जिले भर के मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण करने के बाद बूथ लेवल अधिकारियों को दिए उपस्थित रहने के निर्देश
फर्रुखाबाद lजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, उनके पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं व सभी ERO, AERO, बीएलओ सुपरवाइजर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है तथा भ्रमण कर कार्यक्रम की निगरानी की जा रही है। विशेष अभियान के अंतर्गत आज जनपद में बूथ लेवल अधिकारी सायं 4 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद है। उनके पास बूथ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और नाम कटे हुए वोटरों की सूची उपलब्ध है। मतदाताओं के लिए पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भी उपलब्ध है। मतदाता अपने बूथ पर पहुंच कर अपनी वोटर लिस्ट में नाम और विवरण की जांच कर रहे  हैं। यदि नाम नहीं है, तो मतदाता फॉर्म 6 भर रहे हैं और यदि नाम है लेकिन विवरण गलत है, तो मतदाता फॉर्म 8 भर कर बूथ लेवल अधिकारी को दे रहे हैं।
मेला रामनगरिया मेंआपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन/गंगा प्रदूषण निवारण एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सुधीर बालियान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपातकाल लोकतंत्र सेनानी समिति के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने की।
गोष्ठी के प्रारंभ में दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धाजलि अर्पित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सुधीर बालियान ने कहा कि लोकतंत्रिक अधिकारों की अहमियत लोकतंत्र सेनानियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को अनेकों प्रकार की अमानवीय यातनाए देकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, किन्तु लोकतंत्र सेनानियों ने तानाशाह को उखाड़ के ही दम लिया। सत्ता के दमन के आगे न झुकने वाले लोकतंत्र सेनानी आज कि पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम संयोजक ब्रज किशोर मिश्र एडवोकेट ने कहा कि 25 जून 1975 को आजाद भारत एक बार फिर आंतरिक गुलामी की बेडियों में जकड़ गया था। उन्होंने कहा तानाशाही सरकार ने "न अपील, न वकील, न दलील के सिद्धांत पर आपातकाल का विरोध करने वाले समस्त राजनेताओ, विद्याथियो को जेल की काल कोठरियों में डाल दिया किन्तु 7 तालों के भीतर कुम्भकरणी नींद सोयी सरकार को उखाड़ फेकने की कसम खा चुके लोकतंत्र रक्षक "हटे नहीं, डिगे नहीं, डटे रहे"। गंगा में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों द्वारा छोड़े जाने वाला औद्योगिक कचरा प्रदूषण के मुख्य कारण है जिन पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंभीर प्रदूषण फैलाने वाले जिन उद्योगों की पहचान की है उनपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यह सिद्ध कर दिया कि संविधान केवल कागज नहीं बल्कि जनता कि चेतना है और ऐसे कार्यक्रमों से लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने माँ गंगा के जल कि शुद्धता को लेकर कहा कि भारत में अनादिकाल से ही गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष दायिनी रही है, माँ गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और अस्मिता की प्रतीक रही हैं। माँ गंगा की स्वच्छता को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातर कड़े कदम उठा रही है फलस्वरूप गंगा जल की शुद्धता में दिनोदिन सुधार हो रहा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय शारीरिक प्रमुख सर्वेश जी ने कहा कि अहिंसक आन्दोलन कर जेल जाने वाले लोगों को रात-रात भर बर्फ की सिल्लियों से बाँध कर लिटाना, नाखूनों में कील ठोकना, पंखो से उल्टा लटकाने जैसी ना जाने कितनी ही अमानवीय यातनाए लोकनायक जयप्रकाश तथा अन्य अनेको लोकतंत्र समर्थक राजनैतिक बंदियों को आपातकालीन अवधि में दी गई।
कार्यक्रम को आर एस एस के विभाग प्रचारक राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के दौरान जेल कि सलाखों के पीछे भी लोकतंत्र कि लौ को बुझने नहीं दिया। नई पीढ़ी के लिए यह जानना जरुरी है कि आज जो स्वतंत्रताएं सहज लगती है वे संघर्ष और बलिदान से मिली है और यदि हम सजग नहीं रहे तो लोकतंत्र पुनः खतरे में पड़ सकता है।
गंगा प्रदूषण निवारण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि गंगा जी की अविरल और निर्मल सतत् धारा के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए माँ गंगा की स्वच्छता सबका सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी राम सनेही कनौजिया (जिलाध्यक्ष कन्नौज), मधु राठौर (जिलाउपाध्यक्ष कन्नौज), राम लखन मिश्रा, राजेंद्र त्रिपाठी, चंद्रशेखर कटियार, वीरेंद्र कटियार, अरुण कटियार, राम सिंह बाथम, विजय वर्मा, आशा दुबे, दुरुपा बाथम, मकबूल बेग, सतीश शुक्ला, मनोरमा मिश्रा, लाल मोहम्मद, रवि मिश्रा, राहुल मिश्रा, रजनीश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया।
कथित पत्रकार की निशानदेही पर छात्र-छात्राओं में वितरित होने वाले चोरी गए 131 मोबाइल फोन बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
फर्रुखाबाद। पुलिस ने सरकारी योजना के लिए छात्र छात्राओं को वितरण के लिए आए 131 चोरी के मोबाइल फोन सहित कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह जनपद औरैया थाना बिधूना के ग्राम ऐली का रहने वाला है। फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी रणविजय सिंह ने कथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के 131 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह  स्मार्ट मोबाइल फोन स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत छात्रों के वितरण के लिए आए थे। कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ गोडाउन से 802 स्मार्टफोन व 5 टैबलेट गायब होने के सम्बन्ध में वर्तमान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर क्लेक्ट्रेट आशीष वर्मा 13 जनवरी को पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्रीन-1 रोहता जनपद आगरा के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट में स्वान नेटवर्किंग का कार्य करता था। इसका सम्पर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हो गया था। जांच के दौरान 18 जनवरी को अभियुक्त वीर प्रताप सिंह (तथाकथित पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लावा कंपनी के गहरे नीले रंग के 131 मोबाइल (स्मार्ट फोन) बरामद करने के बाद कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौहान ने गोदाम से मोबाइल चुराकर बेचने के लिए वीर प्रताप सिंह को दिए थे। वीर प्रताप सिंह ने अनेकों मोबाइल फोन बेच दिए हैं।
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते


फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।

आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी  द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से  विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।

मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।
सीता हरण की कथा को सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

फर्रुखाबाद।गायत्री प्रज्ञा पीठ मेरापुर में चल रही सुधाकर मिश्र और सुशील मिश्र के तत्वाधान में चल रही नौ दिवसीय श्री रामकथा में अंतर्राष्ट्रीय कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी ने बताया रामचंद्रजी के बनवास काल के समय लंका नरेश रावण रामचंद्रजी की पत्नी सीता का अपहरण कर लंका ले जाता है। भगवान श्री राम अपनी पत्नी सीता को रावण के बंधन से मुक्त कराने हेतु भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान एवं वानरों की सेना के साथ मिलकर रावण वध किया।

आचार्य ने  आगे का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि रावण ने मेघनाद को युद्ध भूमि में भेजा। मेघनाथ के शक्तिबाण से लक्ष्मण बेहोश हो गए। उनका उपचार करने के लिए हनुमान विभीषण के कहने पर सुषेण वैद्य को भवन सहित उठा लाए। उन्होंने सूर्योदय से पहले हनुमान से संजीवनी लाने को कहा। इस पर हनुमान पूरा का पूरा पहाड़ ही उठा लाए।

संजीवनी के उपचार से लक्ष्मण को होश आया। इसके बाद उन्होंने मेघनाद का वध कर दिया। आखिर में स्वयं रावण युद्ध भूमि में आया। राम का प्रताप देख वह आकाशमार्ग में पहुंच गया जहां पहुंचकर प्रभु श्री राम ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर उसकी नाभि का अमृत सोख लिया और उसका वध कर दिया। रावण वध का प्रसंग सुनते ही भक्तजन भाव-विभोर हो उठे और पूरा आयोजन स्थल प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।

लंका विजय के बाद जब प्रभु श्रीराम 14 वर्षों का वनवास पूरा कर अयोध्या लौट रहे थे, तब उनके भाई भरत अपने प्राण त्यागने जा रहे थे। तब भगवान राम ने हनुमान जी को भेजकर उनके प्राणों की रक्षा की।

इस दौरान आयोजक सुधाकर मिश्र, सुशील मिश्र और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धांलुओं के साथ साथ पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ रविंद्र शुक्ल, अंजनी कुमार सिंह जिला अधिकारी मैनपुरी, अनुपम राहुल राजपूत चेयरमैन संकिसा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम डैशबोर्ड में जनपद का 18 वा स्थान,विद्युत विभाग सहित एक दर्जन विभागों की रैंक खराब, मुख्य विकास अधिकारी ने दी सभी को चेतावनी

फर्रूखाबाद l सी0एम0 डैऊशबोर्ड के विकास कार्यो की नवंबर माह की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ कीअध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में  आयोजित किया गया जिसमे विकास कार्यों में जनपद ने 18वां स्थान प्राप्त किया है।

बैठक  में 29 विभागों की 77 योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा में सबसे खराब डी0 श्रेणी में  उद्योग विभाग की ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  में आई,समाज कल्याण विभाग  की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 24 रैंक आई,सामान्य वर्ग दशमोत्तर  छात्रवृत्ति योजना में 38रैंक आई,अनुसूचित जाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 59 रैंक आई,  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 40 रैंक आई,पूर्व दशम छात्रवृतियोजना में 63 रैंक आई, जल निगम ग्रामीण विभाग का कार्यक्रम जल जीवन मिशन की रैंक 60 प्राप्त हुई है ।

