2027 में करछना का भावी विधायक पीडीए का होगा- पप्पू लाल निषाद
संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र करछना के ग्राम फत्तेपुर के चक मिश्रान में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहबाज़ हक के आवास के सामने बूथ लेवल एजेन्ट एवं एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पप्पू लाल निषाद रहे।विधान सभा द्वारा आयोजित बैठक में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए हुए बीएलए समूह से समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि जो भी मतदान केन्द्र के बीएलओ अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराए है पार्टी के बीएलए को सूची उपलब्ध कराकर उनसे हस्ताक्षर कराएं तथा छूटे हुए नाम मृतक एवं विस्थापित मतदाताओं के बारे में आगामी 25 दिसम्बर तक फॉर्म भर कर पूर्ण कर ले। जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि करछना विधानसभा क्षेत्र समाजवादियों का गढ़ रहा है आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में पीडीए मतदाताओं की भारी संख्या है।अतः विधानसभा क्षेत्र में भावी विधायक का दायित्व पीडीए परिवार को  सौंपा जाए।यदि क्षेत्र के पीडीए परिवार जिसमे पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक तथा समाज का सर्वहारा वर्ग जो हमेशा से उपेक्षित रहा को मिलकर पूरी विधानसभा पीडीए बाहुल्य क्षेत्र है तथा पिछला लोकसभा चुनाव पीडीए के बल पर जीता गया जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि करछना में 352 बूथ है जिसमें लगभग सभी बीएलए मिलकर काफी मतदाताओ को जोड़ा है यदि किसी प्रकार से कोई कमी रह गई है तथा जिन मतदाताओ का नाम अभी नही जुडा है उसमें युवा मतदाताओं को हर हाल में जोड़ा जाए।जिससे 2027 का हमारा सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके। चुनाव प्रभारी बब्बन दुबे ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलितों पिछड़ों तथा सर्वहारा वर्ग की हक के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है 69000 शिक्षकों की भर्ती तथा लेखपाल भर्ती में आरक्षण से पिछड़ो को अलग करना इस सरकार की पिछड़ों के साथ नाइंसाफी जग जाहिर है।कार्यक्रम को अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी इंजी0 जगदीश यादव छोटेलाल शर्मा रमाकांत यादव नीरेन्द्र सिंह यादव महेन्द्र सरोज मानसिंह पटेल डॉ उमेश चन्द्र विमल किशोर निषाद राजेश यादव रामसेन यादव मोहित यादव विधानसभा सचिव उमेश यादव नीरज शर्मा मोहम्मद मुजफ्फर शाहिद सोहनलाल श्याम बिहारी उमा शिव विजय बहादुर पाल प्रकाश विश्वकर्मा रोशन लाल  प्रजापति सदानन्द कुशवाहा सहित अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कमलेश पुष्कर तथा कार्यक्रम की मुख्य संयोजक जिला सचिव शहबाज़ हक ने आए हुए अतिथियो तथा एस आई आर समीक्षा मे अपना सहयोग देने वाले बीएलए को धन्यवाद ज्ञापन किया।
कृषक ही राष्ट्र की रीढ़ योजनाओ का लाभ सीधे किसानों तक-जिलाधिकारी
किसान सम्मान दिवस पर 26 प्रगतिशील कृषक सम्मानित

