क्षेत्रातर्गत अटल चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं अनुसूचित जाति/जनजाति बस्ती का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई व अन्य बिंदुओं पर संबंधित को निर्देशित किया। इसी क्रम में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कृषकों के दृष्टिगत समस्त सुविधाएं, स्टॉक रजिस्टर व अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा में एमएनसीयू वार्ड लोकार्पण व ईसीआरपी के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता ,मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण व आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।विभिन्न लाभार्थी परियोजनाओं यथा ट्राई साइकिल वितरण, पोषण पोटली ,टेबलेट, पीएम आवास योजना ग्रामीण, गोल्डन कार्ड एवं कृषि विभाग के अंतर्गत एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का वितरण प्रस्तावित विकास खण्ड सुरियावां परिसर/ उपवन दिव्या गार्डन में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में गौशाला कस्तूरीपुर का निरिक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने गौशाला में केयरटेकर, उपचार केंद्र, नमक की सिल्ली,गुड़ आदि आवश्यक बिन्दुओं पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।आर्दश प्राथमिक विद्यालय कस्तूरीपुरका निरीक्षण करते हुए मिशन निपुण के मानक, अध्ययन अध्यापन एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत उप मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा जिला कार्यालय जोरई में विचार विमर्श बैठक पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की जाएगी।
बैठक व निरीक्षण में पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीएमओ डॉ संतोष चक, उपजिलाधिकारी कृपा शंकर पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान,एक्सईएन संजीव राव, ईओ सोनल जैन, बीडीओ सुरियावाँ, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 07 2023, 12:14