ग्राम्य विकास विभाग का कार्यक्रम डे एन आर एल एम आरएफ सी आई एफ में रैंक में सुधार हुआ और 12 रैंक आई है,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का कार्यक्रम दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ती योजना में 35,पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में 48  रैंक प्राप्त हुई है, उद्योग विभाग  ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना में 67 रैंक आई,  चिकित्सा विभाग का कार्यक्रम एम्बुलेंस 102 में 23 एवं एम्बुलेंस 108 में 12 रैंक आई है,विद्युत विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों में 75 रैंक व विद्युत आपूर्ति ग्रामीण में 52 रैंक आई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये।इस मौके पर पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बहन को परीक्षा दिलाने आए भाई के साथ मारपीट,गाड़ी में टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद
*बचाने आए सिपाही के साथ भी हुई मारपीट

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज चौराहे पर दो गाड़ियों के टक्कर के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।बताते चलें कि बलरामपुर निवासी विवेक अपनी बहन नुपुर को परीक्षा दिलाने गोंडा आया था कि स्थानीय जनपद निवासी एक अज्ञात व्यक्ति ने विवेक की गाड़ी में टक्कर मार दिया था।गाड़ी में टक्कर लगने के बाद जब विवेक ने विरोध किया तो अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए विवेक व उसकी बहन नुपुर के साथ मारपीट किया।इस विवाद के दौरान बीच बचाव करने आये मिर्जापुर में तैनात एक सिपाही के साथ भी लोगों ने मारपीट किया।सिपाही को थप्पड़ मारते और विवेक व नुपुर के साथ विवाद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।नुपुर शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक 2025 की परीक्षा देकर लौट रही थी कि तभी यह घटना हुई।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ कर दिया है।नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तक नगर कोतवाली में कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने बीच बचाव का भी प्रयास किया था।
समाधान दिवस की शिकायतों को अधिकारी त्वरित निस्तारण करें डीएम
फर्रूखाबाद l तहसील  कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता और कायमगंज विधायक डॉक्टर सुरभि गंगवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया l जिला अधिकारी ने तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 18, पुलिस विभाग की 11,विद्युत विभाग की 23, विकास विभाग की 14,आपूर्ति विभाग की 04,नगर पालिका/नगर पंचायत की 05 व अन्य विभागों की 12 कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 09 का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।
साथ ही विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 40 गरीब व निराश्रित लोगों को कंबल वितरण किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ा,की कार्रवाई
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन/ परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतू चेकिंग अभियान  के दौरान थाना शमसाबाद क्षेत्र के अंतर्गत 2 ट्रेवटर मय पिली बालू /बालू एवं थाना कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रेवटर मय बालू के अवैध परिवहन मे खनन अधिकारी द्वारा वाहनों को सम्बधित थाना की अभिरक्षा मे दिया गया है। इस कार्यवाही से विभाग को लगभग 78000 रुपए जुर्माने के रूप मे प्राप्त हुआ l
पर्यावरण को स्वच्छ पर हुई प्रतियोगिता, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित दिलाई गई  शपथ
फर्रुखाबाद l विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तत्वाधान में और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिला विज्ञान क्लब फ़र्रुख़ाबाद द्वारा आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज में आज विज्ञान लोकप्रियकरण एवं विज्ञान जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य आर.पी.डिग्री कॉलेज कमाल गंज डॉ. सूरजभान सागर द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक दीपिका राजपूत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना के अंतर्गत बताया कि विज्ञान लोकप्रिय करण एवं विज्ञान जन जागरूकता हेतु ब्लॉक कमाल गंज के 4 विद्यालय आर.पी.इंटर कॉलेज कमालगंज श्री फ़िरोज़ गांधी जनता इंटर कॉलेज ,आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानूखेड़ा डी.पी.एस.इंटर कॉलेज मूसाखिरिया के छात्र छात्राओं ने स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन विषय पर व्याख्यान मॉडल पोस्टर तथा निबंध लेखन आदि गतिविधियों में प्रतिभाग किया।आरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया ।जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।पर्यावरण विशेषज्ञ गुंजा जैन ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि पवित्र पावनी गंगा तट को स्वच्छ रखना है तथा प्लास्टिक थैले के स्थान पर कपड़े के थैले का प्रयोग करने का संकल्प करना है।विशेषज्ञ के रूप में जीव विज्ञान प्रवक्ता हरेंद्र प्रताप सिंह ने संतुलित आहार और योग द्वारा जीवन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।प्रधानाचार्य कैप्टन बलविंदर सिंह ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।व्याख्यान गतिविधि में नैन्सी श्री फ़िरोज़ गांधी जनता इंटर कॉलेज,मॉडल में जावित्री तथा निबंध में नंदनी आरपी इंटर कॉलेज,पोस्टर में जैनब डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।तथा सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश वर्मा आशुतोष पांडे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया कार्यक्रम की व्यवस्था में रामबीर सिंह अमिताभ सिंह राजेश कुमार पाण्डेय राधा यादव रणजीत सिंह सुनील कुमार दिव्या शर्मा राजेश कुमार शिवराम बर्मा पी डी अमित कुमार राजकुमार यादव देवेश कुमार सनी बाथम ने सहयोग किया।