ठंड व बारिश से फसल नुकसान पर किसानों की चिंता, मोहम्मदपुर सकिश्त बहसूमा में हुई अहम बैठक
बहसूमा। मेरठ क्षेत्र में लगातार पड़ रही ठंड और हो रही बारिश के चलते किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर पूर्व डायरेक्टर चौधरी राजपाल सिंह के पुत्र अमित चौधरी के आवास पर एक महत्वपूर्ण चर्चा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने मौसम की मार से बर्बाद हो रही फसलों को लेकर गहरी चिंता जताई और शासन-प्रशासन से राहत की मांग की।
बैठक में बसपा सरकार में रहे चर्चित चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि असमय ठंड और बारिश से सरसों, आलू सहित अन्य रबी फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की।
चर्चा के दौरान पत्रकार परविंदर चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पीड़ित किसानों को समय रहते राहत मिल सके। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर अपनी बात मजबूती से रखने का आह्वान किया।
बैठक में प्रवेश कुमार, परविंदर खंगवाल, जोगिंदर चौधरी, शौकिंदर चौधरी, बहसूमा पप्पू चौधरी, कपिल कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि मौसम की मार से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई हैं और उत्पादन पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।
अंत में सभी ने एक स्वर में मांग की कि शासन द्वारा जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कराकर किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें इस प्राकृतिक आपदा से उबरने में मदद मिल सके।
1 hour and 20 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1