चौधरी चरण सिंह जयन्ती पर प्रयागराज में किसान सम्मान समारोह

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रयागराज ने की जबकि भारतीय जनता पार्टी गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के कृषि पशुपालन मत्स्य एवं उद्यान विभाग के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 महिला एवं पुरुष प्रगतिशील कृषकों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7000 तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹5000 की धनराशि प्रदान की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व०चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे मसीहा थे।भूमि सुधार जमीदारी उन्मूलन और किसानो को भूमि का अधिकार दिलाने में उनका योगदान ऐतिहासिक रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने तथा सभी कृषको से अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की।संयुक्त कृषि निदेशक सन्तोष कुमार राय ने चौधरी चरण सिंह के जीवन एवं किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला और विभागीय योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुँचाने का आह्वान किया।उप कृषि निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कृषको की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर शिप्रा उप निदेशक(कृषि)प्रयागराज मण्डल के.के.सिंह जिला कृषि अधिकारी मुकेश कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं जल निगम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में मृदा परीक्षण रबी फसल प्रबन्धन एवं विभागीय योजनाओ पर जानकारी दी गई।अन्त में जिला कृषि अधिकारी के.के.सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया।
माघ मेला के दौरान सुगम परिवहन सुनिश्चित करने हेतु रैपीडो बाइक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।परिवहन विभाग के तत्वावधान में डीटीआई प्रांगण नैनी में रैपीडो बाइक के प्रथम रजिस्ट्रेशन कैम्प का उद्घाटन आज मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओ को सुरक्षित सुगम एवं अनुशासित परिवहन सुविधा उपलब्ध करने हेतु रैपीडो प्लेटफॉर्म पर युवाओं का पंजीकरण कराना था जो मेला अवधि में रैपिडो द्वारा निर्धारित दरो पर श्रद्धालुओ को बाइक सेवा प्रदान कर सकेगे।उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियो एवं अतिथियो को मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा इसे युवाओ के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।उन्होने कहा की बड़े धार्मिक आयोजनो के दौरान ऐसे नवाचार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करते है।पहले दिन इस कैम्प के माध्यम से लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी रैपिडो कम्पनी द्वारा एक और कैंप लगाया गया था जिसमें आज पहले दिन लगभग 75 रजिस्ट्रेशन हुए।माघ मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की आवागमन आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन द्विपहिया संचालको के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है। इससे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में श्रद्धालुओ को त्वरित और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मेला क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी।कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ- साथ जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी ऋषिराज तथा नगर आयुक्त सेलम साई तेजा ने भी प्रतिभाग किया।सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे माघ मेला के सफल सुव्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।रैपीडो बाइक की ओर से तन्वी सर्वेश एवं तनुज ने कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने रैपीडो प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली पंजीकरण प्रक्रिया और सुरक्षा मानको की जानकारी साझा की।
डिपो कार्यशाला में आर० जी० मोबिलिटी की 06 इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारम्भ
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत आज लीडर रोड डिपो कार्याशाला प्रयागराज में आर० जी०मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसो का शुभारम्भ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी अयोध्या कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त)शिव कुमार गुप्ता सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो- डी०के०तिवारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रयाग डिपो-प्रशान्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिविललाइन्स डिपो जयकरण प्रसाद उपस्थित रहे।बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन राकेश गुप्ता प्रबन्ध निदेशक सचिन गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण विनोद पाण्डे एवं अजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर वक्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी अयोध्या कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन यात्रियों की सुरक्षित आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा।इलेक्ट्रिक्क बसे शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित है जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।इलेक्ट्रिक बसो के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा।यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यो के अनुरूप है तथा प्रयागराज अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयो के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आईजीआरएस एवं राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही

जनहित के कार्य सर्वाेपरि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी- जिलाधिकारी

कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पेशकारो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय

