मुख्यमंत्री आवास में क्रिसमस का उल्लास: सीएम हेमन्त सोरेन ने चर्च के धर्मगुरुओं संग काटा केक, दीं ढेरों शुभकामनाएं
रांची: क्रिसमस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को विशेष रौनक दिखी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन से रांची जिले के विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधिमंडल, पुरोहितों और युवा नेताओं ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के साथ मिलकर केक काटा और प्रभु यीशु के जन्म के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
![]()
परमेश्वर के प्रेम और एकता का संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह परमेश्वर के प्रति असीम प्रेम और अटूट आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "यह पर्व समाज में शांति, एकता और सद्भाव को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम और एकजुटता का मार्ग दिखाता है।"
प्रमुख चर्चों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
मुलाकात करने वालों में जीईएल (GEL) चर्च, एनडब्ल्यू जीईएल चर्च, सीएनआई (CNI) चर्च और पेंटीकॉस्टल चर्च के धर्मगुरु और यूथ लीडर्स शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर विधायक श्री राजेश कच्छप, आर्च बिशप राजू सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर, बिशप अनुराग मिंज, जीईएल चर्च के महासचिव श्री ईश्वर दत्त कंडुलना सहित कई पादरी और युवा नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी के जीवन में खुशहाली बरकरार रहने की प्रार्थना करते हुए अपनी असीम शुभकामनाएं साझा कीं।
















2 hours and 30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k