खेत बेचने से मना करने पर पत्नी का हत्यारा पति 24 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर
*फावड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या

गोंडा।जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के भयक पुरवा गांव में शुक्रवार को हुए रीता यादव (36) हत्याकांड का 24 घंटे बाद भी खरगूपुर थाने की पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।इस मामले में आरोपी पति बाबूलाल यादव 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस के अनुसार, बाबूलाल यादव पत्नी रीता के ऊपर शराब के लिए खेत बेचने का दबाव बना रहा था और जब रीता ने खाना बनाते समय खेत बेचने से मना किया और उसे वहाँ से जाने के लिए कहा तो बाबूलाल नाराज हो गया।उसने पास रखा फावड़ा उठाकर रीता के सिर पर वार कर दिया।आरोपी ने रीता के सिर को ईंट से भी कुचल दिया था।मृतका रीता यादव का बड़ा बेटा अंकित यादव अपने पिता की शराब की लत से परेशान था।उसने कर्ज लेकर ई रिक्शा खरीदा था और उसी से परिवार का गुजारा कर रहा था।अंकित अपनी छोटी बहन मोहिनी यादव को भी पढ़ा रहा था ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।खरगूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गयी हैं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।मृतका रीता यादव के पिता सेवक राम की तहरीर पर दामाद बाबूलाल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।गांव में पुलिस बल तैनात है और परिजनों को सहयोग दिया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर पर वार करके हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।पति और पत्नी दोनों में पहले भी विवाद होता रहता था लेकिन रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के चलते विवाद खत्म हो जाता था।कल घर पर कोई नहीं था इसलिए पति ने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया है,शराबी पति नियमित शराब पीने का आदी था।
शंकराचार्य जी केशव मौर्य का आग्रह स्वीकार कर,संगम में स्नान करें- जगदंबिका पाल


गोंडा।परमपूज्य शंकराचार्य  हम सबके हैं और उनका सम्मान है।यह बात एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे जेपीसी अध्यक्ष व डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल कहा। पाल ने शंकराचार्य से जुड़े विवाद यह बात कही।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जो प्रयागराज से हैं ने सादर आग्रह किया है कि माघ मेले में वे  स्नान करें और मिलें।स्वाभाविक है कि उन्हें यह आग्रह स्वीकार करना चाहिए।

भाजपा सांसद  पाल यहां यहां भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के घर आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति बदले रवैये पर भाजपा सांसद ने कहा कि हाल ही में दावोस के आर्थिक सम्मेलन में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा  की थी।उन्होंने कहा था ,नरेन्द्र मोदी एक बहुत ही उज्जवल और उभरते हुए नेता हैं,और वह मेरे बहुत अच्छे और करीबी दोस्त हैं।आने वाले समय में हमें एक बहुत अच्छी डील मिलेगी।यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनकी धारणा को दर्शाता है।जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि आज नरेन्द्र मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं,बल्कि दुनिया में हो रही घटनाओं में लोग उनकी तरफ देख रहे हैं,चाहे यूक्रेन रूस विवाद हो या हमास गाजा इजराइल संघर्ष।उन्होंने जोर दिया कि भारत नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक संप्रभु राष्ट्र बन चुका है।जेपीसी अध्यक्ष  पाल ने कहा कि आज हम अपनी शर्तों पर रूस से कच्चा तेल खरीद रहे हैं।

अगर अमेरिका ले रहा है तो हम भी लेंगे।इसलिए स्वाभाविक है कि हम अपने हितों से आज नरेंद्र मोदी भारत के हितों से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं।लेकिन आज दुनिया के आर्डर में आपने खुद देखा है कि अमेरिका खुद स्वीकार करता है कि भारत हमारे लिए महत्तपूर्ण है और प्रधानमंत्री मोदी उससे भी ज्यादा महत्तवपूर्ण हैं और चाहे पुतिन हों या चाहे दुनिया के और भी राष्ट्राध्यक्ष हों।जगदंबिका पाल ने यूजीसी को लेकर सवर्ण समाज द्वारा किये जा रहे विरोध और नाराजगी पर कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है।आप देखिये कि जिस तरह से आज भारत की दुनिया में इकोनॉमी बढ़ रही है।

आखिर कोन है मतलब इंडिया इज बिकमिंग वन आफ द फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी ऐट द रेट आफ 8.2 प्रतिशत तो इट शोज दैट द अमाउंट आफ पेस आफ डेवलपमेंट इन आवर कंट्री अंडर द लीडरशिप आफ नरेंद्र मोदी सर्टेनली अच्छा है।
पति ने कुदाल से पत्नी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या,आरोपी फरार
*घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक और गुस्से का माहौल

