भारत मिलाप की कथा सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
![]()
फर्रुखाबाद । माँ गायत्री प्रज्ञा पीठ मेरापुर में पंचम दिवस की राम कथा में आचार्य मनोज अवस्थी जी
महाराज ने राम वनवास के प्रसंग का मार्मिक प्रवचन दिया।
अयोध्या में राम के राजतिलक की तैयारी, कैकेयी के कोप भवन में प्रवेश, राजा दशरथ की मनुहार में तीन वरदान देते हुए श्रीराम को वनवास की आज्ञा देना, सीता, लक्ष्मण सहित राम का वन गमन और चित्रकूट में भरत मिलाप के प्रसंग के माध्यम से रामायणकालीन पारिवारिक, सामाजिक व राजनीतिक मूल्यों को बताया। उन्होंने कहा कि राम के वनगमन व कोप भवन के घटनाक्रम की जानकारी बाहर किसी को नहीं थी। कैकेयी अपनी जिद पर अड़ी थी। राजा दशरथ उन्हें समझा रहे थे। राम के निवास के बाहर भारी भीड़ थी। लक्ष्मण भी वहीं थे। महल में पहुंचकर राम ने पिता को प्रणाम किया। फिर पिता से पूछा क्या मुझसे कोई अपराध हुआ है। कोई कुछ बोलता क्यों नहीं। इस पर कैकयी बोली महाराज दशरथ ने मुझे एक बार दो वरदान दिए थे। मैंने कल रात वही दोनों वर मांगे, जिससे वे पीछे हट रहे हैं। यह शास्त्र सम्मत नहीं है। रघुकुल की नीति के विरुद्ध है। कैकेयी ने बोलना जारी रखा, मैं चाहती हूं कि राज्याभिषेक भरत का हो और तुम चौदह वर्ष वन में रहो।
कैकेयी ने राम, लक्ष्मण और सीता को वलकल वस्त्र दिए। सीता को तपस्विनी के वेश में देखना सबसे अधिक दुखदाई था। महर्षि वशिष्ठ अब तक शांत थे। अब उन्हें क्रोध आ गया। उन्होंने कहा कि वन जाएगी तो सब अयोध्यावासी उसके साथ जाएंगे। एक बार फिर राम ने सबसे अनुमति मांगी।
राम, सीता और लक्ष्मण जंगल जाने से पहले पिता का आशीर्वाद लेने गए। महाराज दशरथ दर्द से कराह रहे थे। तीनों रानियां वहीं थीं। मंत्री आसपास थे। मंत्री रानी कैकेयी को अब भी समझा रहे थे। ज्ञान, दर्शन, नीति-रीति, परंपरा सबका हवाला दिया। कैकेयी अड़ी रहीं। राम ने कहा राज्य का लोभ नहीं है।
आचार्य अवस्थी जी इस प्रसंग को भावों के उच्चाकाश पर पहुंचाते हुए सभी श्रोताओं की आँखे नम कर दी।आचार्य अवस्थी ने कहा कि जैसे ही राम महल से निकले माता कौशल्या को कैकेयी भवन का विवरण दिया और अपना निर्णय सुनाया। राम वन जाएंगे। कौशल्या यह सुनकर सुध खो बैठीं। लक्ष्मण अब तक शांत थे पर क्रोध से भरे हुए। राम ने समझाया और उनसे वन जाने की तैयारी के लिए कहा। कौशल्या का मन था कि राम को रोक लें। वन न जाने दें। राजगद्दी छोड़ दें पर वह अयोध्या में रहें, परन्तु राम ने पिता की आज्ञा को सिरोंधार्य कर वन को प्रस्तान किया।
आज की कथा में अपार जनमानस के साथ प्रमुख रूप से विमल शर्मा आईएएस, विजय बहादुर त्रिपाठी उदय चौहान, कुलदीप चौहान प्रधान कांकन, विवेक प्रधान उधत प्रोफेसर डॉ रामबदन पाण्डेय प्राचार्य एकरसानंद संस्कृत विद्यायालय मैनपुरी, डॉ विजय कुमार शुक्ला प्रवक्ता भाव मयी कथा का श्रवण किया।


फर्रुखाबाद । माँ गायत्री प्रज्ञा पीठ मेरापुर में पंचम दिवस की राम कथा में आचार्य मनोज अवस्थी जी

फर्रुखाबाद। होमगार्ड विभाग में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर दो भाई नौकरी में लगे । छोटा भाई सेवानिवृत हो गया लेकिन बड़े भाई ने फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर अभी होमगार्ड विभाग में नौकरी कर रहा है। होमगार्ड में से सेवन व्रत सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है l होमगार्ड से सेवानिवृत हुए विश्राम सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे भाई जितेंद्र सिंह के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाए । साथ ही सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है।
फर्रुखाबाद । सोमवार को एनकार्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस दौरान आबकारी अधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद के पास के जिलों में अफीम की खेती की जाती है किंतु फर्रुखाबाद में नहीं
सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई
