समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का विस्तार जिला कमेटी मजबूत
फर्रुखाबाद l समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी के नेतृत्व में संगठन निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर है ।समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी वाहिनी के संगठनात्मक विस्तार को आगे बढ़ाते हुए जिला कमेटी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपीं।
इस अवसर पर राहुल सिसोदिया निवासी पसियापुर, शमशाबाद को जिला मीडिया प्रभारी, गंगा तराई क्षेत्र गढ़िया जैतपुर के जसराम सिंह को जिला सचिव, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अमरापुर मकोड़ा निवासी ऋषभ यादव को जिला सचिव तथा शमशाबाद के सलमान अहमद को जिला कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की विचारधारा को मजबूत करने और जन-जन तक बाबा साहब अंबेडकर के विचार पहुँचाने का दायित्व सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष अमन सूर्यवंशी ने कहा कि समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी केवल पद बाँटने का संगठन नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, विचार और मेहनत से जुड़ा संगठन है। उन्होंने कहा कि “हम निरंतर लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और संगठन का विस्तार कर रहे हैं। जो लोग ज़मीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं, वही जिम्मेदारी पा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी 2027 की लड़ाई के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और संगठन को बूथ से लेकर जिले तक मजबूत किया जा रहा है। अमन सूर्यवंशी के नेतृत्व में कमेटी का लगातार विस्तार हो रहा है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता संगठन से जुड़ रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि अमन सूर्यवंशी हर कार्यक्रम में अपनी वाहिनी के लोगों को जोड़ते हैं और संगठन को सक्रिय बनाए रखते हैं। उन्होंने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी जिले में एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अमन सूर्यवंशी की मेहनत, संगठन क्षमता और नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है l
बस अड्डे पर  चला जागरूकता अभियान
रोडवेज चालकों को किया गया जागरूक

दिलायी गई सड़क सुरक्षा शपथ

फर्रुखाबाद l  जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर रोडवेज बस अड्डे पर चालकों का जागरूकता अभियान चलाया गया।  अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात अभय वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा रोडवेज के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी  यातायात द्वारा चालकों को कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, बीच सड़क पर सवारी न  बैठाने व उतारने तथा सुरक्षित यातायात के अन्य नियम बताए गए।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समस्त चालकों को नशे में वाहन   न चलाने ,सीट बेल्ट का प्रयोग करने  ,सीमित गति से वाहन चलाने , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने  हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों तथा  परिचालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।  कार्यक्रम में 42 चालक व परिचालक उपस्थित रहे। एक मोबाइल वैन के माध्यम से सेंट्रल जेल चौराहा, रोडवेज बस अड्डा तथा मेला रामनगरिया क्षेत्र में ऑडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता का यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा।
गंगा किनारे आज से आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम
- फर्रुखाबाद में आज से शुरू हो रहा रामनगरिया मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

- 03 जनवरी से 03 फरवरी तक चलेगा, पांचाल घाट, गंगा तट पर हो रहा आयोजन

फर्रुखाबाद।
गंगा के तट पर आस्था, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक मेला श्रीरामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी–2026 आज से भव्य रूप में प्रारंभ होने जा रहा है। 03 जनवरी से 03 फरवरी 2026 तक चलने वाला यह ऐतिहासिक मेला पांचाल घाट, गंगा तट, फर्रुखाबाद में आयोजित किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में धार्मिक वातावरण, मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

*भव्य स्वरूप में सजा मेला क्षेत्र*
इस वर्ष मेला परिसर को विशेष रूप से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाता गंगा तट, आकर्षक प्रवेश द्वार, भव्य मंच और सुसज्जित कल्पवास क्षेत्र मेले की भव्यता को और बढ़ा रहे हैं। रात्रि में गंगा तट का दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आस्था और सौंदर्य का अद्भुत अनुभव प्रदान कर रहा है। मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, लोकगीत, रामकथा, भजन-कीर्तन और विकास प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं।

