आजमगढ़:-डीआरएम ने दीदारगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन का डीआरएम आशीष जैन ने निरीक्षण किया । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 750 मीटर रास्ते की मरम्मत के लिए मांग पत्र सहित अंडरपास में जलभराव की समस्या से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को सौपा। डीआरएम आशीष जैन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए लिखा पढ़ी और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं अंडरपास की समस्या पर उन्होंने कहा कि पहले रेलवे पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबंध में बात करिए। सर्वप्रथम डीआरएम आशीष जैन ने दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर बने प्लेटफार्म का निरीक्षण किया । उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया । रजिस्टर और अभिलेख सही ढंग से न मिलने पर डीआरएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक को रजिस्टर और अभिलेख दुरुस्त करने की चेतावनी दिया । अंबारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के सम्बंध में भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआएम को दिया गया । वही पूर्व विधायक डॉ हाफिज इरशाद और राजेश यादव ने क्षेत्रीय लोगों के साथ दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम आशीष जैन को ज्ञापन दिया । डीआरएम आशीष जैन ने लिखा पढ़ी कर समस्याओं के समाधान करवाने का आश्वासन दिया । उधर हाजीपुर डगरा 61 सी पर बने अंडरपास में जल भराव की समस्या का ज्ञापन लालबहादुर यादव के नेतृत्व में दिया गया। इस पर डीआरएम भड़क गए। बोले कि पहले रेलवे की पटरियों पर शौच करना बंद कराइये। इसके बाद इस संबन्ध में बात करिए। इस अवसर पर जितेंद्र हरि पाण्डेय , डॉ उदयभान यादव ,लाल बहादुर यादव ,निखिल यादव ,प्रधान प्रमोद कुमार बिन्द ,राहुल राही ,फूलचंद ,रबीन्द्र यादव ,फोटो ,चंद्रशेखर यादव ,रतिभान ,विवेक ,विक्रम आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव ने 1990 में लोकसभा में मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की रखी थी मांग
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समता मूलक समाज के पक्षधर एवं जनवादी चिंतक पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव की पुण्यतिथि पर "सामाजिक न्याय" विषयक गोष्ठी का आयोजन आरोग्य निकेतन अंबारी पर किया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कंपोजिट विद्यालय अंबारी के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने रामकृष्ण यादव की स्मृतियों एवं विचारों को साझा करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विषय को विस्तार देते हुए डा उदयभान यादव ने पूर्व सांसद के उन भाषणों का जिक्र किया जो नवी लोकसभा में उन्होंने दिया था और मई 1990 में उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के लिए मजबूती के साथ अपनी बात लोकसभा में रखी। मार्च 1990 से अप्रैल 1991 तक कुल 46 बार उन्होंने संसद में जनता की समस्याओं एवं सामाजिक न्याय की आवाज उठाई। राहुल राही ने बताया की पूर्व सांसद सामंतवाद के खिलाफ एक बुलंद आवाज थे, 1966 में वह तत्कालीन सामंती शक्तियों के विरोध में मेरे पिता स्वर्गीय जितेंद्र यादव के साथ मिलकर मजबूत आवाज उठाई। जितेंद्र हरि पांडे ने रामकृष्ण यादव के विचारों के सैद्धांतिक पक्ष पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाफिज इरशाद ने कहा कि रामकृष्ण जी सामाजिक न्याय के साथ-साथ हिंदू मुस्लिम सौहार्द के लिए भी लगातार संघर्ष करते रहे ।अध्यक्षता करते हुए कामरेड हर मंदिर पांडे ने कहा की रामकृष्ण यादव एक जनवादी चिंतक एवं विचारक थे सामाजिक न्याय के एक मजबूत पैरोकार थे। उनकी लड़ाई जनता के बीच भी चलती रही और जनता की आवाज लोकसभा में भी उन्होंने इस आवाज को उठाया इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव डा शिव शंकर यादव जयराम यादव रामाज्ञा यादव अयूब वफा , अभिनव यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव,चंद्रशेखर भोला ,अंबिका ,अजय ,उमेश ,ब्रजेश, रमेश, विक्रम, विवेक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एवं डा उदयभान यादव ने किया।
आजमगढ़:-अपराध पर नियंत्रण हेतु अपराधियों पर होगी प्रभावी कार्रवाई-एसएचओ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।नवागत थानाध्यक्ष दीदारगंज जय प्रकाश यादव ने बुधवार देर शाम पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पूरा थाना और थाना परिसर जैसे थानाध्यक्ष कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष,विवेचना कक्ष तथा परिसर का निरीक्षण किया।  साफ सफाई आदि व्यवस्था को सुदृढ़ रखनें हेतु मातहतों को निर्देश दिए। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई गोतस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी खैर नहीं।
आजमगढ़:-हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित, बाल वाटिका के बच्चों को सुदृढ़ बनाने पर हुई चर्चा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत बुनियादी शिक्षा ,प्राथमिक दक्षता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । निपुण बच्चो को किट देकर सम्मानित किया गया । सर्व प्रथम मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ,विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव,बाल विकास परियोजना अधिकारी उर्मिला पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक अपने अपने उत्तरदायित्व को समझे और बच्चो के बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दे । बाल वाटिका के बच्चों में शिक्षण कार्य इस ढंग से करे जिससे बच्चे स्वयं खुशी स्कूल आये । यह तभी सम्भव है जब आंगनबाड़ी और कक्षा 1 के नोडल शिक्षक बच्चों के घर पर भी समय बिताएंगे । खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि फूलपुर ब्लाक में 254 आंगनबाड़ी है ,और उनके साथ कक्षा 1 के 101 नोडल शिक्षक कार्यरत है । दोनो को आपसी सामंजस्य बनाकर हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के नारे के साथ बच्चों के बीच मे समय बिताए ,उनके घरों पर भी जाकर बच्चों के बीच घुल मिलकर बच्चों स्कूल के लिए प्रेरित करें । तभी सरकार के द्वारा संचालित बाल वाटिका के बच्चों के शिक्षण कार्य सम्भव हो सकता है । क्योंकि सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारा जा सकता है । उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने निपुण छात्र और छात्राओं को निपुण किट देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार एवं संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया । इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव , वृजनाथ यादव ,लक्ष्मी कांत ,यशवंत यादव ,सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव , मान बहादुर सिंह ,अखिलेश चंद यादव,रामचंद्र ,सुरेंद्र यादव ,महेंद्र यादव ,कैलाश मौर्य , सच्चिदानंद यादव, महेंद्र यादव, रमा शंकर पाण्डेय ,नवीन कुमार यादव ,शैलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ़:-भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमन्त सिंह का हुआ स्वागत अध्यक्ष हनुमन्त सिंह को तहसीलदार ने सौपा प्रमाण पत्र

