गया में शीतलहर का असर, कक्षा 5 तक के विद्यालय 24 दिसंबर तक बंद
![]()
गया: गया जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार गया जिले के सभी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल सहित), आंगनबाड़ी केंद्रों, निजी विद्यालयों एवं निजी कोचिंग संस्थानों में कक्षा 5 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 24 दिसंबर 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 22 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 24 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। प्रशासन का मानना है कि छोटे बच्चों को ठंड से सबसे अधिक खतरा रहता है, इसलिए यह कदम उनके स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा के उद्देश्य से उठाया गया है।
वहीं कक्षा 6 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए आंशिक राहत दी गई है। इन कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान पर्याप्त सावधानियां बरती जाएं, ताकि छात्रों को ठंड से बचाया जा सके।
गर्म कपड़े पहनने, खुले स्थानों में गतिविधियों से बचने और आवश्यकतानुसार ही कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है, ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों से आदेश का सख्ती से पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिया जाएगा।
प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है, वहीं बच्चों की सुरक्षा को लेकर इसे एक सराहनीय कदम बताया जा रहा है।





Dec 23 2025, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k