सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने छात्रों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण के द्वार खोले
रमेश दूबे

भारत सरकार की स्किल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस् jbट्रीज ने राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने सभी औद्योगिक संयंत्रों में तकनीकी एवं गैर-तकनीकी छात्रों के लिए व्यापक औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। ग्रुप के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुपीरियर ग्रुप की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में प्रारंभ किया गया है, जिनमें शामिल हैं— सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, जबलपुर नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कठुआ इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बी.टेक, एमबीए, बीए, बीएससी, बीकॉम, साथ ही आईटीआई एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को उद्योग आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण, तकनीकी ज्ञान और कार्यस्थल अनुभव प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे शैक्षणिक ज्ञान और उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम कर सकें। इस पहल से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं महाराष्ट्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम संबंधित राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों की कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुख दृष्टि के अनुरूप संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्योग-तैयार बनाना एवं रोजगार क्षमता को सशक्त करना है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज सदैव सरकार की कौशल विकास, रोजगार सृजन एवं युवा सशक्तिकरण की नीतियों का समर्थन करता आया है और यह औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित इकाइयों के प्लांट डायरेक्टर्स— श्री विकास मित्तल, श्री नवनीत गर्ग, श्री अनूप अग्रवाल, श्री मनीष अग्रवाल, श्री अमित मिश्रा एवं श्री राजपाल चोकर के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संचालित किया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं संरचित शिक्षण सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, सीएचआरओ एवं हेड – कॉर्पोरेट अफेयर्स, सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने कहा कि ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव समाज एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बखिरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे
संतकबीरनगर । जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल  सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 495/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(1)द,3(1)ध,3(2)(V), 3(2)(Va) SC/ST एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता अर्जुन सैनी पुत्र झीनक सैनी ग्राम अठलोहिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को आज गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया ।
               विदित हो कि वादिनी द्वारा  17.12.2025 को थाना बखिरा पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बखिरा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- वरिष्ठ उ0नि0 राजेश कुमार, हे0का0 उमेश यादव, हे0का0 सर्वजीत यादव ।
खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मोटर चोरी के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे 

*अभियुक्त के पास से 01 अदद पानी का विजली मोटर (टूटा हुआ), 01 अदद मोटर का पंखा मय एल्बो, 2.5 किग्रा ताँबा का तार, 01 अदद विजली मोटर का ढक्कन व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद*

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा आज दिनाँक 16.12.2025 को मु0अ0सं0 1162/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों का नाम पता 01. प्रिंस कुमार चौधरी पुत्र वंश गोपाल चौधरी साकिन काटगंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, 02. शरीफ पुत्र सुभान साकिन काटगंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, 03. जितेन्द्र कुमार पुत्र लाला साकिन जगदीशपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को चोरी की 01 अदद पानी का विजली मोटर (टूटा हुआ), 01 अदद मोटर का पंखा मय एल्बो, 2.5 किग्रा ताँबे का तार, 01 अदद विजली मोटर का ढक्कन व व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल के साथ बरामद करते हुए भैसा सेहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । *अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 303(2) बी0एन0एस0 में धारा 317(2),112(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी है* । *घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनाँक 14.12.2025 को वादी श्री राम सिंह पुत्र स्व0 श्यामा यादव निवासी फुलवरिया पोस्ट गाँधी ग्राम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना को0 खलीलाबाद पर दिनाँक 11.12.2025 को वादी के घर के बगल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना को0 खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1162/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 01. प्रिंस कुमार चौधरी पुत्र वंश गोपाल चौधरी साकिन काटगंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर। 02. शरीफ पुत्र सुभान साकिन काटगंगा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर। 03. जितेन्द्र कुमार पुत्र लाला साकिन जगदीशपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती । *बरामदगी का विवरणः-* 01. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर (UP58AJ2215) । 02. 01 अदद पानी का विजली मोटर टूटा हुआ । 03. 01 अदद मोटर का पंखा मय एल्बो । 04. 2.5 किग्रा ताँबे का तार(मोटर से प्राप्त) । 05. 01 अदद विजली मोटर का ढक्कन । *गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 श्री रामवशिष्ठ, हे0का0 दीपचन्द राजभर, का0 सत्यप्रकाश, का0 जयकिशन गोंड ।
वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद कुमार राय और उनके बेटे की मार्ग दुर्घटना में मौत