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर ब्लॉक में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए हनुमन्त सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नामित चुनाव अधिकारी और फूलपुर तहसीलदार राजू कुमार ने उन्हें अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा और बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमन्त सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित गणमान्य लोगों में दिलीप सिंह बघेल, दुर्गेश अग्रहरि, नागेंद्र यादव, अमित सिंह, विमलेश पाण्डेय, रत्नेश बिंद, घनश्याम गिरी और हरिशंकर सोनी शामिल थे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमंत सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमंत सिंह ने कहा कि वे सरकार की मंशा के अनुसार काम करेंगे। उन्होंने भूमि विकास बैंक को आगे बढ़ाने और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। तहसीलदार राजू कुमार ने हुनमन्त सिंह के निर्विरोध निर्वाचन को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता बताया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
आजमगढ़:-अंबारी में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, शिव तांडव देखने उमड़े श्रद्धालु

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर अंबारी बाजार के चारों प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी एवं देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा अंबारी बाजार गूंज उठा। अंबारी चौक पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के तांडव नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। वहीं हनुमान जी की विधिवत आरती भी उतारी गई। शोभायात्रा की शुरुआत फूलपुर तहसील स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई, जहां प्रभु श्रीराम का रथ सुसज्जित किया गया। सरस्वती राधा-कृष्ण इंटर कॉलेज से प्रभुश्रीराम और सीता जी शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड एवं फूलपुर रोड से होकर गुजरी। अंबारी चौक पर देवाधिदेव महादेव द्वारा अपने गणों के साथ श्मशान की होली एवं शिव तांडव का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जी की आरती प्रधान अमित जायसवाल एवं गोविंद यादव द्वारा संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में पेंटर गुप्ता, अरुण गुप्ता, नगेन्द्र यादव, मंडल हर्षित, रोशन, सूरज पांडेय, चंकी पांडेय, जयप्रकाश यादव, शशिकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-हनुमंत सिंह का भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय, बुधवार को नामांकन पत्र की होगी जांच

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। भूमि विकास बैंक फूलपुर के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हनुमंत सिंह ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया । इस पद के लिए मात्र एक नामांकन दाखिल होने से हनुमंत सिंह निर्विरोध निर्वाचन तय है। फूलपुर ब्लाक परिसर में नामित निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार राजू कुमार के समक्ष भूमि विकास बैंक फूलपुर के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर और भाजपा पदाधिकारियों के साथ नामांकन किया। हनुमन्त सिंह का भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध होना निर्वाचन तय है । नामांकन के दौरान दिलीप सिंह बघेल, दुर्गेश अग्रहरि, नागेंद्र यादव, अमित सिंह, विमलेश पाण्डेय ,रत्नेश बिन्द ,घनश्याम गिरी ,हरिशंकर सोनी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार ने बताया कि फूलपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक ही प्रत्याशी हनुमन्त सिंह ने नामांकन किया है। बुधवार को नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी होगी। इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
आजमगढ़:-संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं को माहुल में कराया गया निःशुल्क जलपान