गोंडा। जिले के थाना खरगूपुर क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचने से मना करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र के भोला जोत मजरा भयक पुरवा की है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे 35 वर्षीय रीता देवी, पत्नी बाबूलाल यादव, अपने घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान उसका पति बाबूलाल यादव बाहर से आया और पत्नी के नाम दर्ज जमीन को बेचने का दबाव बनाने लगा। रीता देवी के विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान नशे में धुत बाबूलाल यादव ने पत्नी को जबरन घर से बाहर खींच लिया और पास में रखी कुदाल से उसके सिर पर लगातार वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। मृतका की बहन मीना देवी ने बताया कि बाबूलाल यादव लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की लत के चलते जमीन बेचने को लेकर आए दिन विवाद करता रहता था। इसी कारण मृतका के पिता राम सेवक यादव ने करीब साढ़े पांच बीघा जमीन रीता देवी के नाम बैनामा कर दी थी। इसके बावजूद आरोपी ने दबाव बनाकर पहले ही एक बीघा जमीन बिकवा दी थी और शेष जमीन बेचने के लिए लगातार पत्नी पर दबाव बना रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आसपास के गन्ने के खेतों में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के पिता राम सेवक यादव की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों अंकित (17) और मोहिनी (9)—को छोड़ गई है। मां की निर्मम हत्या से दोनों बच्चों के सिर से हमेशा के लिए ममता का साया उठ गया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक और गुस्से का माहौल व्याप्त है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोंडा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के परसपुर विकासखंड अंतर्गत आंटा गांव निवासी तथा पूरे जनपद में पप्पू मड़हा के नाम से चर्चित धर्मेंद्र प्रताप सिंह (54 वर्ष) का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन से परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह सरल स्वभाव, मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। वे कर्नलगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके थे तथा परसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी थीं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के कारण वे क्षेत्र में व्यापक रूप से लोकप्रिय थे।

उनके निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनपदवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की, साथ ही शोकाकुल परिवार को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का जाना क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
परमात्मा के मिलन का सरल मार्ग है भक्ति : नीरज शास्त्री
- बेलसर नगर पंचायत में श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस
-बेलसर। नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर चल रही  सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस भागवत कथा में भक्ति के महात्मय का वर्णन किया गया।
अयोध्या के युवा कथा मनीषी  नीरज दास शास्त्री ने कहा कि परमात्मा के मिलन का सबसे सरल मार्ग भक्ति है। मानव का शरीर परमात्मा की असीम अनुकम्पा से मिलता है। हमें जीवन के एक एक पल का सद्पयोग करते हुए प्रभु का भजन करना चाहिए। जीवन का बहुमूल्य समय विषय भोग में व्यर्थ गंवाने से अंत में केवल पछतावा ही हाथ आता है।श्रद्धालुओं को भक्ति की ज्ञान गंगा में अभिसिंचित करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भक्त प्रह्लाद व ध्रुव जैसे भक्तों ने वाल्यावस्था में ही प्रभु का शरण ग्रहण किया तो प्रभु श्री राम से मिलन के लिए शबरी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया।कथा में   शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह  संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारीगण मौजूद रहे।
पति ने कुदाल से पत्नी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या,आरोपी फरार
*घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में शोक और गुस्से का माहौल

गोंडा। जिले के थाना खरगूपुर क्षेत्र के एक गांव में जमीन बेचने से मना करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र के भोला जोत मजरा भयक पुरवा की है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे 35 वर्षीय रीता देवी, पत्नी बाबूलाल यादव, अपने घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान उसका पति बाबूलाल यादव बाहर से आया और पत्नी के नाम दर्ज जमीन को बेचने का दबाव बनाने लगा। रीता देवी के विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

आरोप है कि विवाद के दौरान नशे में धुत बाबूलाल यादव ने पत्नी को जबरन घर से बाहर खींच लिया और पास में रखी कुदाल से उसके सिर पर लगातार वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते रीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। मृतका की बहन मीना देवी ने बताया कि बाबूलाल यादव लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की लत के चलते जमीन बेचने को लेकर आए दिन विवाद करता रहता था। इसी कारण मृतका के पिता राम सेवक यादव ने करीब साढ़े पांच बीघा जमीन रीता देवी के नाम बैनामा कर दी थी। इसके बावजूद आरोपी ने दबाव बनाकर पहले ही एक बीघा जमीन बिकवा दी थी और शेष जमीन बेचने के लिए लगातार पत्नी पर दबाव बना रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय और प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

पुलिस ने आसपास के गन्ने के खेतों में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतका के पिता राम सेवक यादव की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतका अपने पीछे दो बच्चों अंकित (17) और मोहिनी (9)—को छोड़ गई है। मां की निर्मम हत्या से दोनों बच्चों के सिर से हमेशा के लिए ममता का साया उठ गया। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक और गुस्से का माहौल व्याप्त है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

