*सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता, लुटेरा गिरफ्तार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सोमवार को दीप ढाबा बभनौटी जनपद भदोही के पास से सरिया लदी टेलर ट्रक सहित 50 टन सरिया लूट लिये थे। घटना के सम्बन्ध में दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रामदुलार मिश्रा नि0 हरदेवपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर थाना औराई पर मु0अ0सं0 170/22 धारा 392 आईपीसी का अभियोग अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था।
विवेचना से धारा 394/395 भादवि का अपराध पाया गया एवं 08 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये। दिनांक 18.07.2022 को औराई बस स्टैण्ड से 05, 01 लूटेरे को लालानगर टोल प्लाजा व एक लुटेरे को गुजरात प्रांत से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 45 टन सरिया (लूट का 95%) व घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार व 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लूट की घटना में शामिल काफी लंबे समय से फरार चल रहे एक शेष वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये घोषित किया गया।
उक्त निर्देश के क्रम में वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना औराई, चौरी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर सरिया लूट की घटना में शामिल 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित काफी लंबे समय से फरार चल रहे वांछित गैंगस्टर अभियुक्त नन्हकऊ गौतम पुत्र सीताराम निवासी कठौली थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मेजा प्रयागराज से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा लुटेरे के निशानदेही पर सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज के पास गड्ढे में छुपा कर रखा हुआ लूट/अभियुक्त के हिस्से का 05 टन सरिया बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग से संबंधित शत-प्रतिशत माल (सरिया) की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
गिरफ्तार शुदा पुरस्कार घोषित लुटेरे का नाम व पता
नन्हकऊ गौतम पुत्र सीताराम निवासी कठौली थाना मेजा जनपद प्रयागराज
गिरफ्तारी व घटना का अनावरण करने वाली टीम
1.निरीक्षक अपराध रविंद्र प्रताप यादव, उ0नि0 जितेंद्र यादव, कां0 अनूप कुमार, कां0 कमलेश पाल, कां0 मनोज सिंह, कां0 दुर्गेश यादव, कां0 अनुज यादव थाना औराई जनपद भदोही कां0 सुनील कन्नौजिया (सर्विलांस सेल)।
2.मनोज कुमार थानाध्यक्ष चौरी, आरक्षी ऋतुराज सिंह, आरक्षी विद्यासागर थाना चौरी जनपद भदोही।
Feb 06 2023, 17:37