वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया
Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
एक मॉडल चाहिए मे हीरो की भूमिका निभाने वाले जिम्मी खान द्वारा नगर के नवाब महमूद एकेडमी मे सम्मान समारेाह का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टाग्राम, फेसबुक और यूटयूब पर तरह तरह के कन्टेंट बनाने वाले युवाओं तथा मीडिया कर्मियों एवं सामाजिक लोगों के सम्मान मे सम्भल गौरव अवार्ड वितरण कर सम्मानित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वकील अहमद रहे। कार्यक्रम मे सभी को सम्भल गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम मे गीत संगीत का कार्यक्रम भी देखने को मिला जिसमे गीतकारों ने अपने सुन्दर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर वकील अहमद, कॉरियोग्राफर अयूब खान, संजना, रूखसाना, नसरीन, प्रिया, सालिम सम्भली, आरिफ खान, इंतेजार हुसैन, सल्लू हबीबी, सपना, ऐनुल हक, फिरोज़, सींगर फहीम, आलम खान, मो0 अहमद, नौशाद बिजनौरी, एक्सआर सल्लू, अब्दुल्ला, मौ0 जै़द, समीर टाईगर, जस्सू, सैयद शाईक, मौहम्मद हसीन, मीर शाह हुसैन, मुशय्यद हुसैन आदि मौजूद रहे।![]()

Sambhal एक मॉडल चाहिए सॉन्ग के साथ डायरेक्टशन की भूमिका मे रहने वाले वसीम राज और टीम के तमाम लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Sambhal महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा जी के आह्वान पर. महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी साफिया जुबेर जी ने संभल मैं आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महिला संगठन के साथ मीटिंग की
संभल। संभल हिंसा मामले में चंदौसी की सीजेएम कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह आदेश घायल युवक आलम के पिता यामीन की याचिका पर आया. आरोप है कि आलम को गोली मारी गई थी हालांकि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि एफआईआर फिलहाल दर्ज नहीं होगी और आदेश के खिलाफ अपील की जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रियंका गांधी के जन्मदिन का केक एक नन्ही बच्ची वरदा फात्मा ने काटा, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
सम्भल जनपद के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा में हुए बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा और कड़ा कदम उठाया है। इस हत्याकांड में नामजद पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उसके पिता महेश यादव समेत कुल नौ हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है।
संभल: संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तार की मांग को लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र एवं ईमेल भेजकर रेल बजट में विस्तार मंजूर करने की अपील की।
2 hours and 23 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1