हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण.हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला कारागार में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से की गयी चर्चा डा0 के0एन0 सिंह पुलिस योजना निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में आयोजित जिला कारागार प्रयागराज में हरे पेड़ पौधो से स्वस्थ मानव एवं पर्यावरण के विषय पर व्याख्यान एवं हरी जड़ी-बूटियो के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा वेदों में वर्णित नभो मुद्रा के ऊपर बोलते हुए इसे राजयोग तथा अष्टावक्र के द्वारा राजा जनक को बताये गये इसी योग क्रिया को विस्तार से वैज्ञानिक तरीके से वर्णन करते हुए बताया कि जीभ को गले की ओर 135 डिग्री पलटकर तालू से साधारण रूप में टच कर किसी भी अवस्था में बैठकर या चलते फिरते इस स्वतंत्र योगक्रिया को करने का विश्लेषण प्रस्तुत किया जिससे उत्पन्न हुई लार को निगलने से समस्त रोगों का नाश शरीर में होता है तथा मूलाधार से सहस्रार्थ तक सारे चक्र खुल जाते हैं एवं त्रिकाल ज्ञान इसी स्वतंत्र क्रिया से होता है।इस स्वतंत्र मुद्रा से सारे चक्र सक्रिय हो जाते हैं एवं घूमने लगते हैं तथा दुर्विकार नकारात्मक सोच अपराधिक मानसिकता इत्यादि योगाग्नि में भष्म होकर व्यक्ति संत स्वरूप हो जाता है जैसे कि ऊॅगलीमार को महर्षि बाल्मीकि इसी योग क्रिया से बनाया गया।हरे पेड़-पौधों में 4-5 पीपल के पत्ते और इसके फल खाने से जोड़ो का दर्द दूर होना नजर तेज होना चश्मा हटना और समस्त विषाणुयुक्त रोंगो को नष्ट किया जाता है जो कि पीपल के शोध पत्रों में विस्तृत रूप से वर्णित हैं जिन्हें गूगल सर्च में देखा जा सकता है।सफेद मदार कीटाणु नाशक स्वास्थ्य वर्धक हाजमा कारक मोटापा नाशक एवं वायरस वैक्टीरिया इत्यादि कीटाणुओं का नाशक तथा समस्त त्वचारोग नाशक बताया और एक उंगली बराबर पत्ता खाने से हिपेटाईटिस ए,बी,सी, डी तथा पीलिया एक सप्ताह में जड़ से समाप्त हो जाता है। अन्य पेड़-पौधों में लट्जीरा मकोई भ्रंगराज हरसिंगार दूर्वा घास नवग्रह जड़ी बूटियॉ इत्यादि का उपयोग विस्तार से बताया तथा नवग्रह के उपयोग से सकारात्मक ऊर्जा परिसर में उत्पन्न करने के फायदे बताये। विभिन्न रोगो के निदान पर भी कैदियों एवं जेल प्रशासन के स्टाफ के सवालों के जवाब में विस्तार से बताया जिसमें पथरी हटाना डायविटीज ठीक होना दमा नजर इत्यादि के रोगो के इलाज हरित पेड़-पौधो से बताया।डा0 सिंह के व्याख्यान का आयोजन कारागार में निरूद्ध बंदियों हेतु कारागार के मल्टीपरपरज हाल में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे की अध्यक्षता में कराया गया तथा इस अवसर पर कारापाल शैलेन्द्र प्रताप सिंह कारापाल आलोक कुमार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार उप कारापाल अभिलाषा उप कारापाल विजय प्रसाद उप कारापाल सुशीला देवी उप कारापाल सिमरन सोनी एवं उप कारापाल अमर सिंह के साथ-साथ कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कारागार में निरूद्ध अधिकांश बंदियों द्वारा इस व्याख्यान में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया गया। डा0 सिंह ने धनवन्तरि एवं नवग्रह वाटिका की सूची वृक्षारोपड़ हेतु कारागार प्रशासन को प्रदान की गयी।
















1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k