रमेश दूबे

सोमवार को जनपद संत कबीर नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद कुमार राय और उनके बेटे की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है जिससे पूरे जनपद में मातम सा पसर गया है। जानकारी के मुताबिक नौसढ़–बरहुआ के पास हुआ भीषण हादसा ।

इलाज के लिए गोरखपुर जा रहे थे बाप बेटे

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता आनंद कुमार राय अपने बेटे के साथ इलाज और दवा के लिए गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में नौसढ़–बरहुआ के पास उनके वाहन की किसी वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही अधिवक्ता समुदाय और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

“घटना के बाद क्षेत्र में मातम जैसा माहौल है। लोग इस हादसे को लेकर बेहद दुखी हैं। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार राय स्थानीय स्तर पर एक सक्रिय और सम्मानित वकील थे।

गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 1137/2025 धारा 105/115(2)/352/351(3)/3(5) भा0न्या0सं0 में वांछित अभियुक्त नाम पता 01. प्रियांशु सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह निवासी कसैला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. श्रेयाँश पाण्डेय पुत्र अष्टभुजा पाण्डेय निवासी कोलूहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 07.12.2025 को उतरौलीया गाव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनाँक 06.12.2025 को वादी श्री पीर मोहम्मद पुत्र स्व0 सोहरत अली निवासी बरदहिया बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनके भतीजे जान मोहम्मद पुत्र स्व0 सैदा हुसैन के साथ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा कसैला गाँव के पास मारपीट की गयी थी जिसके उपरान्त मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनके भतीजे की मृत्यु हो गयी थी । घटना में संलिप्त अभियुक्तगण उपरोक्त को आज दिनांक 07.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 देवेन्द्र कुमार यादव, का0 रंजन राजभर, का0 अंजेश गुप्ता, का0 बलराम यादव ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में पोश एक्ट 2013 विषयक जागरूकता प्रशिक्षण का सफल आयोजन

रमेश दूबे, संतकबीरनगर।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में समूह की सभी औद्योगिक इकाइयों — नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लिमिटेड एवं सुपीरियर पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड — में पोश (POSH) एक्ट 2013 के संबंध में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा तथा यौन उत्पीड़न के विरुद्ध कानूनी अधिकारों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एडवोकेट किरण मिश्र (उच्च न्यायालय बॉम्बे) रहीं। उनके साथ सुपीरियर ग्रुप की ओर से आईसीसी कमेटी मेंबर एवं कॉर्पोरेट एचआर एवं प्रशासन अधिकारी साक्षी वैश्य ने प्रशिक्षण सत्र का सफल संचालन किया।

प्लांट स्तर पर आईसीसी टीम सदस्यों विनती, मंझरी सिंह, चेतना, स्नेहा, दीपाली दुबे एवं करिश्मा कौल ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन प्लांट एचआर टीम — मनीष मिश्र, तुषार, कंचन चक्रवर्ती, अतुल शर्मा, बालाजी एवं अभितेश्वर सिंह — द्वारा सुनिश्चित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पोश एक्ट के सभी प्रावधानों, शिकायत निवारण प्रक्रिया, समयबद्ध जांच, तथा विधिक अधिकारों एवं शक्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई। विजुअल पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय को सरल एवं प्रभावी रूप से समझाया गया। उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों से सत्र अत्यंत संवादात्मक एवं उपयोगी बना।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीईओ श्री आशीष शेट्टी ने कहा कि “कंपनी नेतृत्व सदैव कर्मचारियों के सम्मान, सुरक्षा एवं हित संरक्षण को सर्वोपरि मानता है तथा इसी दिशा में यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है।”कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे ,वैष्णवी, रानी, प्रिया माधवी, दर्शना, साक्षी इंद्राणी अनुपमा,प्रभा,मनोजा,ऊषा,खुशबू, स्वाति,रीया, श्रेया,किरण इत्यादि ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी वक्ताओं, टीम सदस्यों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को निरंतर संचालित किया जाएगा, जिससे सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सकारात्मक कार्य वातावरण की संस्कृति को और अधिक मजबूत किया जा सके।

बखिरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी के 02 मामले से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

अभियुक्त के पास से एक

अदद चोरी की मोटरसाइकिल, गैस सिलेन्डर, 2000 रु0 नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा आज दिनाँक 29.11.2025 को 01 अभियुक्त नाम पता भालचन्द्र उर्फ सगेन्द्र उर्फ सगेदू पुत्र बनारसी निवासी ग्राम बिहारे थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल, गैस सिलेन्डर, 2000 रु0 नगद बरामद करते हुए नन्दौर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

प्रथम घटना- दिनाँक 30.09.2025 को वादी श्री श्यामकरन पुत्र श्री बिहारी निवासी थाना बिहारे जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनाँक 04.09.2025 को वादी के घर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 360/2025 धारा 351(2),115(2),305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

द्वितीय घटना- दिनाँक 28.11.2025 को वादी श्री धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र श्री स्व0 रामनरेश चौधरी निवासी सुन्दरपुर बजहां थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनाँक 27.11.2025 को वादी की मोटरसाइकिल देवकली चौराहा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 461/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

भालचन्द्र उर्फ सगेन्द्र उर्फ सगेदू पुत्र बनारसी निवासी ग्राम बिहारे थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः- चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल, गैस सिलेन्डर, 2000 रु0 नगद।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0 श्री राजकुमार मिश्रा, हे0का0 मनोज यादव, का0 अमित कुमार यादव ।

संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

रमेश दूबे

जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया।

बैठक में किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए मुंडेरवा चीनी मिल के गन्ना समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने कहा की गन्ना खरीद केंद्र की व्यवस्था सही नहीं चल रही है जिसे सचिव लोगों को देखना चाहिए। इस पर वरिष्ठ गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस वक्त इस जनपद में आठ केंद्र चल रहे हैं उन केन्द्रों पर अभी शेड की व्यवस्था नहीं हो पाई है परंतु बैनर लगा है। इस केंद्र पर गन्ने की चढ़ाई और उतराई बिल्कुल निःशुल्क है। मलोराना गांव के गणेश चौधरी द्वारा बताया गया कि उनके गांव में एक सांड का आतंक बुरी तरह से है जिसने कई लोगों की फसल बर्बाद कर दिया है, इस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसको पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है, शीघ्र है सांड पकड़ में आ जाएगा।

राम शंकर यादव ग्राम हरदा बघौली के द्वारा सरकारी समितियां के बारे में बताया गया कि इनका कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है एवं अधिकांश समितियां बंद रह रही हैं, इस पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि इस विकासखंड में कुल 11 समितियां हैं जिसमे से चार समितियां क्रियान्वित हैं।

जनपद के किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जो क्रॉप कटिंग विभाग द्वारा कराया जा रहा है उसमें जो रिपोर्ट दी जा रही है इससे सत्यापन में समस्या हो रही है और अगर सत्यापन कम होगा तो किसान अपने धान को बेच नहीं पाएंगे, अभी तक जो भी क्रॉप कटिंग कराई गई इसकी रिपोर्टिंग गलत की जा रही है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जो जिले का औसत है उसी के हिसाब से निर्धारण किया जाता है।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जो उत्पादन चावल का होता है उसी का संशोधन कर भेजना होता है। इसी क्रम में कठईचा के किसानों ने शिकायत किया कि क्रॉप कटिंग हेतु आदेश हुआ था लेकिन अभी तक क्रॉप कटिंग नहीं कराई के जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल क्रॉप कटिंग करवाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि हर केंद्र पर धान खरीद की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही एक रजिस्टर मेंटेन होना चाहिए एवं जो किसान धान के विक्रय हेतु अपना नंबर लगायें उसका नंबर उसे बता दिया जाए। खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में 401 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई है एवं भारत सरकार द्वारा विक्रय की अन्यत्र अनुमति नहीं मिल पा रही है।

