/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के आज चोथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। Nawada
बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के आज चोथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई।


नवादा:- बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के आज चोथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। आज पहली पाली में जीव विज्ञान विषय में 13725 परीक्षार्थियों में से 13571 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 154 आज द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा हुई जिसमें 6984 परीक्षार्थियों में से 6853 उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 131     

     

आज प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में 03 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 लागू है। इसके अन्तर्गत कदाचार के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान निरोपित किया गया है जिसके तहत् अधिक से अधिक छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये तक जुर्माना या दोनों में से एक आरोप सिद्ध होने पर दण्डित किया जा सकता है

कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर विचारन के लिए नवादा शहर में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली अनुमंडल के लिए श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत श्री विष्व जीत कुमार एसडीसी, हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के लिए मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा को प्राधिकृत किया गया है।

आज प्रथम पाली में ,03 परीक्षार्थी एस.एन. सिंहा. कॉलेज नवादा वारसलीगंज से कदाचार में पकड़े गए। आज द्वितीय पाली में श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज नवादा से फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गए । सभी परीक्षार्थियों को स्थानीय दंडाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई एवं आर्थिक दंड वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें।

 

जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हो रहा है। चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार भ्रमण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करा रहे हैं।

श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा का स्पष्ट आदेश है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष नवादा के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर लागातार गहन निगरानी की जा रही है और जिलाधिकारी द्वारा दिये गए अद्यतन निर्देशों को दण्डाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को लागातार प्रेषित की जा रही है। जिले के 5 परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के अस्वस्थ होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई ,

जिसको मेडिकल टीम के द्वारा भेज कर तुरंत इलाज किया गया। इलाज उपरांत परीक्षार्थी पुन: परीक्षा दियें। डीपीआरओ नवादा।

अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नवादा :- प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होने और इसके सेवन या कारोबार करते पकड़े जाने पर कड़े सजा का प्रावधान होने के बावजूद इसका सेवन और कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। 

इधर नवादा जिले में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नारदीगंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब बनाने और इसका कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए नारदीगंज थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब बनाने व बेचने के जुर्म में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने राहुल कुमार पिता कपिल राजवंशी तरुण राजवंशी पिता मुसाफिर राजवंशी घर दरियापुर को 10 लीटर देसी शराब के साथ दरियापुर पंचायत भवन के समीप से गिरफ्तार किया। 

वहीं छोटन मांझी पिता फाको मांझी को जो कि नंदपुर का रहने वाला है उसे नंदपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। 

नारदीगंज थाना में केस संख्या 43/23 दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

*समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।