पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी
*लंबित विवेचनाओं/जांच प्रार्थना पत्रों, विभागीय कार्यवाहियों एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश–*
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय गोण्डा में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी/पश्चिमी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई, जिसमें जनपद में कानून-व्यवस्था, विवेचनाओं एवं विभिन्न प्रशासनिक/विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रारम्भिक जांचों एवं नियम 14(1) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासन, डीजी कार्यालय, लोक शिकायत, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, जोन/रेंज एवं विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित जांच प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा इन सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित Zero Fatality District (ZFD) अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु संख्या को शून्य किए जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही, एडीजी जोन स्तर से चिन्हित टॉप-05 अपराधों की स्थिति तथा जमानतदारों के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई।
आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, अपराधियों की निगरानी, निरोधात्मक कार्यवाही, शांति समिति की बैठकों के आयोजन तथा चुनाव के समय लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्या, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान उपस्थित रहे।
Jan 07 2026, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k