वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1