आजमगढ़:-हिन्दू सम्मेलन में अचारी बाबा मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा, नगरवासियों में दिखा उत्साह
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। संगठित हिन्दू, समर्थ भारत के उदेश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में रामलीला प्रांगण में शनिवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके पहले शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। हिन्दू सम्मेलन का शुभारम्भ श्री राम जानकी अचारी बाबा मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में हुई। शोभायात्रा की शुरुआत मन्दिर में विराजित पूर्व प्रभु श्री राम दरबार पुजारी ऋषि तिवारी के द्वारा पूजन अर्चन आरती उपरान्त श्रद्वालुजनों के ललाट पर तिलक लगाकर किया गया। शोभायात्रा अचारी बाबा मंदिर से निकलकर मां भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, चूना चौक, श्री शंकर जी तिराहा, मेन रोड, सिनेमा रोड, बस स्टॉप, बाबा परमहंस जी मार्ग होते हुए रामलीला प्रांगण में सभा के रूप में परिवर्तित हुई। शोभायात्रा में वरिष्ठजनो के साथ उत्साहित युवा,महिला, बच्चे भगवा ध्वज के साथ, व इस्कॉन मन्दिर समूह के प्रवीण अच्युत जी के साथ श्रद्धालु हरे राम, हरे कृष्ण गाते हुए शोभा यात्रा को और सुशोभित कर रहे थे।रामलीला प्रांगण में गायक कलाकार अनिल भोजपुरिया, आरती भारद्वाज द्वारा प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को अपने सधे अंदाज में कई मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को आकर्षित किया। मुख्यवक्ता विभाग प्रचारक दीनानाथ ने कहा कि जब हिन्दू संगठित होगे तभी भारत सशक्त समृद्ध बनेगा। जातिपाति से हटकर सभी हिन्दू एक हो, परिवार में एकता बनाए, बच्चों को संस्कार में ढाले, राणा प्रताप, शिवा जी ,गुरु गोविन्द साहब, आदि जैसे वीर सपूतों के बताए मार्ग पर चलें और प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलने की सीख दे। रामायण , गीता, आदि से बच्चों को बताए। संस्कृति संस्कार से परिवार को सींचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम संचालन सुधीर ने किया।इस अवसर पर बीजेपी मण्डल अध्यक्ष रत्नेश बिंद, पूर्व अध्यक्ष भानु चौहान, राजेश मोदनवाल, चूटटूर, राज कुमार, अरविन्द,संगम, दिनेश पाण्डेय, रामप्यारे,आकाश,कैलाश रूंगटा, अजय जायसवाल,मनोज सेठ, सोहन जायसवाल, अभय सिंह,भोला, अर्जुन मोदनवाल,शांतिदेवी,ममता, गुडिया, रीता, सरला,आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम उपरान्त सहभोज का आयोजन किया गया।
Jan 03 2026, 15:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k