*कल्पवास का विशेष महत्व*
मेला श्रीरामनगरिया में कल्पवास का विशेष धार्मिक महत्व है। दूर-दराज से आए साधु-संत और श्रद्धालु पूरे एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करते हैं। मान्यता है कि कल्पवास से आत्मशुद्धि होती है और पुण्य की प्राप्ति होती है।
कल्पवासी गंगा स्नान, जप-तप, यज्ञ, दान और संयमित जीवन का पालन करते हैं। इस दौरान पूरा क्षेत्र धार्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहता है।

*सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम*
- मेला क्षेत्र में पुलिस बल व पीएसी की तैनाती
- सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
- फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल कैंप की व्यवस्था
- खोया-पाया केंद्र की स्थापना
- महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था
- साफ-सफाई और पेयजल की पर्याप्त सुविधा

*विकास प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र*
मेले में लगी विकास प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वरोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़े स्टॉल लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

*मेले का ऐतिहासिक महत्व*
रामनगरिया मेले का इतिहास सैकड़ों वर्षों पुराना है। मान्यता है कि यह मेला भगवान श्रीराम से जुड़ी धार्मिक परंपराओं और गंगा स्नान की प्राचीन संस्कृति से संबंधित है। पांचाल क्षेत्र में गंगा तट पर लगने वाला यह मेला समय के साथ जनपद का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन गया। पहले यह मेला केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित था, लेकिन अब इसमें विकास प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम जुड़ने से इसका स्वरूप और व्यापक हो गया है।


“मेला श्रीरामनगरिया हमारी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस बार मेले को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। कल्पवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।”
- दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी एवं मेला सचिव
भारत की तीसरी अर्थव्यवस्था में अटल बिहारी का सरकार में रहा योगदान
फर्रुखाबाद l बुधवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा क्षेत्र का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पालने सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं बुद्ध जीवी वर्ग के लोगों को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अतुल दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने अपनी प्रखर वाणी कविताओं एवं राजनीतिक सूझबूझ से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने अपनी 13 दिन 13 महीने और उसके बाद पूरे 5 वर्ष की सरकार में गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। भारत की शक्ति को पूरी दुनिया में प्रदर्शित करते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करके आतंक और आतंकवादियों को सख्त संदेश देने का कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो उसमें अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली सरकार का भी योगदान है। भारत-पाकिस्तान के बीच सद्भावना यात्रा निकालकर उन्होंने एकता का संदेश दिया उसके साथ ही जब पड़ोसी मुल्क के द्वारा भारत पर आतंकी घुसपैठ कारगिल में की गई उसका भी जवाब उन्होंने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करके दिया उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री शांति प्रणेता भी थे और युद्ध विजेता भी थे। संगठन पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की गति धीमी है इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस अभियान से जुड़े और नए मतदाता बनाने का कार्य करें। एसएआर अभियान को लेकर क्षेत्रीय व प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान की सफलता ही 2027 की जीत का मूल मंत्र है इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए जी जान से जूटे।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश का चौमुखी विकास किया नदियों को नदियों से और सड़कों को सड़कों से जोड़कर भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया। भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के अजातशत्रु थे उनके विचार आज भी सुशासन लोकतंत्र और राष्ट्र सेवा की दिशा में सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वाजपेई के जीवन व उनके विचार के बारे में जानकारी देकर संगठन आत्मक चरित्र निर्मित करने के उद्देश्य से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया l इस दौरान कार्यक्रम में  कन्नौज के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने विचार व्यक्त किया।
इस मौके पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजक जितेंद्र सचान क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पूर्वी राजकुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष फर्रुखाबाद पश्चिमी वीर बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष बढ़पुर पूर्वी अमित पाल बढ़पुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रमला राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित गोपाल राठौर डॉक्टर धर्मेंद्र राजपूत सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई डॉ उदय प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
जूना अखाड़ा की प्रवेश यात्रा 2 जनवरी को
फर्रुखाबाद l जूना अखाड़े की नगर प्रवेश यात्रा दो जनवरी को मेला क्षेत्र के 6 नंबर सीडि से प्रारंभ होकर पांचाल घाट पुल होते हुए कादरी गेट नाला मछरत्टा पक्का पुल चौराहा तिकोना रेलवे स्टेशन होते हुए चौक नेहरू रोड घूमना लाल गेट आवास विकास मशीने चौराहा होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी l इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में साधु संत एवं जूना अखाड़ा से जुड़े हुए लोग सम्मिलित होंगे l


यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए संत समिति के अध्यक्ष महेंद्र सत्य गिरी ने बताया की यात्रा में जूना अखाड़े के प्रवक्ता महंत वीरेंद्र गिरी महाराज की विशेष उपस्थिति रहेगी l यात्रा पूरे शहर में भ्रमण के बाद रामनगरिया में लगे जूना अखाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करेगी जहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है l
शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद जिलाधिकारी ने ढाई घाट मेले का संयुक्त निरीक्षण किया अधिकारियों को दिए व्यवस्था के कड़े निर्देश

फर्रूखाबाद lढाई घाट शमशाबाद पर आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आरती सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में आने-जाने के मार्ग तैयार कर लिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु लगभग 300 हैंडपंप लगाए जा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था के लिए 02 जनरेटर लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए टेंट लगाए गए हैं। रैन बसेरों का निर्माण किया जा रहा है तथा महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में मेडिकल कैम्प स्थापित करने, गोताखोरों की तैनाती, खोयापाया केन्द्र बनाने, पी0ए0सिस्टम लगाने, नाव एवं नाविकों की व्यवस्था, आपदा मित्रों की तैनाती, पर्याप्त पार्किंग, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकबंधु राज नारायण सिंह की  पुण्यतिथि पर उन्हें सपा कार्यालय में किया गया याद
फर्रुखाबाद l  समाजवादी पार्टी  के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव अध्यक्षता में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक सुचिता और क्रांति के लिए याद किए जाने वाले लोकबंधु राज नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा राज नारायण जी बहुत ही जिंदादिल इंसान थे और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उन्हें पूरा विश्वास था सत्ता की विराट बहुमत के सामने भी वह राजनीतिक सुचिता के लिए लड़े और आज इतिहास में उन्हें लोकतंत्र में क्रांति के एक शिलालेख के तौर पर याद किया जाता है।


जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि राज नारायण जी जहां भी अन्याय होता देखते थे वहीं न्याय के लिए संघर्ष को तैयार हो जाते थे गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए उन्हें जाना जाता था इसीलिए उन्हें जनता ने लोकबंधु की उपाधि से नवाजा वह सभी के बंधु थे सभी दीन-हीन, असहाय गरीबों के भाई थे व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने कहा कि राज नारायण जी डॉ0 लोहिया के नेतृत्व में आजाद भारत के पहले राजनीतिक आंदोलन में शामिल थे और बाद में जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने और उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर तक स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचे गांव तक सरकारी चिकित्सा से लोगों का सहायता हो सके इसका प्रयास किया आज हम सब उन्हें एक अच्छे समाजसेवी नेता के तौर पर याद कर रहे हैं।

इस दौरान शिव शंकर शर्मा जिला सचिव, रामपाल सिंह यादव जिला सचिव, ओम प्रकाश शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार यादव महासचिव व्यापार सभा, रवि भारद्वाज, गगन सिंह जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा, पंकज गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, पद्मेश रंजन श्रीवास्तव, पवन चतुर्वेदी, आयुष सक्सेना, अंशुल पाल, अजय यादव, शैलेंद्र सिंह, शिवम पटेल, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
कुर्मी समाज की राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका, जिला सम्मेलन में हुआ संगठन का विस्तार युवाओं को नशा मुक्ति से दूर रहने का दिया संदेश