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  प्रयागराज संगम में माघ मेला पर स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रविव को फूलपुर तहसील अंतर्गत माहुल नगर में निःशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई। माहुल नगर के बैजनाथ पोखरा के पास श्रद्धालु भक्तों को जलपान कराया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर माहुल नगरवासियों ने सेवा भाव के साथ सुबह से ही जलपान की व्यवस्था की। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं को खिचड़ी, बिस्कुट, नमकीन, चाय एवं पानी वितरित किया गया। आयोजन में नगर के प्रमुख व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल ‘आशु’ ने आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना पुण्य का कार्य है। बताया कि लगभग 10 वर्षों से अधिक नगर वा क्षेत्र के सहयोग से भंडारा होता है जो की सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलता रहता है। इस मौके पर अजय अग्रहरि, सूरज सोनी, ईश्वर चंद्र अग्रहरि, जितेंद्र मद्धेशिया, बसंत साहू, संजय मोदनवाल, राज अग्रहरी, सतीश मौर्य, आदित्य गौड, रामकरन अग्रहरि, शिव सागर मौर्य, रामबली प्रजापति, गोविंद बिंद आदि रहे।
आजमगढ़:-फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान, बीएलओ ने बूथों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा संबंधित बूथों पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के सामने मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा नाम जोड़ने, हटाने एवं त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।

इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया। पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले संभावित प्रत्याशी, ग्रामीण प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में सहभागिता निभाई। तहसीलदार फूलपुर राजू कुमार, नायब तहसीलदार राजाराम, खंड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमिल, उपजिलाधिकारी एवं अशोक कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य की निगरानी की। उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने जनता इंटर कॉलेज माहुल के बूथ संख्या 228, 229, 230 व 231 पर ग्रामीणों के समक्ष मतदाता सूची को पढ़वाकर सही एवं गलत नामों को चिन्हित कराया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय शमसाबाद के बूथ संख्या 280, 281, 282 व 283 पर एक-एक नाम पढ़कर नाम संशोधन, नाम जोड़ने एवं नाम कटवाने का कार्य कराया गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, ताकि कोई भी गलत नाम सूची में न रहे और पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि बीएलओ किसी दबाव में आकर कोई गलत कार्य न करें। बूथ पर रहकर प्रत्येक बिंदु की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कहीं किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर सहित उन्हें सीधे शिकायत की जा सकती है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़:- मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, फूलपुर में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री शंकर जी तिराहा पर राष्ट्रीय स्तर पर क्रान्ति दौड़ पहुंचाने हेतु अग्रसर नव युवक क्रांति दल के नेतृत्व में लगातार 30 वे वर्ष भी अंतरराज्यीय व अंतर्जनपदीय क्रांति दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 प्रान्तों के साथ विभिन्न जिलों के प्रतियोगी धावको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,राम अशीष, राजेश मोदनवाल, भानु प्रताप चौहान ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। कुल 510, प्रतियोगी धावकों ने भाग लिया। सभी धावकों को तीन ग्रुप में बांटा गया। लगभग 3 किमी शंकर जी तिराहा से, मेन रोड बाबा परमहंस जी मार्ग, रामलीला मैदान, पशु अस्पताल तिराहा से कालेज रोड , मा भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार होते हुए पुनः शंकर जी तिराहा तक दौड़ लगाए। तीनों ग्रुपों से 30,30 ,30 प्रतिभागी छांटें गए। सभी 90 प्रतिभागियो को फाइनल राउंड में दौड़ लगाई। जिसमें प्रथम पुरस्कार, मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने प्रथम पुरस्कार बाइक पर कब्जा जमाया।द्वितीय पुरस्कार, प्रिन्स राज रोहतास हरियाणा,तृतीय पुरस्कार, हेमराज राजस्थान, ने प्राप्त किया।सभी 90 प्रतिभागियो को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, कूलर, साइकिल, सिलाई मशीन, आदि सहित 90 फाइनल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 6 प्रान्त उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार के प्रतिभागियों ने 37 जिलों के प्रतिभागी अपनी जोर लगाई। वाराणसी 22, प्रतापगढ़ 10, फिरोजाबाद 5, अयोध्या 5 लखनऊ 5, कौशाम्बी 4, बलिया 3, सहित बाकी जिलों के 1,,2 ने फाइनल में अपनी पकड़ बनाए रखी, सभी 90 फाइनल प्रतिभागियों को नीले रंग का टी शर्ट पहनाकर भारत माता की जय के साथ नगर भ्रमण कराया गया। फाइनल राउंड से पूर्व राष्ट्रगान के बाद गुब्बारा उड़ाकर 1,2,3, गिनती से शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति , शैलेन्द्र प्रजापति ने किया। इस अवसर पर श्यामबहादुर सिंह यादव, अज़ीम,सुरेश मौर्य, राजू प्रजापति,अखिलेश,रितेश,बृजेश, राजेश्वर बाबा, सुनील,, संतोष पुजारी आदि शामिल रहे। प्रशासनिक व्यवस्था स्वयं प्रभारी सच्चिदानंद के निगरानी में दुरुस्त रही,तो एम्बुलेंस भी धावकों के पीछे दौड़ लगाती रही।