सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार
कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित विद्या बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम श्रद्धा, आस्था एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यारंभ संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
इस पावन अवसर पर जिला प्रचारक श्रीमान बृजेश जी नगर प्रचारक श्रीमान मैहर कुँवर जी विद्यालय के अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मिश्र जी प्रबंधक श्री गजेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि जी के साथ माननीय सह विभाग संघचालक डॉक्टर हृदय राम जी, विनोद जी , आशीष जी, ललित जी ,मयंक जी, नीलेश जी ,विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमान संतोष जी , जिला उपाध्यक्ष हिंदू वाहिनी संघ राहुल सिंह जी, हेमंत शर्मा जी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद जयसवाल जी एवं कादीपुर विधायक श्री राजेश गौतम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ उनके साथ विद्यालय के भैया-बहनों के अभिभावक, गणमान्य अतिथिगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक उपाध्याय जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की मातृ भारती की बहनों — निशा जी, प्रीति मिश्रा जी, पर्मिला जी, अनामिका जी, श्वेता जी तथा आरती जायसवाल जी सहित अन्य बहिनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में निशा जी ने सहभागिता निभाई।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, संस्कार एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना कर विद्या, बुद्धि और संस्कारों की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।![]()


युवा शौर्य दिवस सम्मेलन वन बिहार कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कादीपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
सुलतानपुर।पुलिस लाइन सुलतानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एकता और शौर्य रविवार को उत्साह के साथ संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में रिक्रूट्स ने एथलेटिक्स, कोर्ट गेम्स और टीम खेलों में दमखम दिखाया।एसपी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और रिक्रूट्स को खेलों के माध्यम से टीम भावना, अनुशासन और निर्णय क्षमता को मजबूत करने का संदेश दिया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में 1600 मीटर दौड़, रिले, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकसी और चेस जैसे मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।खेलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी और समस्त आरटीसी स्टाफ मौजूद रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।बैडमिंटन में टोली नंबर 02 के मनोज सिंह चेस्ट 47 व अशोक धाकड़ चेस्ट 46 विजेता रहे, जबकि टोली 09 के रितिक चंदेल चेस्ट 255 व साहिल यादव चेस्ट 261 उपविजेता बने।टेबल टेनिस में टोली नंबर 01 से साहिल यादव चेस्ट 261 और रितिक चंदेल चेस्ट 255 विजेता रहे, वहीं टोली 02 के शशांक कुमार चेस्ट 157 व सतेन्द्र कुमार चेस्ट 175 उपविजेता रहे।
ऊषा देवी (बूथ 261) पैर टूटने के बावजूद कार्य पूरा कर बनाया अद्भुत उदाहरण।
पहुंचकर ब्राह्मण समाज ने जोरदार विरोध दर्ज किया और आई ऐएस संतोष वर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी को दिया गया। समाज के प्रमुख मांगे अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए लोक सेवा नियमावली का उल्लंघन किया है उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए सामाजिक सौहार्द बिगाडने का कार्य किया है। ब्राह्मण समुदाय की भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई है सरकार तत्काल कार्रवाई कर उसे जेल भेजें। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सीताराम मिश्रा राष्ट्रीय संयोजक विश्वनाथ मिश्र राष्ट्रीय महासचिव रमेश त्रिपाठी एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे एडवोकेट जिला अध्यक्ष राम नायक तिवारी तहसील अध्यक्ष रामसहाय दुबे विधिक सलाहकार जय कृष्ण पांडे एडवोकेट प्रेम शंकर पांडे सुनील दुबे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय पांडे बाबा हृदय नारायण शुक्ला हरि पांडे कुंमभज तिवारी एडवोकेट अरुण तिवारी अंकित पांडे ए राजेश तिवारी प्रवीण शुक्ला उमेश मिश्रा विकास शुक्ला मनीष मिश्रा बृजेश शुक्ला दिलीप मिश्रा पंडित केशव प्रसाद मिश्रा घनश्याम मिश्रा सूर्य प्रकाश तिवारी अजय तिवारी मित्रसेन उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष के के तिवारी शाहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
1 hour and 34 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k