पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी
*लंबित विवेचनाओं/जांच प्रार्थना पत्रों, विभागीय कार्यवाहियों एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश–*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय गोण्डा में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों (अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी/पश्चिमी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी) के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई, जिसमें जनपद में कानून-व्यवस्था, विवेचनाओं एवं विभिन्न प्रशासनिक/विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के पास लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रारम्भिक जांचों एवं नियम 14(1) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त शासन, डीजी कार्यालय, लोक शिकायत, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, जोन/रेंज एवं विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित जांच प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई तथा इन सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर प्रभावी एवं संवेदनशील कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित Zero Fatality District (ZFD) अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु संख्या को शून्य किए जाने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही, एडीजी जोन स्तर से चिन्हित टॉप-05 अपराधों की स्थिति तथा जमानतदारों के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई।
आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, अपराधियों की निगरानी, निरोधात्मक कार्यवाही, शांति समिति की बैठकों के आयोजन तथा चुनाव के समय लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री अभिषेक दावाच्या, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान उपस्थित रहे।
कोडीन कफ सीरप मामले में धनंजय सिंह ने जोड़े हाथ,बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों को ढकेला
*सांसद करण भूषण ने धनंजय सिंह के छुए पैर गोंडा।जिले में चल रही राष्ट्रकथा में शामिल होने के लिए गोंडा पहुंचे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोडीन कफ सीरप मामले में सवाल पूछा तो उनके साथ चल रहे बाउंसरों एवं साथियों ने मीडियाकर्मियों को धक्का दे दिया तो वहीं धनंजय सिंह भी हाथ जोड़ते हुए पीछे हट गये।बताते चलें कि धनंजय सिंह कथा में शामिल होने के बाद बाहर निकल रहे थे कि इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया।मीडियाकर्मियों ने पूर्व सांसद से कोडीन कफ सीरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर सवाल पूछना चाहा।इस पर धनंजय सिंह ने समतल जगह पर इंटरव्यू देने की बात कही जिसके बाद पत्रकार करीब 100 मीटर तक उनका पीछा करते रहे।जैसे ही मीडियाकर्मियों ने अखिलेश यादव का नाम लेकर सवाल पूछना शुरू किया तभी धनंजय सिंह के साथ मौजूद बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों को पीछे ढकेल दिया और धनंजय सिंह भी हाथ जोड़ते हुए पीछे हट गये।जिसमें कई पत्रकार घायल होने से बच गये।वहीं इससे पहले धनंजय सिंह ने राष्ट्रकथा में पहुंचकर संत सदगुरु ऋतेश्वर जी महाराज व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लिया तो वहीं कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने धनंजय सिंह के पैर छुए तो उन्होंने उन्हें गले लगाया तथा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जौनपुर के पूर्व सांसद का अभिनंदन किया।इसके बाद धनंजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी के साथ मंच पर बैठकर सदगुरु की कथा का श्रवण किया।आर एस एस के प्रांत प्रचारक के साथ धनंजय सिंह के मंच साझा करने के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं और इसे आने वाले समय की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
*गोण्डा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा करना तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटल क्रॉप सर्वे शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका सीधा लाभ किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, फसल बीमा, मुआवजा एवं सहायता कार्यक्रमों में प्राप्त होता है। इसलिए सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समय से सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल माध्यम से किए जा रहे फसल सर्वे से भूमि उपयोग एवं फसल पैटर्न की सटीक जानकारी उपलब्ध होती है, जिससे नीति निर्धारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आती है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा फील्ड स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सही एवं अद्यतन डेटा अपलोड किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया। मुख्य राजस्व अधिकारी श्री महेश प्रकाश ने राजस्व एवं कृषि विभाग के बीच समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के सफल क्रियान्वयन के लिए टीम वर्क अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत अधिकारी श्री लालजी दुबे तथा उपनिदेशक कृषि श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सर्वे कार्य में आ रही समस्याओं से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा ग्राम स्तर तक सतत समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि समय से शत-प्रतिशत सर्वे पूर्ण कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
कालेज में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जानकारी दी