गोंडा। करनैलगंज तहसील क्षेत्र के परसपुर विकासखंड अंतर्गत आंटा गांव निवासी तथा पूरे जनपद में पप्पू मड़हा के नाम से चर्चित धर्मेंद्र प्रताप सिंह (54 वर्ष) का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके असामयिक निधन से परिवार, समर्थकों और शुभचिंतकों में गहरा शोक व्याप्त है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह सरल स्वभाव, मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। वे कर्नलगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके थे तथा परसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी थीं। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के कारण वे क्षेत्र में व्यापक रूप से लोकप्रिय थे।

उनके निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनपदवासियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की, साथ ही शोकाकुल परिवार को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। धर्मेंद्र प्रताप सिंह (पप्पू मड़हा) का जाना क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
दिव्यागजनों को बांटे सहायक उपकरण
श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट गोंडा व कल्याणम करोति संस्था लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

गोंडा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर श्री हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लीनिक गोंडा तथा कल्याणम करोति संस्था, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम आयोजित कर करीब 250 दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, सामान्य ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल कमलेश चंद्र वाजपेई ने दीप प्राज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल पटेल ने किया। फुलवारी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।   अपर आयुक्त प्रशासन श्री वाजपेई  ने कहा कि नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिन  पर कल्याणम करोति लखनऊ और श्री हरि नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट  गोंडा के द्वारा महिला दिव्यांगों को सिलाई मशीन देना यह बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य होने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर मौजूद समाजसेवियों एवं पत्रकारों का उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीपी जायसवाल एवं एआरओ रविंद्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में कल्याणम करोति संस्था के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा, राजेश अग्रवाल, डीएन मिश्रा, यूडी पाठक, हरीश मलिक, रामकृपाल शर्मा, संजय शुक्ला, अजय मिश्रा, अनुराग एवं श्री हरि नारायण मिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के संजय जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, अमन, रजत, हर्ष, प्रो. ओकार पाठक, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा, ज्योति शुक्ला का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर एडवोकेट केएल भरद्वाज, शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महाराज श्रीवास्तव, जसपाल सिंह सलूजा, केबी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, प्रो. जितेंद्र सिंह, बबलू पाठक,  नीलम श्रीवास्तव, डॉ. महमूद आलम आदि उपस्थित रहे।
किसानों को भेजी गयी बकाया 5.47 करोड़ की धनराशि

बजाज चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का किया सम्पूर्ण भुगतान

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुंदरखी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024–25 के बकाया गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। शुक्रवार 23 जनवरी को शेष रुपये 5.47 करोड़ की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में प्रेषित की गई, जिससे किसानों में खुशी की लहर है।

यह जानकारी देते हुए चीनी मिल के इकाई प्रमुख पी. एन. सिंह ने बताया कि बजाज मिल किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसानों का एक-एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करना मिल प्रबंधन की प्राथमिकता रही है, ताकि किसानों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि पेराई सत्र 2025-26 का भी गन्ना मूल्य भुगतान भी शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा।

इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना बजाज चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। इससे किसानों को न केवल उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि भुगतान भी सुरक्षित और समय पर प्राप्त होगा।आगामी बसंत कालीन गन्ना बुआई को लेकर मिल प्रबंधन ने किसानों को उन्नतिशील प्रजातियों की बुआई करने का सुझाव दिया है। साथ ही किसानों से बुआई हेतु बीज अभी से सुरक्षित करने को कहा गया है।

इकाई प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों को गन्ना बीज की आवश्यकता होगी, उन्हें चीनी मिल की ओर से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। समय से सम्पूर्ण भुगतान किए जाने पर क्षेत्रीय गन्ना किसानों ने बजाज मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी किसानों के हित में इसी तरह सकारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की मांग के मद्देनजर अधिवक्ताओं का अनशन शुरु
बृहस्पतिवार 23 जनवरी को प्रकाशित होगी बार एसोसिएशन की मतदाता सूची

गोंडा।जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव क़ वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा टाले जाने के विरोध में बार एसोसिएशन के मुख्य द्वार पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है।बताते चलें कि बार एसोसिएशन के वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को टाले जाने तथा कार्यकाल बढ़ाए जाने से अधिकांश अधिवक्ता कई दिनों से नाराज चल रहे थे परन्तु उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव के दृष्टिगत अधिवक्ता शांत थे परन्तु बुधवार शाम जैसे ही बार काउंसिल चुनाव के लिए जिले में मतदान समाप्त हुआ उसके तत्काल बाद जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मांग ने एक बार पुनः जोर पकड़ लिया।जिसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह अधिवक्ताओं ने चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन को पत्र सौंपा और उसके बाद आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया।

अधिवक्ताओं द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किये जाने के बाद जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक बार एसोसिएशन में आयोजित की गई और आगामी बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के प्रकाशन की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 27 जनवरी तक अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें,जिसके बाद 28 जनवरी को मतदाता सूची एल्डर कमेटी को सौंपकर आगामी चुनाव की तिथि निर्धारित किया जा सके।जिसके बाद आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।