फर्रुखाबाद l कृर्मि क्षत्रिय सभा की जनपद इकाई  द्वारा पी.डी. कोल्ड स्टोरेज, महरुपुर वीजल में एक भव्य जिला सम्मेलन एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.एम. कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को कूर्मि क्षत्रिय सभा के इतिहास, उद्देश्य एवं संगठन द्वारा किए गये सामाजिक, शैक्षिक एवं जनहितकारी कार्यों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में कुर्मी समाज की ऐतिहासिक एवं निर्णायक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज राष्ट्र के निर्माण में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में छत्रपति शाहूजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुर्मी समाज के इन महान व्यक्तित्वों द्वारा समय-समय पर राष्ट्र निर्माण में महती एवं ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उत्तर प्रदेश के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब-जब कुर्मी समाज जिस राजनीतिक दल के साथ खड़ा हुआ है, तब-तब उस दल को सत्ता नसीब हुई है, किंतु कुर्मी समाज का बदौलत सत्ता प्राप्त पूर्व की विभिन्न सरकारों द्वारा कुर्मी समाज को हाशिये पर रखा है। इसलिये आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज को इस तथ्य को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी स्व. महेंद्र सिंह गंगवार की प्रतिमा जनपद में स्थापित किए जाने तथा शीतगृह मालिकों एवं आलू किसानों के हित में आलू आधारित अल्कोहल प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इन प्रस्तावों को उपस्थित जनसमूह द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया तथा इसे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, जिससे क्षेत्र में आलू किसानों एवं शीतगृह मालिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को सशक्त बनाने में पिछली पंक्ति से लेकर अगली पंक्ति तक के प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संगठन के लिये भीड नहीं भावनाओं की आवश्यकता होती है इसलिये वे अपनी ऊर्जा, समय और क्षमता को समाज तथा राष्ट्र के हित में समर्पित करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कुलदीप गंगवार (प्रदेश अध्यक्ष, कूर्मि क्षत्रिय सभा ने कूर्मि क्षत्रिय सभा के संगठन का उत्तर प्रदेश में विस्तार की जानकारी दी l साथ ही समाज के युवाओं से संगठन से जुड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कल समाज एवं राष्ट्र की निर्माता होगी उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह नशा व्यसन, लडाई झगडा आदि से दूर रह कर वह अपनी ऊर्जा परिवार, गाँव, समाज एवं राष्ट्र के सशक्तिकरण में लगाएं, जिससे एक मजबूत समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

सभा को संबोधित करते हुए श्राजगंगमा साबू ने कहा कि कूर्मि क्षत्रिय सभा उद्देश्यों को लेकर जनपद में लागू करने के लिए संगठन पूर्णरूप से तत्पर एवं प्रयासरत रहेगा l राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाएगा। सभा को संजू कटियार, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आलू शीतगृह ओनर्स प्रकोष्ठ) ने भी संबोधित किया। संगठन विस्तार के अंतर्गत पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए मनोज गंगवार को जिला अध्यक्ष, अरविंद कुमार कटियार, को जिला महासचिव, प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष आनंद मोहन कटियार को कोषाध्यक्ष गोविंद गंगवार को संगठन मंत्री, नितिन गंगवार को मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अभिषेक कुमार  को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।

नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी जयसिंह सचान (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), दामोदर गंगवार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजू कटियार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीतगृह ओनर प्रकोष्ठ), श्री लाल भाई पटेल ( प्रदेश महासचिव), अशोक कटियार (प्रदेश अध्यक्ष, आलू विकास प्रकोष्ठ), रोहित गंगवार (प्रदेश युवा अध्यक्ष), राजीव कटियार सोनू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, युवा मंच), विमल कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), कृष्णकांत कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), अर्पित कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नीलू कटियार (प्रदेश उपाध्यक्ष), नवरत्न पटेल (प्रदेश युवा महासचिव), देवेंद्र कटियार (सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी), एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में शैलेंद्र कटियार, दिनेश कटियार, विनोद कटियार, अजय गंगवार अनय कटियार मटल कटियार रोहित कटियार प्रशांत कटियार नरेंद्र सिंह कटियार आदि चुने गए l
गंगा किनारे बसी “आस्था की नगरी”, सजने लगे बाज़ार, लगोगी विकास प्रदर्शनी
- आठ अखाड़े, विकास प्रदर्शनी और सांस्कृतिक आयोजनों पर रहेगा कड़ी सुरक्षा का पहरा

