श्री राम नगरिया मेला में यूपी दिवस समारोह में समाज कल्याण मंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों क
![]()
फर्रुखाबाद l श्री रामनगरिया मेला में यू0पी0 दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि , जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़,मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर जिलाधिकारी न्यायिक ,जिला विकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिवओम अम्बर ,भूपेंद्र सिंह, विद्याप्रकाश दीक्षित, गौरव अग्रवाल, शांति शाक्य, मनीष सैनी, आस्तिकी मिश्रा, वैभव राठौर, स्मृति अग्निहोत्री, शैफाली पांडे को सम्मानित किया l साथ ही 16 विभाग के प्रशासनीय कार्य करने वाले 16 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l साथ ही सी0एम0 युवा उधमी योजना, एन आर एल एम, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं श्रम आयुक्त विभाग के लाभार्थियों को मंत्री द्वारा चेक, आवास चाबी, उज्जवला सिलेंडर एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया।साथ ही मंत्री द्वारा विकास प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों, सूचना विभाग की प्रदर्शनी व संस्कृति विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है।
कार्यक्रम में लखनऊ से प्रसारित होने वाले गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को लोगों ने सुना । अतिथियों ने कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों प्रतिभागियों एवं मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने भी संबोधित किया गया ।![]()


फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा है जिसमे सपा नेताओं ने कहा है कि सदर विधानसभा के मनिहारी मोहल्ला बूथ संख्या 128 के 300 मतदाता विलोपन सूची में डाल दिए गए हैं, जबकि वह सभी मतदाता वैध हैं और सरकारी तंत्र की कमियों की वजह से उन लोगों का मताधिकार छीना जा रहा है, सपा नेताओं ने मांग की है कि मामले में जांच करवाकर नोटिस की सुनवाई कर रहे अधिकारी को जिला प्रशासन आदेशित करे, कि मतदाताओं की विलोपन सूची की डिटेल मान्य कर ली जाए जिससे उनके नोटिस निरस्त किए जा सकें।
फर्रूखाबाद l अग्निशमन कार्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
फर्रुखाबाद l भारत युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ब्लाक कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन स्कूल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल,खो-खो,लंबी कूद, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधायिका सुरभि गंगवार भी उपस्थिति रही।उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है।युवा हमारे राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक युवा को अन्य कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के दिए गए विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए जिससे उसके अंदर की छिपी हुई प्रतिभाग को बाहर निकाला जा सके। खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। प्रत्येक युवा को अपने जीवन में समाज से जुड़कर कार्य करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवा रचनात्मक कार्यों से जुड़ते हैं। सी पी विद्या निकेतन के इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में अनिकेत व साउथ खान उपस्थित रहे। स्वयंसेवक विकास कुमार, अश्मित, गोविंद, रवि शाक्य,आदित्य राठौर आदि युवाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ।
2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k