रैबीज का इंजेक्शन लेने गये युवक की दुकानदार बेल्ट से की पिटाई
*पैसे के लेनदेन को लेकर शर्ट उतरवाकर पीटा

गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पैसे के लेनदेन को लेकर एक दुकानदार ने एक युवक की शर्ट उतरवाकर कर बेल्ट व थप्पडों से पिटाई कर दिया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसके बाद करनैलगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दुकानदार एक युवक की शर्ट उतरवाकर कर बेल्ट व थप्पड़ों से मारपीट कर रहा है।मारपीट के दौरान दुकानदार ने युवक के साथ गाली गलौज भी किया।यह घटना दो दिन पहले 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।पीड़ित युवक कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज आया था।अस्पताल के सामने एक दुकान पर सामान लेने के बाद फुटकर पैसे न होने पर उसने दुकानदार से कुछ देर बाद भुगतान करने के लिए कहा था,इसी बात पर दुकानदार नाराज हो गया और उसने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दिया।करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दिया है।पुलिस पीड़ित व्यक्ति की तलाश कर रही है।इस मामले में करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और पीड़ित की तलाश की जा रही है।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी।मारपीट के ही दौरान एक युवक ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले को शांत कराया है और युवक ने जो 20 रुपए का सामान लिया था उसे दे करके मौके से पीड़ित को छुड़ा कर ले गया है।
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस,चालक की हालत गंभीर
*रोडवेज बस का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर जाट के पास सुबह लगभग छ: बजे एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोंडा से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।इस हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।उन्हे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज जारी है।बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।सभी यात्री गोंडा डिपो की रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली एक किसान की थी,जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर शुगर मिल ले जाया जा रहा था,परन्तु रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने के कारण ट्रैक्टर चालक ने इसे रात में ही डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था।सुबह इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हुई।घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास यह हादसा हुआ,जिसमें रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर के किनारे खडी़ ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकराई थी।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस,चालक की हालत गंभीर
*रोडवेज बस का अगला हिस्सा हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर जाट के पास सुबह लगभग छ: बजे एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब गोंडा से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।इस हादसे में रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं।उन्हे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज जारी है।बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है।सभी यात्री गोंडा डिपो की रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे थे।बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली एक किसान की थी,जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर शुगर मिल ले जाया जा रहा था,परन्तु रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने के कारण ट्रैक्टर चालक ने इसे रात में ही डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था।सुबह इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हुई।घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास यह हादसा हुआ,जिसमें रोडवेज बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि हाइवे पर डिवाइडर के किनारे खडी़ ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकराई थी।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
रेस्टोरेंट में दबंगों ने की तोड़फोड़ व खाना खा रहे लोगों से अभद्रता
*मालिक से भी मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनकापुर बस स्टाप के पास स्वास्तिक रेस्टोरेंट में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों से अभद्रता किया और बाद में मालिक से मारपीट कर तोड़फोड़ किया।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दबंग किस तरीके से दबंगई कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ युवक नशे की हालत में रेस्टोरेंट के अंदर पहुंचे और वहां मौजूद ग्राहकों से बदसलूकी करने लगे।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर बाहर निकाला।हालांकि कुछ देर वे युवक अपने कई अन्य साथियों के साथ दोबारा रेस्टोरेंट में घुस गये और उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला के साथ मारपीट किया और काउंटर पर रखे सामान को तोड़ दिया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।रेस्टोरेंट मालिक अखिलेश शुक्ला ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शराब के नशे में आए इन लोगों ने पहले ग्राहकों के साथ अभद्रता किया उसके बाद उनके साथ मारपीट व तोड़फोड़ किया।इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस वायरल सीसीटीवी और प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
तीन फर्जी फर्मों से 18 करोड़ की जीएसटी चोरी,आईटीसी घोटाले में मुकदमा दर्ज
*कागजों पर चल रहा कारोबार, हकीकत में नहीं मिला व्यापार

