गणतंत्र दिवस 2026: मोरहाबादी में दिखेगी झारखंड की कला और संस्कृति की झलक, 12 विभागों की झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण।
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर समारोह की रूपरेखा तय की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन सहित जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
![]()
12 विभागों की झांकियां बिखेरेंगी छटा इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 12 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ये झांकियां झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, नीतियों और राज्य की समृद्ध कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों पर आधारित होंगी। प्रमुख रूप से वन विभाग, ग्रामीण विकास, कृषि, सूचना एवं जनसंपर्क और पर्यटन विभाग की झांकियां लोगों को झारखंड की प्रगति और परंपरा से रूबरू कराएंगी।
परेड और सुरक्षा व्यवस्था समारोह में इस बार 15 प्लाटून और 03 बैंड हिस्सा लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक चलेगा, जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल (अंतिम रिहर्सल) आयोजित की जाएगी। सुरक्षा को लेकर एसएसपी रांची को कड़े निर्देश दिए गए हैं, वहीं ट्रैफिक एसपी को मोरहाबादी की ओर आने वाले रास्तों पर सुगम पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बुनियादी सुविधाओं पर जोर उपायुक्त ने भवन प्रमंडल को मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी और बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्बाध बिजली के लिए साउंड प्रूफ जनरेटर, पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर और समारोह स्थल की साफ-सफाई के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चिकित्सा शिविर और एम्बुलेंस की तैनाती के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है।






Jan 10 2026, 18:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k