हौसलों की उड़ान: ट्रिपल आईटी (IIIT) रांची की सबसे कम उम्र की आदिवासी पीएचडी स्कॉलर सविता कच्छप को सीएम ने किया सम्मानित
रांची | 30 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी (IIIT), रांची में चयनित आदिवासी छात्रा सुश्री सविता कच्छप से मुलाकात की। सविता ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (Ph.D.) के लिए चयनित होकर आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र की शोधार्थी होने का गौरव हासिल किया है।
![]()
2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की
मुख्यमंत्री ने सविता की इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनकी उच्च शिक्षा एवं शोध कार्यों में सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का चेक उनके परिजनों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सविता के शोध कार्यों में भविष्य में भी हरसंभव मदद करेगी।
सविता की उपलब्धियां: तकनीकी क्षेत्र में पहली ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर
मुलाकात के दौरान सविता ने मुख्यमंत्री को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया:
सबसे कम उम्र की शोधार्थी: 24 वर्ष की उम्र में पीएचडी (इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) हेतु चयन।
तकनीकी गौरव: वे तकनीकी क्षेत्र में पहली 'ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर' भी हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान: उन्होंने प्रतिष्ठित IEEE में अंतरराष्ट्रीय 'नॉवेल्टी रिसर्च वर्क' भी प्रेजेंट किया है।
साधारण पृष्ठभूमि, असाधारण लक्ष्य
रांची के डूंगरी टोली (अरगोड़ा) की रहने वाली सविता वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य बड़ा हो, तो सफलता कदम चूमती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "सविता जैसे युवा राज्य की असली शक्ति हैं। जनजातीय समुदाय की बेटियों का तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना झारखंड के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।"














2 hours and 9 min ago
गरिमामय उपस्थिति
समारोह में मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर, दीपक बिरुवा, संजय प्रसाद यादव, शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा सहित कई वरीय अधिकारी और विधायक उपस्थित थे।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k