रैन बसेरो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में आई जी आर एस एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें राजस्व विभाग के सभी अधिकारी जिलास्तरीय अधिकारी तथा पेशकार सम्मिलित रहे।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल राजस्व विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरते जाने पर भविष्य में कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रचलित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यसर्वाेपरि है इसलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम होगी।बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के लम्बित वादो की तहसीलवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित उपजिलाधिकारियो को धारा- 34 धारा-67 धारा-116 के मामले जो अधिक समय से लम्बित है उन्हे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा-80 के मामलो की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए जो भी मामले लम्बित है उन्हे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए है।धारा 24 के लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होने धारा-34 धारा-80 धारा-116 से सम्बंधित प्रकरणो को जिनमें सम्बंधित तहसीलो की रैंकिग प्रदेश स्तर पर अच्छी नही है उनमें अभियान चलाकर प्रकरणों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने तहसील में राजस्व से सम्बंधित ऐसे सभी प्रकरणों जिनमें खराब प्रगति है कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यप्रणाली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि यदि मामले विचाराधीन कटेगरी में रखे जाने योग्य हो तथा आपत्ति उचित हो अथवा साक्ष्य उपलब्ध हो तभी उन्हे विचाराधीन कटेगरी में डाला जाये अन्यथा अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये।उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को 5 वर्ष से अधिक सभी प्रकरणो एवं वादों पर प्राथमिकता से तिथि निर्धारित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने एवं विधिसंगत निर्णय लेने के निर्देश दिए है।उन्होने जिन तहसीलों में राजस्व वादो की संख्या में ज्यादा वृद्धि हुई है उन्हे वादो को दर्ज करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा निस्तारित करने के निर्देश दिए है।उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियो को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जो भी आदेश जारी किए जाये सभी आदेश बारकोड युक्त जारी किए जाये।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियो से सी व डी रैन्क को ए श्रेणी में लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जनपद के सभी पेशकारों को फाईलो के रख-रखाव की अच्छी व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि पत्रावलियो की देखरेख की जिम्मेदारी आप सभी की है इसलिए कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे।सभी लम्बित फाइलें आपके कस्टडी में रहे तथा सभी पुरानी लम्बित फाईलें पीठासीन अधिकारी के समक्ष अवश्य प्रस्तुत करे। उन्होने सभी पेशकारो को चेतावनी दी कि यदि कार्यो में लापरवाही बरती गयी तो आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तय है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र की खाद की दुकानो का औचक निरीक्षण करे और नकली खाद की बिक्री व खाद की ओवर रेटिग न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करे।उन्होंने कहा कि सभी तथा यदि कही ओवर रेटिग व नकली खाद की बिक्री पकड़ी जाये तो सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए लाइसेन्स को निरस्त करने के निर्देश दिए है।उन्होंने उपजिलाधिकारियो से समय- समय पर धान के क्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण कर धान क्रय व सही तौल कराया जाना एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।उन्होने ठण्ड के दृष्टिगत अलाव जलाये जाने एवं रैन बसेरों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाये कराये जाने के निर्देश दिए है।कहा कि यदि आवश्यक हो तो दिन में भी अलाव जलाये जाने की व्यवस्था कराये।उन्होंने जरूरतमंदो को चिन्हित कर जनप्रतिनिधियो के माध्यम से कम्बल का वितरण भी कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनसेवा केन्द्रो एवं उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो की सूची का भी सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने आई जी आर एस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियो को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा करने एवं उन्हे गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से स्वयं निस्तारित कराने केे निर्देश दिए है।उन्होने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में तहसील करछना की अच्छी प्वाइंट रैकिंग होने पर ज्वाइंट मजिस्टेट भारती मीना की प्रशंसा की और सभी उपजिलाधिकारियो एवं सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस रैंकिंग सुधारने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को जानने और अपनी-अपनी रैकिंग प्वाइंट बढ़ाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बात करके फीडबैक अवश्य लिए जाने के लिए कहा है।उन्होने कहा है कि आवेदकों से वार्ता किये जाने के पश्चात ही आख्या अपलोड की जाये एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो से फीडिंग के कार्य की मानीटरिंग करने तथा स्थलीय सत्यापन व फील्ड विजिट के कॉलम को कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा अवश्य फीड कराये जाने एवं फीडिंग में स्पेशल क्लॉज के निर्धारित श्रेणी में ही फीड करने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियो से समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का न्यायोचित गुणवत्तापूर्वक समाधान करने के लिए कहा है। उन्होंने जांच से सम्बंधित मामलो में सम्बंधित अधिकारी के एक स्तर ऊपर के अधिकारी द्वारा जांच कर आख्या अपलोड करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फीडिन्ग के कार्य में ढिलाई नही बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार जिला स्तरीय अधिकारी एवं पेशकार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पांच दिन से गायब सुशील की कुएं में मिली लाश
खीरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चांद खम्हरिहा में हुई लाश की बरामदगी

परिजनो ने जताई हत्या कर कुएं में फेके जाने की आशंका

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहीद नगर मोहल्ले के रहने वाले सुशील कोल की लाश गायब होने के बाद पांचवे दिन खीरी थाना क्षेत्र के चांद खम्हरिहा गांव से बरामद हुई। पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान सुशील कोल के रूप में की। पुलिस ने पंचनामा की औपचारिकता पूरी कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बता दें कि कोरांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित शहीद नगर मुहल्ले का रहने वाला सुशील कोल 28 पुत्र जगदीश  बीते 19 दिसम्बर को सुबह घर से अपने साथी के साथ निकला था जिसका सोमवार तक कोई रता पता नहीं चल सका। परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर इलाकाई थाना पर सुशील के गायब होने की सूचना 21 दिसंबर को ही दे दी थी।लापता सुशील के भाई सतीश के मुताबिक सुशील को उक्त तारीख को सुबह घर से पड़ोस के रहने वाले महेश जायसवाल किसी जमानत के काम से अपने साथ ले गए थे।आगे बताया कि महेश जायसवाल तो घर आ गए लेकिन भाई सुशील अभी तक घर नही पहुंचा।जब महेश से भाई के विषय में पूछा तो वह कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। जिसके चलते हम सभी परिजन भाई के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी की घटना को लेकर भयाक्रांत थे।लापता सुशील की माता चंद्रकली ने रविवार को मामले की जानकारी कोरांव पुलिस को देते हुए सोमवार को जनता दरबार में नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी से रोते बिलखते हुए सारी दास्तां बयां की थी।उसका कहना था कि कोरांव पुलिस को सूचना देने के बाद भी अभी तक उसके बेटे सुशील का कोई अता पता नही है।नगर अध्यक्ष ने चन्द्रकली को चुप कराते हुए तत्काल एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय सहित पुलिस विभाग के अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता की थी।इसी बीच मंगलवार को उसका शव खीरी थाना क्षेत्र के चांद खम्हरिहा गांव में पहाड़ी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित कुएं से बरामद हुआ।