- कल्पवास और साधु-संतों के प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

- पंचाल घाट पर एक माह तक होंगे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम

फर्रुखाबाद l माघ माह के आगमन के साथ ही गंगा के पंचाल घाट पर आस्था की नगरी आकार लेने लगी है। एक माह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल्पवास, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए गंगा किनारे अस्थायी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप दिया जा रहा है।

कल्पवास के लिए गंगा तट पर स्थान चिन्हित कर टीन शेड लगाए गए हैं। साधु-संत और महात्मा पहले ही पंचाल घाट क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और माघ माह भर यहीं साधना व गंगा स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहराव, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इनसेट
आठ अखाड़ों के लिए अलग मंडल
धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस बार आठ अखाड़ों के लिए अलग-अलग मंडल तैयार किए गए हैं। अखाड़ों की बाउंड्री तय कर उनके भीतर ठहरने की व्यवस्था की गई है, ताकि अनुशासन बना रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रहे।

इनसेट
स्वच्छता और पेयजल की पुख्ता व्यवस्था
मेला सचिव एवं अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार मेला क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बार भी 1065 शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही लगभग इतने ही नल पेयजल के लिए लगाए जा रहे हैं। सार्वजनिक शौचालयों की अलग व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पांडाल तैयार किया गया है। यहां दिन में 11 से 3 बजे और रात में 8 से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला अवधि में भागवत कथा और रामकथा जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे।

इनसेट
विकास प्रदर्शनी और विभागीय स्टॉल
गंगा तट पर धार्मिक आयोजन के साथ-साथ विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

इनसेट
सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है। प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इनसेट
भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क
प्रशासनिक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन करीब दो लाख श्रद्धालु गंगा स्नान और दर्शन के लिए पंचाल घाट पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए यातायात, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इनसेट
“माघ माह के दौरान गंगा तट पर कल्पवास और श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। अखाड़ों, स्वच्छता, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।”
    - दिनेश कुमार, अपर ज़िलाधिकारी एवं मेला सचिव
राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी का निर्माण कार्य एक साल में पूरा न होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए

फर्रुखाबाद l  संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा अवगत कराया कि
जनपद में कुल 11 ब्लैक स्पॉट में से 08 राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर हैं। रोहिला चौराहा, बृहमहत्त स्मारक, तथा मसेनी चौराहा का जंक्शन डेवलपमेन्ट का कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी का निर्माण कार्य 23-11-2024 तक पूर्ण होना था परन्तु वर्ष 2025 की समािप्त तक अपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सांसद द्वारा बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें। इसके साथ ही सांसद  द्वारा शुकरूल्लापुर रेल ओवरब्रिज पर लगी लाइट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ की रणनीति लागू की गयी है। क्षेत्राधिकारी-यातायात एवं जिला पूर्ति अधिकारी के साथ एआरटीओ जनपद के पेट्रोल-पम्पों पर बिना हेल्मेट लगाये पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करें।
बैठक में एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 18.92 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं तथा 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 219.33 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।
एआरटीओं ने बताया कि शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये।सांसद द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश भी दिये गये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक, अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, विधायक, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर , विधायक कायमगंज डा0 सुरभि गंगवार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, सीडीओ विनोद कुमार गौड़, अधिशासी अभियन्ता (प्रा0ख0), लो0नि0वि0 श्री मुरलीधर, अधिशासी अभियन्ता (नि0ख0), लो0नि0वि0 अशोक कुमार, सीएमओ डा0 अवनीन्द्र कुमार,  बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, डीपीआरओ राजेश चौरसिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।