*भदोही जिले में फर्जी तरीके से कृषक पंजीयन करने वाले गैंग का पर्दाफाश*
भदोही। सरकार भले ही किसानों की आय दुगुनी करने के क्रम में विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर रही है और बहुत संख्या में किसान इन योजनाओं का लाभ ले रहे है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने से बाज नही आ रहे हैं । जिसमें सम्बन्धित विभाग के कुछ कर्मचारी भी शामिल होते है। हालांकि कुछ मामलों का खुलासा होने पर इस तरह के कार्यों में लिप्त लोगों की पोल खुल जाती है।
एक ऐसा ही मामला कालीन नगरी भदोही में देखने को मिला है जहां फर्जी ढंग से कृषक का पंजीकरण करने वाले गैंग का खुलासा हुआ। गैंग में एक राइस मिलर और सम्बन्धित विभाग का एक कम्प्युटर आपरेटर शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो आरोपी सगे बाप-बेटे है और दो अन्य है। अभियुक्तों ने धान की खदीददारी के लिए फर्जी तरीके से किसानों का पंजीकरण कर के 1106 किसानों का फर्जी तरह से सत्यापन किया थे तथा कम्प्यूटर के मदद से जनपद के अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर और पासवर्ड भी बदल कर अपनी वारदात को अंजाम दे रहे थे।
औराई एसडीएम लालबाबू दूबे को शक हुआ तब उन्होने दिसम्बर में अज्ञात लोगों के खिलाफ ज्ञानपुर में एफआईआर दर्ज कराई। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच और पुलिस कर रही थीं ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। तथा उनके पास से कम्प्यूटर, इंटरनेट राउटर, पांच मोबाइल और 51 सौ रूपया नकद बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त गलत तरीके से खरीददारी और बिक्री का कार्य करते थे जिसकी जानकारी प्रशासन को हुई और उनका भंडाफोड हो गया।
Feb 06 2023, 16:02