दोस्त महेश के साथ जमानत कराने घर से निकला था सुशील-

मृतक सुशील कोल की मां चंद्रकली की माने तो वह 19 दिसंबर को अपने मित्र महेश जायसवाल पुत्र बाबूलाल जायसवाल निवासी शहीद नगर कोरांव के साथ जमानत कराने के लिए निकला था।जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चला।सुशील की मां चंद्रकली द्वारा मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद कोरांव पुलिस ने महेश को हिरासत में लेकर उसके कहने पर कई लोगो से पूंछताछ भी की थी किन्तु  सोमवार तक सुशील का कोई सुराग नही मिल सका था।

दो तीन महीने पूर्व सुशील की खीरी थाना क्षेत्र के कुछ लोगो से हुई थी मारपीट-

मृतक सुशील के मित्र महेश जायसवाल की खीरी थाना क्षेत्र के खूंटा गांव में शराब की दुकान है।उसी दुकान पर अब से लगभग दो तीन माह पूर्व सुशील की कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी।इसी मामले में सुशील के विरुद्ध खीरी थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।इसी मामले में जमानत के लिए महेश जायसवाल मृतक सुशील को लेकर 19 दिसम्बर को घर से निकला था। सुशील उसी दिन रात में महेश के साथ खूंटा स्थित उसके शराब की दुकान पर भी गया था। जिसके बाद वह अचानक गायब हो गया था।सुशील के हत्या की खबर सुनते ही परिजनों का हुआ बुरा हाल- बीते पांच दिनों से सुशील की खोज में लगे परिजनो को जब उसकी हत्या की खबर मिली तो उनका संयम जवाब दे दिया। पिता जगदीश तथा माता चंद्रकली सीना पीट पीट कर बेटे के हत्यारो को बद्दुआ दे रहे थे।बहन गुड़िया और भाई सतीश और राकेश दहाड़े मारकर भाई के लिए बिलख रहे थे।पत्नी सीमा अपने डेढ़ वर्ष के बेटे श्रेयांश को सीने से लगाकर रोते रोते बेसुध हो जा रही थी।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”के तहत एक नाबालिग बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया गया सुपुर्द
संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’रेलवे परिसरों और ट्रेनो में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े  हुए बच्चों को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चों के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते है।इस पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चो से सम्बंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2024–25 के दौरान रेल गाड़ियो एवं रेलवे परिक्षेत्र से कुल 621बच्चो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।वही वर्ष 2025–26 में नवम्बर माह तक 441 बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो सम्बंधित एनजीओ एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उप निरीक्षक  कार्तिक मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित थे।इस दौरान एक व्यक्ति राहुल यादव एक नाबालिग बच्चे को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर आया।पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम गुड्डू उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी घूरी सलेमपुर थाना हुसैनगंज उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालक की सुरक्षा एवं कल्याण हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज की सुपरवाइज़र को विधिवत एवं सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असहाय या भटकते हुए देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे।
माघ मेला–2026 के दौरान दिशावार ट्रेनो का सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनो के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनो का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।

