पतरातू: PVUNL में 'गर्ल्स एम्पावरमेंट मिशन' का भव्य समापन, बालिकाओं के हुनर ने जीता सबका दिल।
पतरातू: पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) की ओर से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित 'गर्ल्स एम्पावरमेंट मिशन' (GEM) के सात दिवसीय विंटर वर्कशॉप का आज रंगारंग समापन हुआ। पीवीयूएनएल टाउनशिप में आयोजित इस समारोह में न केवल बालिकाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आई, बल्कि उनके आत्मविश्वास ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
![]()
प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन एक सप्ताह तक चली इस कार्यशाला में बालिकाओं ने कई महत्वपूर्ण कौशल सीखे। समापन समारोह के दौरान उन्होंने आत्मरक्षा (Self-Defense) के गुर, विज्ञान के रोचक प्रयोगों और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का सजीव प्रदर्शन किया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश साफ झलक रहा था।
मुख्य अतिथि का संदेश समारोह का शुभारंभ पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री ए. के. सहगल और स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेणु सहगल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में श्री सहगल ने कहा कि बेटियां समाज का आधार हैं और उनकी शिक्षा व विकास ही देश की असली प्रगति है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों के सपनों को पंख दें। वहीं, श्रीमती रेणु सहगल ने कार्यशाला की उपलब्धियों को साझा करते हुए बालिकाओं की प्रगति की सराहना की।
सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम में पीवीयूएनएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी, लेडीज़ क्लब की सदस्याएं और बड़ी संख्या में बालिकाओं के परिजन मौजूद रहे। सभी ने पीवीयूएनएल की इस पहल को बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।









Jan 04 2026, 11:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k