बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने बिहार चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण: एआर फिटनेस जिम के प्रकाश कुमार ने 75 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया
गया: गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित वी-मार्ट मॉल के ऊपर संचालित लग्जरी ए.आर फिटनेस जिम इन दिनों शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जिम के होनहार बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने 21 दिसंबर 2025 को छपरा में आयोजित इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (मुंबई) से संबद्ध सीनियर मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने अपने गृह जिला औरंगाबाद और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।
प्रकाश कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के बिरहा बरिसा गांव के निवासी हैं। उनकी यह सफलता रातोंरात नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे लगभग 14 वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और त्याग छिपा है। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण, सख्त डाइट और मानसिक मजबूती के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी प्रकाश कुमार मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीत चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन कर वे राज्य के उभरते बॉडीबिल्डरों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।
अपनी सफलता का श्रेय माँ को देते हुए प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से करीब 10 दिन पहले जब शरीर में पानी और नमक का सेवन बंद कर दिया जाता है, तब शरीर और मन दोनों ही अत्यंत संवेदनशील अवस्था में होते हैं। यह समय बॉडी के लिए रिस्क जोन और डेंजर जोन माना जाता है। ऐसे कठिन क्षणों में उनकी मां का अटूट समर्थन और पूरे परिवार का सहयोग उन्हें भावनात्मक और मानसिक ताकत देता है। उनकी मां समय-समय पर डाइट और देखभाल करती हैं, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। प्रकाश का कहना है कि “अकेले कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सकता, परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत है।”
प्रकाश कुमार ने यह भी कहा कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में बिहार और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कई बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। CISF और रेलवे जैसी सेवाओं में पदक विजेताओं को सीधी नौकरी मिलना युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनकी इस सफलता में ए.आर फिटनेस जिम के निदेशक आर्यन राज का भी अहम योगदान रहा, जिनका निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग उन्हें मिलता रहा। प्रकाश कुमार की यह जीत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।







2 hours and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k