*गोण्डा । ललिता शास्त्री सभागार, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को सड़क सुरक्षा का पालन करने की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल हमारी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे अन्य लोगों के जीवन की रक्षा भी होती है। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाना तथा यातायात संकेतों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, इसलिए सभी को जिम्मेदार नागरिक की तरह सड़क पर व्यवहार करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से सकारात्मक संदेश समाज में व्यापक रूप से जाता है।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है। एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने यातायात नियमों, वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेजों की अनिवार्यता तथा सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर एलबीएस पीजी कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य ने महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि छात्र-छात्राएं समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, स्वयं सुरक्षित रहने और दूसरों को भी सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली देहात में ग्राम प्रहरियों के साथ सम्मेलन आयोजित

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली देहात परिसर में ग्राम प्रहरियों के साथ एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए कंबल एवं उनके कर्तव्यों के सुचारु निर्वहन हेतु टॉर्च वितरित किए गए। सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ग्राम प्रहरियों से संवाद स्थापित कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को उनके दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने ग्राम प्रहरियों की भूमिका को ग्रामीण स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा भविष्य में भी समन्वय एवं सजगता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी)  मनोज कुमार रावत,  प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात  शमशेर बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बाल–किशोर इकाई के प्रभावी संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद गोण्डा में S.P.E.L. (Student Police Experience Learning) के तृतीय चरण एवं बाल–किशोर इकाई के कार्यक्रमों के प्रभावी, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन को सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस लाइन गोण्डा स्थित मीटिंग हॉल में एक विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) गोण्डा  राधेश्याम राय द्वारा की गई ।
बैठक में जनपद के समस्त थानों से नामित S.P.E.L. नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी, बाल–किशोर इकाई से संबंधित अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान S.P.E.L. के तृतीय चरण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की इंटर्नशिप अवधि को प्रभावी, अनुशासित एवं उद्देश्यपूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाने, उन्हें पुलिस व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, सामाजिक उत्तरदायित्व, नागरिक कर्तव्यों तथा अनुशासन की व्यवहारिक जानकारी प्रदान किए जाने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि S.P.E.L. कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं के साथ संवेदनशील, प्रेरणादायी एवं सकारात्मक व्यवहार रखा जाए, उनके प्रशिक्षण से संबंधित अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण किया जाए तथा विद्यालयों/महाविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। साथ ही बाल–किशोर इकाई से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। महोदय द्वारा बाल अपराधों की रोकथाम, किशोरों के पुनर्वास, परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिए जाने तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में S.P.E.L. एवं बाल–किशोर इकाई से संबंधित कार्यों को समयबद्ध, उत्तरदायित्वपूर्ण एवं प्रभावी रूप से संपादित करने तथा कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर  शिल्पा वर्मा, बाल किशोर इकाई प्रभारी  प्रियंका मिश्रा, ए0एच0टी0यू0 प्रभारी  लालबिहारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबंज  उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 344/2025 से संबंधित प्रकाश में आये वांछित शातिर चोर - 01. अनुज सिंह उर्फ दद्दू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मझंगवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
वादिनी रेनू सिंह ग्राम पंचायत मझगवा विकास खंण्ड वजीरगंज द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि पंचायत भवन मझगवा विकास खण्ड का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गयी । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पूर्व में ही प्रकाश में आये शातिर चोर 01. मदन सिंह, पुत्र स्व० शिव कुमार सिंह, निवासी ग्राम विश्नोहरपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व उनकी निशानदेही से चोरी का माल बरामद किया गया था । आज दिनांक 06.01.2026 को प्रकाश में आये अन्य शातिर चोर अनुज सिंह उर्फ दद्दू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम मझंगवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को ग्राम खिरिया से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा दहेज हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-06/2026, धारा 85,80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. वीरेन्द्र पाण्डेय, 02. शिवम पाण्डेय को उनके घर ग्राम चौहान पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 05.01.2026 को वादी मोहित तिवारी पुत्र उमंग तिवारी नि0 ग्राम लखनीपुर पो0 बनकटवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना को0 मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी बहन का विवाह लगभग 05 वर्ष पूर्व विपक्षी शिवम पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय नि0 ग्राम चौहानपुरवा थाना को0 मनकापुर से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी बहन को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था । दिनांक 02.01.2026 को रात में विपक्षी शिवम पाण्डेय से फोन के जरिए सूचना मिली कि उसकी बहन गोण्डा अस्पताल में भर्ती है, वादी अपने परिजनो के साथ अस्पताल पहुँचा तभी बहन को इलाज हेतु लखनऊ रेफर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । वादी द्वारा आशंका जाहिर की गई कि उसकी बहन को दहेज की मांग को लेकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करके उसे मार दिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मनकापुर में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.01.2026 को थाना मनकापुर पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी अभियुक्तगण- 01. वीरेन्द्र पाण्डेय, 02. शिवम पाण्डेय को उनके घर ग्राम चौहान पुरवा से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर  न्यायालय रवाना किया गया।
राजकीय जिला पुस्तकालय एवं ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक


*बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रगति की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर संबंधित अधिकारियों से जिलाधिकारी ने की समीक्षा*


*ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना जिले के शैक्षिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम*


*गोण्डा 06 जनवरी,2026*।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रगति की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं आम नागरिकों को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, रोजगारपरक जानकारी तथा ज्ञानवर्धक साहित्य सुलभ हो सकेगा। यह पहल डिजिटल इंडिया और साक्षर भारत के उद्देश्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, इंटरनेट कनेक्टिविटी और तकनीकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि डिजिटल लाइब्रेरी में ई-बुक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री, सामान्य ज्ञान, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास से जुड़ी जानकारी तथा अन्य उपयोगी डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों को डिजिटल संसाधनों के उपयोग हेतु प्रशिक्षित करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि इस योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने योजना के क्रियान्वयन में विभागीय समन्वय पर बल देते हुए कहा कि पंचायती राज, शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग आपसी सहयोग से कार्य करें। जिला विकास अधिकारी श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं मॉनिटरिंग की जानकारी दी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री लालजी दुबे ने डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना से संबंधित प्रशासनिक एवं तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य कोषागार अधिकारी ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना की नियमित समीक्षा की जाए तथा किसी भी स्तर पर आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी कीu स्थापना जिले के शैक्षिक और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे जनसहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा।
पूर्व लिपिक व गैंगस्टर स्वयं प्रकाश शुक्ला की तलाश तेज,जल्द होगी गिरफ्तारी
*दोनों एक गिरोह बनाकर लोगों से कर रहे थे ठगी

गोंडा।शिक्षा विभाग के पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला व उनके सहयोगी अवधेश कुमार शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से वे फरार चल रहे हैं।नगर कोतवाली पुलिस व विवेचक सभाजीत सिंह ने उनकी तलाश तेज कर दिया है।पुलिस टीमें स्वयं प्रकाश शुक्ला और अवधेश कुमार शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए गोंडा, लखनऊ और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इन दोनों पर गोंडा के एडेड कॉलेजों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने का आरोप है।इन मामलों में भी वह फरार चल रहे हैं।

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने स्वयं प्रकाश शुक्ला को गैंग लीडर व अवधेश कुमार शुक्ला को सदस्य बताते हुए उनके खिलाफ नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।बताते चलें कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दोनों के विरुद्ध कुल छ: मुकदमे दर्ज हैं जिनकी जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और यदि दोनों गिरफ्तार नहीं होते हैं तो न्यायालय के माध्यम से उनके Batch अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि स्वयं प्रकाश शुक्ला एक गिरोह चलाता है जो नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता है।पुलिस इन दोनों के ठगी के अन्य तरीकों की भी जांच कर रही है।दोनों की गिरफ्तारी को लेकर हमारी कई पुलिस टीमें लगी हुई हैं।दोनों आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद करके पिछले कई दिनों से फरार चल रहे हैं।