फर्रुखाबाद ।मेला श्री रामनगरिया में जूना अखाड़ा क्षेत्र में जर्मनी निवासी हेलमंड तथा फ्रांस निवासी डार्को विलियम आए और संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया विदेशी नागरिक अखाड़े की व्यवस्थाओं से काफी प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सबसे सुंदर व्यवस्था अखाड़े में है मौजूद संतों ने विदेशियों को मेला के इतिहास के बारे में जानकारी दी जर्मनी निवासी हेलमंड ने बताया कि वह पिछले 55 वर्षों से लगातार भारत आ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में जाने का अवसर मिला है पर आज जो यहां पर आकर शांति और अध्यात्म की अनुभूति हुई है उसका वर्णन करना संभव शब्दों में नहीं है महाराज सत्यगिरी से मिलकर बहुत अच्छा लगा है इनके बारे में पूर्व में हमारे फ्रेंड्स जो आए थे उन्होंने बताया था कि जब भी भारत जाएगा महाराज जी से जरूर मिलिएगा इसलिए ही आज मेला में आकर महाराज जी से भेंट की है महाराज जी का व्यक्तित्व बहुत विशाल है और मेरी कोशिश होगी की हर वर्ष मैं भारत आऊ और महाराज जी के क्षेत्र में निवास करूं फ्रांस निवासी डार्को विलियम ने कहा मेरा दूसरी बार भारत दौरा है और दूसरी बार में ही आकर इस अध्यात्म नगरी में महाराज जी से मिलकर जो अनुभूति हुई है वह अद्भुत है अगले वर्ष जरूर आऊंगा और महाराज जी के साथ कई दिन रहकर अध्यात्म को एवं भारतीय संस्कृति को और पास से जानने का प्रयास करूंगा संत समिति के अध्यक्ष महंत सत्यगिरी ने विदेशी नागरिकों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म और यहां के मेला रामनगरिया के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनको अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया और कहा कि सनातन से अच्छा कोई धर्म नहीं है क्योंकि इसी धर्म में सभी धर्म और संप्रदायों के लिए भी उतना ही मान सम्मान बताया गया है जो हिंदू धर्म के लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, कोमल पांडे श्यामेंद्र दुबे विनीत द्विवेदी अनिल द्विवेदी विनीत चौहान विशाल गंगवार श्यामलपुरी विपिन पुरी झंझट गिरी सुमित गुप्ता सागर गुप्ता सागरपुरी दुष्यंत दीक्षित सहित बहुत संख्या में लोग उपस्थित है l
फर्रुखाबाद l नगर पंचायत संकिसा क्षेत्र में शुक्रवार को श्री राम कथा शुभारंभ से पहले मेरापुर कस्बा में नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश रखकर डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरक रहीं थी। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। श्री राम कथा के मुख्य यजमान प्रखर मिश्रा पत्नी प्राप्ति के साथ सिर पर श्री रामचरितमानस रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया,जो गायत्री माता मंदिर, काली देवी मंदिर, रामशाला मंदिर, शिव मंदिर ,कैलाश मंदिर होती हुई कथा पंडाल गायत्री प्रज्ञा पीठ पर पहुंची। वृंदावन धाम से पधारे आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने कलश की महिमा बताई जिसमें बताया कि कलश धारण वाली आत्माएं पवित्र होती हैं और कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के दुख दूर होते हैं। कलश को पूर्णता और सृजन शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जो जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाता है ।अर्थात कलश शक्तिशाली आध्यात्मिक माध्यम है जो पूरे आयोजन को पवित्र और फलदाई बनाता है । श्री राम कथा के मुख्य आयोजक सुधाकर मिश्रा, किरन मिश्रा, सुशील मिश्रा, पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्र, बृजेश दुबे, अश्विनी मिश्र, बचनेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, धर्मेंद्र रावत ,कृष्णा दुबे आदि उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद l अखिल भारतीय बार परीक्षा वर्ष 2025 में उत्तीर्ण जूनियर अधिवक्ताओं के सम्मान में अधिवक्ता संघ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रेरणा स्रोत संस्था के सचिव राजेश कुमार अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओ में आशुतोष दुबे विवेक अवस्थी अभिषेक अवस्थी अनुपम तिवारी अमरेश अग्निहोत्री किशन अग्निहोत्री मधुबाला सिंह भरत सिंह रवींद्र वर्मा शाहनवाज किशन यादव आजाद सिंह वर्मा यश गुप्ता शिवदेस ठाकुर साहिल मोहित कुमार प्रशांत शुक्ला कन्हैया यादव आशु वर्मा इब्राहिम राहुल कुमार अर्पित सक्सेना मोहम्मद शादाब उत्कर्ष मिश्रा अनुराग शुक्ला दीपक पाठक विवेक यादव मनोज कुमार सिंह गौरव पाल आदेश यादव मधुराम द्विवेदी खुशनूर आलम हिमांशु यादव व सर्वेश कुशवाह आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार त्रिपाठी व अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्रा द्वारा की गई अनूप कुमार तिवारी एडवोकेट संयुक्त सचिव अधिवक्ता संघ फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मौजूद रहे।
2 hours and 3 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0