दिशावार ट्रेनो की व्यवस्था इस प्रकार है—

•प्रयागराज जंक्शन से कानपुर पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।•नैनी जंक्शन से सतना एवं झांसी दिशा की ट्रेनो का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।•प्रयागराज छिवकी स्टेशन से पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सतना एवं झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनो का संचालन होगा।•प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या जौनपुर एवं लखनऊ दिशा के लिए रेल सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
•झूंसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो से वाराणसी गोरखपुर एवं मऊ की दिशा में ट्रेनो का संचालन किया जाएगा।प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक यात्री संचालन हेतु पूर्णतःबंद रहेगा।इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके।इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारु सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा।
अंग्रेजी साहित्य भी खूब भा रहा प्रयागवासियो को
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुस्तक मेला के छठे दिन पाठकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। हिन्दी साहित्य के साथ-साथ अंग्रेजी साहित्य के प्रति भी प्रयागवासियो का खासा रुझान नजर आया।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) “विजन 2047:विकसित भारत–विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित इस पुस्तक मेले में अंग्रेजी भाषा के समकालीन उपन्यास आत्मकथाएँ कविता संग्रह मनोवैज्ञानिक थ्रिलर प्रेरणादायी पुस्तके तथा बच्चों के लिए विशेष साहित्य का व्यापक संग्रह उपलब्ध है।मेले में कई स्टॉल अंग्रेजी साहित्य को समर्पित है जिनमें आदित्री बुक सेंटर और किताब पढ़ो विशेष रूप से पाठको को आकर्षित कर रहे है।आदित्री बुक सेंटर के स्टॉल प्रतिनिधि अमित ने बताया कि अंग्रेजी साहित्य एवं शिक्षा से जुड़ी पुस्तकों की अच्छी माँग बनी हुई है।पाठको के बीच मॉर्गन हाउसेल की चर्चित पुस्तक द साइकोलॉजी ऑफ मनी विशेष रूप से लोकप्रिय बनी हुई है। इसके साथ ही फ्रीडा मैकफैडेन की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर द हाउसमेड सलमान रुश्दी का बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन तथा जेम्स क्लियर की बहुचर्चित पुस्तक एटॉमिक हैबिट्स को लेकर भी पाठकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।किताब पढ़ो स्टॉल के प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि उनके यहाँ अंग्रेजी साहित्य की विविध और विशिष्ट पुस्तको की अच्छी बिक्री हो रही है।ट्रक ड्राइवरो की बेटियों द्वारा लिखी गई कहानियों का संग्रह पापा कम होम जिसे नितिन गडकरी ने फॉरवर्ड और आनन्द महिन्द्रा ने विशेष संदेश दिया है,पाठको को आकर्षित कर रहा है।इसके अतिरिक्त तोशिकाजु कवागुची की बिफोर योर मोर मेमोरीज चार्ल्स डुहिग की द पावर ऑफ हैबिट कैथलीन ग्लासगो का संवेदनशील उपन्यास गर्ल इन पीसेज़ तथा माइकल डी.वॉटकिंस की दि फर्स्ट 90 डेज भी बेस्टसेलर पुस्तकों में शामिल रही।आयोजक मनोज सिंह चंदेल एवं सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि पुस्तक मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिन्हे दर्शको का भरपूर समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को मेले में“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया।ग्रुप ए (8–12 वर्ष)के बच्चो के लिए “माँ गंगा:हमारी प्यारी नदी” “गंगा किनारे मेरा एक दिन” “गंगा को साफ रखना क्यो ज़रूरी है”तथा“अगर गंगा बोल सकती तो क्या कहती” विषयो पर निबन्ध लेखन कराया गया। वहीं ग्रुप बी (13 वर्ष से ऊपर)के विद्यार्थियो के लिए “गंगा नदी का सांस्कृतिक ऐतिहासिक और आर्थिक महत्व”गंगा प्रदूषण:कारण प्रभाव एवं समाधा“गंगा और जलवायु परिवर्तन”“नमामि गंगे परियोजना:उपलब्धियाँ और सीमाएँ”तथा “भविष्य की गंगा”जैसे विषय निर्धारित किए गए।प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले के अन्तर्गत अर्ज है संस्था द्वारा थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप “राइट’एन’ हील”का भी सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में लेखन को आत्म- अभिव्यक्ति भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य के सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया गया।सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन के माध्यम से आत्म- चिंतन और भावनात्मक स्पष्टता का अनुभव किया।वर्कशॉप का संचालन आर्ट थेरेपी प्रैक्टिशनर अलीशा फिलिप्स डांस मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर कृति श्रीवास्तव तथा लेखक एवं कलाकार श्लोक रंजन द्वारा किया गया।संचालको ने कला गति और शब्दों के संयोजन से प्रतिभागियो को एक समग्र और संवेदनशील अनुभव प्रदान किया।इस अवसर पर अर्ज़ है संस्था ने सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी साहित्य कला और मानसिक कल्याण को जोड़ने वाली ऐसी पहलो को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम से की मुलाकात एसआईआर पर हुई चर्चा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर एसआईआर पर चर्चा की व नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई दी।लखनऊ स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर कार्यकर्ताओ ने मुलाकात की।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआईआर अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया व अपील की कि नए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करें। कार्यकर्ताओ को 2027 में इसी मतदाता सूची से विजय लक्ष्य को प्राप्त करना है।भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य संजय राजन विवेक गौड़ अमित गोस्वामी उपस्थित रहे।