अंश-अंशिका अपहरण कांड का 8वां दिन: कल रांची की सड़कों पर निकलेगा मशाल जुलूस, 11 जनवरी को HEC क्षेत्र में महाबंद।
रांची: मौसीबाड़ी (मल्लारकोचा) से अपहृत 5 वर्षीय अंश और 4 वर्षीय अंशिका का 8वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। इसके विरोध में और बच्चों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर 'अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति' ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार को समिति के सदस्यों ने धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट (सेक्टर 2) और झोपड़ी मार्केट में नुक्कड़ सभाएं कर स्थानीय दुकानदारों और आम जनता से 11 जनवरी के 'एचईसी बंद' को सफल बनाने का आह्वान किया।
मशाल जुलूस की तैयारी समिति के संयोजक कैलाश यादव ने बताया कि कल, 10 जनवरी को शाम 4:30 बजे मौसीबाड़ी और पुराना विधानसभा से एक विशाल शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह पद मार्च भगवान बिरसा चौक तक जाएगा, जहाँ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष बच्चों की सलामती की प्रार्थना की जाएगी।
प्रशासन को सहयोग और सवाल दोनों कैलाश यादव ने कहा कि "हम बच्चों को खोजने में जुटी पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन जब तक अंश और अंशिका घर नहीं लौटते, हमारे लोकतांत्रिक सवाल जारी रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में पुलिस की सक्रियता बढ़ी है, लेकिन यदि यही गंभीरता पहले दिन दिखाई गई होती तो शायद अब तक सफलता मिल गई होती।
जनता का समर्थन कांग्रेस के धुर्वा मंडल अध्यक्ष सह समिति सदस्य रंजन यादव ने कहा कि परिजनों के टूटते सब्र और जनता के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए समिति ने बंद का कड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने क्षेत्र के सभी व्यापारियों और हाट-बाजार संचालकों से मानवीय संवेदना के आधार पर स्वैच्छिक बंद रखने की अपील की है।










Jan 10 2026, 08:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k