सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार
कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्
सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार
कादीपुर, सुल्तानपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित विद्या बसंत पंचमी एवं विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम श्रद्धा, आस्था एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यारंभ संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के शैक्षिक जीवन की शुभ शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
इस पावन अवसर पर जिला प्रचारक श्रीमान बृजेश जी नगर प्रचारक श्रीमान मैहर कुँवर जी विद्यालय के अध्यक्ष श्री केशव प्रसाद मिश्र जी प्रबंधक श्री गजेंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष श्री संदीप अग्रहरि जी के साथ माननीय सह विभाग संघचालक डॉक्टर हृदय राम जी, विनोद जी , आशीष जी, ललित जी ,मयंक जी, नीलेश जी ,विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमान संतोष जी , जिला उपाध्यक्ष हिंदू वाहिनी संघ राहुल सिंह जी, हेमंत शर्मा जी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आनंद जयसवाल जी एवं कादीपुर विधायक श्री राजेश गौतम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ उनके साथ विद्यालय के भैया-बहनों के अभिभावक, गणमान्य अतिथिगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक उपाध्याय जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की मातृ भारती की बहनों — निशा जी, प्रीति मिश्रा जी, पर्मिला जी, अनामिका जी, श्वेता जी तथा आरती जायसवाल जी सहित अन्य बहिनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में निशा जी ने सहभागिता निभाई।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, संस्कार एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की आराधना कर विद्या, बुद्धि और संस्कारों की कामना की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
1 hour and 43 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1