केवट प्रसंग की कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर, कथा सुनने उमड रही भक्तों की भीड़
फर्रुखाबाद l गायत्री प्रज्ञा पीठ मेरापुर में चल रहीं नौ दिवसीय श्री राम कथा में विश्व विख्यात कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने आज अति अद्भुत भाव विभोर कर देने वाली केवट प्रसंग की कथा सुनाई। केवट प्रसंग रामायण के अयोध्याकाण्ड का एक महत्वपूर्ण प्रसंग है, जिसमें वनवास जाते समय राम, सीता और लक्ष्मण को गंगा पार कराने के लिए केवट अपनी नाव देता है, लेकिन पहले उनके चरणों को धोना चाहता है, क्योंकि उसके पैरों के स्पर्श से पत्थर भी नारी बन गया था, जिससे उसकी नाव के भी बदल जाने का डर था। आचार्य मनोज अवस्थी ने केवट की राम जी के प्रति भक्ति, विनम्रता और सेवाभाव को दर्शाती इस कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाया। जहाँ केवट राम के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दिखाता है।
भारी संख्या में उपस्थित महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने खड़े होकर प्रभु की आरती उतारी। राम वनवास के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पिता के वचनों की रक्षा के लिए क्षण भर में राजसी सुखों का त्याग कर दिया। उन्होंने कहा, प्रभु श्रीराम का वनवास मात्र एक घटना नहीं, बल्कि धर्म और कर्तव्य के पालन का सर्वोच्च आदर्श है। कथा पांडाल में भारी संख्या में उपस्थित महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने खड़े होकर प्रभु की आरती उतारी। राम वनवास के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पिता के वचनों की रक्षा के लिए क्षण भर में राजसी सुखों का त्याग कर दिया। उन्होंने कहा, प्रभु श्रीराम का वनवास मात्र एक घटना नहीं, बल्कि धर्म और कर्तव्य के पालन का सर्वोच्च आदर्श है। गंगा किनारे राम और केवट के बीच हुए संवाद की व्याख्या करते हुए महाराज ने बताया कि केवट ने अपनी चतुराई और निश्छल भक्ति से भगवान को प्रेम के बंधन में बांध लिया। केवट का यह हठ कि बिना चरण धोए पार नहीं उतारूंगा।
यह सिद्ध करता है कि भगवान धन-दौलत के नहीं बल्कि केवल सच्चे प्रेम और भाव के भूखे हैं। कथा के दौरान जब महाराज ने अपनी मधुर आवाज में केवट प्रसंग के भजन सुनाए, तो पूरा परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर सुशील शाक्य विधायक अमृतपुर,राहुल चतुर्वेदी पूर्व जिला अध्य्क्ष बीजेपी, राघवेंद्र चौहान, सुरेश मिश्र, एस एन मिश्र पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय प्रताप सिसौदिया अध्यक्ष नगर पंचायत कुसमुरा, ब्रजेश दुबे मोहम्मदाबाद रसगुल्ला वाले, सुरेश बाबू यादव, अरुण सिंह आदि लोगों के साथ विशाल जन समूह उपस्थित रहा।
2 hours and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1