गोंडा।जिले में फर्जी फर्मों के जरिये इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाकर करोड़ो रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है।राज्य कर विभाग की जांच में तीन फर्मों का कारोबार केवल कागजों पर पाया गया,जबकि जमीनी स्तर पर किसी तरह का व्यापार या माल की आपूर्ति नहीं हुई थी।मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।राज्य कर विभाग ने सर्व श्री मां जी इंटरप्राइजेज नामक फर्म की जांच की।इस फर्म ने अप्रैल 2025 आनलाइन जीएसटी पंजीकरण कराया था।पंजीकृत व्यापार स्थल परेड सरकार पंत नगर,जेल रोड गोंडा दर्शाया गया था परन्तु भौतिक सत्यापन में वहाँ कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं मिली।जांच में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में फर्म ने 12.28 करोड़ रुपए का आउटवर्ड सप्लाई टर्नओवर दिखाया और 21.85 लाख रुपए से अधिक की आईटीसी भारत इंटरप्राइजेज को ट्रांसफर किया।जबकि जीएसटीआर- दोअ/दोब में किसी भी वास्तविक इनवर्ड सप्लाई का रिकॉर्ड नहीं था।इस फर्जीवाड़े से लगभग 2.18 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप ने फर्म मालिक बलविन्दर लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।इसी तरह सर्व श्री मूर्ति इंटरप्राइजेज फर्म का भी खुलासा हुआ।पंजीकरण के समय फर्म ने फल व ड्राई फ्रूट का व्यापार दिखाया था।इसका घोषित व्यापार स्थल भी जेल रोड, परेड सरकार, पंत नगर था परन्तु सत्यापन में वहाँ भी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं मिली।वित्तीय वर्ष 2025-26 में फर्म ने 37.08 करोड़ रुपए की आउटवर्ड सप्लाई दर्शाया और 86.91 लाख रुपए की फर्जी आईटीसी का उपयोग किया।इसके साथ ही इस फर्म ने अन्य फर्मों को 8.69 करोड़ रुपए से अधिक की फर्जी आईटीसी ट्रांसफर की।इसमें गोपीनाथ इंटरप्राइजेज(5.20 करोड़),यादव इंटरप्राइजेज (1.57करोड़),एस इंटरप्राइजेज (99.83लाख) और गौतम इंटरप्राइजेज(91.26लाख) शामिल हैं।इस मामले में फर्म मालिक संतोष राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।तीसरा मामला एम/एस एसएल ट्रेडर्स से जुड़ा है।फर्म ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45.29 करोड़ रुपए की आउटवर्ड सप्लाई दिखाकर 8.15 करोड़ रुपए की आईटीसी का लाभ लिया जबकि वास्तविक माल का कोई लेनदेन नहीं हुआ।आनलाइन आवेदन में खिलौने, खेल सामग्री,ट्राईसाईकिल,स्कूटर और पैडल कार का व्यापार दर्शाया गया था लेकिन भौतिक सत्यापन में यहां भी कोई व्यापार नहीं मिला।इस मामले में भी फर्म मालिक सोहनलाल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।मामले में नगर कोतवाल बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर खंड 4 महेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर सर्व श्री मां जी इंटरप्राइजेज के मालिक बलविन्दर सिंह,सर्व श्री मूर्ति इंटरप्राइजेज के मालिक संतोष राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है वहीं राज्य कर उपायुक्त गोंडा दिनेश कुमार पांडेय की तहरीर पर मेसर्स एसएल ट्रेडर्स के मालिक सोहनलाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
खेत बेचने से मना करने पर पत्नी का हत्यारा पति 24 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर
*फावड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या

गोंडा।जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के भयक पुरवा गांव में शुक्रवार को हुए रीता यादव (36) हत्याकांड का 24 घंटे बाद भी खरगूपुर थाने की पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।इस मामले में आरोपी पति बाबूलाल यादव 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस के अनुसार, बाबूलाल यादव पत्नी रीता के ऊपर शराब के लिए खेत बेचने का दबाव बना रहा था और जब रीता ने खाना बनाते समय खेत बेचने से मना किया और उसे वहाँ से जाने के लिए कहा तो बाबूलाल नाराज हो गया।उसने पास रखा फावड़ा उठाकर रीता के सिर पर वार कर दिया।आरोपी ने रीता के सिर को ईंट से भी कुचल दिया था।मृतका रीता यादव का बड़ा बेटा अंकित यादव अपने पिता की शराब की लत से परेशान था।उसने कर्ज लेकर ई रिक्शा खरीदा था और उसी से परिवार का गुजारा कर रहा था।अंकित अपनी छोटी बहन मोहिनी यादव को भी पढ़ा रहा था ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।खरगूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गयी हैं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।मृतका रीता यादव के पिता सेवक राम की तहरीर पर दामाद बाबूलाल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव में पुलिस बल तैनात है और परिजनों को सहयोग दिया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर वार करके हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।पति और पत्नी दोनों में पहले भी विवाद होता रहता था लेकिन रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के चलते विवाद खत्म हो जाता था।कल घर पर कोई नहीं था इसलिए पति ने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया है,शराबी पति नियमित शराब पीने का आदी था।
शंकराचार्य जी केशव मौर्य का आग्रह स्वीकार कर,संगम में स्नान करें- जगदंबिका पाल


गोंडा।परमपूज्य शंकराचार्य  हम सबके हैं और उनका सम्मान है।यह बात एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे जेपीसी अध्यक्ष व डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल कहा। पाल ने शंकराचार्य से जुड़े विवाद यह बात कही।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जो प्रयागराज से हैं ने सादर आग्रह किया है कि माघ मेले में वे  स्नान करें और मिलें।स्वाभाविक है कि उन्हें यह आग्रह स्वीकार करना चाहिए।

