राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बहसूमा।डी मॉनफोर अकादमी में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “आज के बच्चे, कल का भारत : राष्ट्रप्रेम की नई पीढ़ी” विषय पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह, देशभक्ति और रचनात्मकता की अद्भुत झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय मूल्यों की जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित सभी अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी आकर्षक व यादगार बना दिया।
मुख्य गतिविधियों में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक तिरंगे हेडबैंड बनाए, हैंड पेंटिंग के माध्यम से देशभक्ति की भावनाओं को रंगों में उकेरा तथा देशप्रेम से जुड़े स्लोगन लिखे। किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने बच्चे भारत माता और सैनिक के रूप में सजकर आए, जिनकी मासूम प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर विशेष बल दिया। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को विकसित करने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
1 hour and 17 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1