भाजपा सांसद  पाल यहां यहां भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के घर आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति बदले रवैये पर भाजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में दावोस के आर्थिक सम्मेलन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा  की थी।उन्होंने कहा था ,नरेन्द्र मोदी एक बहुत ही उज्जवल और उभरते हुए नेता हैं,और वह मेरे बहुत अच्छे और करीबी दोस्त हैं।आने वाले समय में हमें एक बहुत अच्छी डील मिलेगी।यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनकी धारणा को दर्शाता है।जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि आज नरेन्द्र मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं,बल्कि दुनिया में हो रही घटनाओं में लोग उनकी तरफ देख रहे हैं,चाहे यूक्रेन रूस विवाद हो या हमास गाजा इजराइल संघर्ष।उन्होंने जोर दिया कि भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक संप्रभु राष्ट्र बन चुका है।जेपीसी अध्यक्ष  पाल ने कहा कि आज हम अपनी शर्तों पर रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं।

अगर अमेरिका ले रहा है तो हम भी लेंगे।इसलिए स्वाभाविक है कि हम अपने हितों से आज नरेंद्र मोदी भारत के हितों से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं।लेकिन आज दुनिया के आर्डर में आपने खुद देखा है कि अमेरिका खुद स्वीकार करता है कि भारत हमारे लिए महत्तपूर्ण है और प्रधानमंत्री मोदी उससे भी ज्यादा महत्तवपूर्ण हैं और चाहे पुतिन हों या चाहे दुनिया के और भी राष्ट्राध्यक्ष हों।जगदंबिका पाल ने यूजीसी को लेकर सवर्ण समाज द्वारा किये जा रहे विरोध और नाराजगी पर कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है।आप देखिये कि जिस तरह से आज भारत की दुनिया में इकोनॉमी बढ़ रही है।

आखिर कोन है मतलब इंडिया इज बिकमिंग वन आफ द फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी ऐट द रेट आफ 8.2 प्रतिशत तो इट शोज दैट द अमाउंट आफ पेस आफ डेवलपमेंट इन आवर कंट्री अंडर द लीडरशिप आफ नरेंद्र मोदी सर्टेनली अच्छा है।
पति ने कुदाल से पत्नी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या,आरोपी फरार
*घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक और गुस्से का माहौल

गोंडा। जिले के थाना खरगूपुर क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचने से मना करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र के भोला जोत मजरा भयक पुरवा की है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे 35 वर्षीय रीता देवी, पत्नी बाबूलाल यादव, अपने घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान उसका पति बाबूलाल यादव बाहर से आया और पत्नी के नाम दर्ज जमीन को बेचने का दबाव बनाने लगा। रीता देवी के विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान नशे में धुत बाबूलाल यादव ने पत्नी को जबरन घर से बाहर खींच लिया और पास में रखी कुदाल से उसके सिर पर लगातार वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। मृतका की बहन मीना देवी ने बताया कि बाबूलाल यादव लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की लत के चलते जमीन बेचने को लेकर आए दिन विवाद करता रहता था। इसी कारण मृतका के पिता राम सेवक यादव ने करीब साढ़े पांच बीघा जमीन रीता देवी के नाम बैनामा कर दी थी। इसके बावजूद आरोपी ने दबाव बनाकर पहले ही एक बीघा जमीन बिकवा दी थी और शेष जमीन बेचने के लिए लगातार पत्नी पर दबाव बना रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आसपास के गन्ने के खेतों में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के पिता राम सेवक यादव की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों अंकित (17) और मोहिनी (9)—को छोड़ गई है। मां की निर्मम हत्या से दोनों बच्चों के सिर से हमेशा के लिए ममता का साया उठ गया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक और गुस्से का माहौल व्याप्त है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोंडा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के परसपुर विकासखंड अंतर्गत आंटा गांव निवासी तथा पूरे जनपद में पप्पू मड़हा के नाम से चर्चित धर्मेंद्र प्रताप सिंह (54 वर्ष) का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन से परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह सरल स्वभाव, मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। वे कर्नलगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके थे तथा परसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी थीं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के कारण वे क्षेत्र में व्यापक रूप से लोकप्रिय थे।

उनके निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनपदवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की, साथ ही शोकाकुल परिवार को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का जाना क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
परमात्मा के मिलन का सरल मार्ग है भक्ति : नीरज शास्त्री
- बेलसर नगर पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
-बेलसर। नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर चल रही  सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भागवत कथा में भक्ति के महात्मय का वर्णन किया गया।
अयोध्या के युवा कथा मनीषी  नीरज दास शास्त्री ने कहा कि परमात्मा के मिलन का सबसे सरल मार्ग भक्ति है। मानव का शरीर परमात्मा की असीम अनुकम्पा से मिलता है। हमें जीवन के एक एक पल का सद्पयोग करते हुए प्रभु का भजन करना चाहिए। जीवन का बहुमूल्य समय विषय भोग में व्यर्थ गंवाने से अंत में केवल पछतावा ही हाथ आता है।श्रद्धालुओं को भक्ति की ज्ञान गंगा में अभिसिंचित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भक्त प्रह्लाद व ध्रुव जैसे भक्तों ने वाल्यावस्था में ही प्रभु का शरण ग्रहण किया तो प्रभु श्री राम से मिलन के लिए शबरी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।कथा में   शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह  संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारीगण मौजूद रहे।