खरीद के क्रम में 105 किसानों से 401 में मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है और इस जनपद का कुल खरीद लक्ष्य 4000 मेट्रिक टन है। अभी तक कुल 64 किसानों का भुगतान किया गया है।वर्तमान में बोई गई धान की फसल तेलंगाना सोने की शिकायत करते हुए किसानों ने कहा कि इसकी उपज बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई एवं धान में बालियां तो लगी है जिसमें दानों का अभाव है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि हम यह प्रकरण कृषि निदेशक के संज्ञान में ला दिया गया है शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।

नाथनगर के कृषक राजेंद्र राय ने अवगत कराया कि धान खरीद केंद्र और बढ़ाना चाहिए क्योंकि जनपद में धान खरीद केंद्र कम है इनकी संख्या बढ़ेगी तभी किसान अपना धान विक्रय कर पाएगा। इन्होंने यह भी अवगत कराया कि किसी विभाग में पोस मशीन पर अंगूठा नहीं लग पा रहा है जिसके बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में दर्शन पोर्टल बदलकर दर्शन 2 हो गया है और इसकी सेवा प्रदाता कंपनी बदल गई है जिससे यह बंद है, शीघ्र इस संदर्भ में निदेशालय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी जिससे पोर्टल संसोधन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। किसानों की समस्याओं का समाधान हेतु वर्तमान में उप कृषि निदेशक कार्यालय में इसका काउंटर निरंतर चल रहा है जिसमें किसानों के जमीन का संशोधन किया जा रहा है।

बैठक में किसानों द्वारा कहा गया कि कुछ गोदामों पर यूरिया वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए विशेष कर वहां जहां ट्रिपल सुपर फास्फेट 48% है वहां पर यूरिया पहुंचाई जाए। इस क्रम में पीसीएफ द्वारा अवगत कराया गया कि कल 12 जगह पर यूरिया भेजी जा रही है | किसानों ने कहा कि हर केंद्र पर बोर्ड लगना चाहिए कि उत्पाद की कीमत कितनी है।

नाथनगर एवं धनघटा के किसानों ने अवगत कराया की सड़क के किनारे काफी झाड़ियां हो गई हैं जैसे निरंतर ही दुर्घटना का भय बना रहता है एवं दुर्घटना हो भी रही है। राजेंद्र राय एवं राम दरस यादव ने कहा कि यह स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है कि हमेशा इस पर दुर्घटना की संभावना बनी रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।

विकासखंड नाथ नगर के ग्राम साखी के प्रगतिशील किसान राजमणि राय ने अवगत कराया कि जनपद में छुट्टी जानवरों की संख्या काफी बढ़ गई जो फसलों को बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया की कथैचा केंद्र पर इन जानवरों को भेज कर इन्हें रखा जा सकता है।

सत्य प्रकाश चौधरी भोजपुर ग्राम बघौली ने अवगत कराया की खाद नहीं प्राप्त हो रही एवं किसानो को अन्य जगह से खाद लेनी पड़ रही है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि 15 किसानों की एक समिति स्थापित करें जिस पर सहायक आयुक्त सहकारिता ने अवगत कराया कि अगर जमीन की प्राप्ति हो जाए तो नई समिति गठित हो सकती है। इसी क्रम में के कृषक राजेंद्र राय ने कहा कि जो समिति सचिव के बिना चल रही है है उस पर एक पढ़ा लिखा सचिव रखा जाए जो खाद बिक्री कर सके।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, ए आर को-ऑपरेटिव आनंद मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, एसडीओ विद्युत केएन शुक्ला, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज व प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय सहित जनपद के सम्मानित किसान भाई आदि उपस्थित रहे।

सुपीरियर ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल हुए पुरस्कृत

रमेश दूबे

आज इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को एफएमसीजी सेक्टर में किए गए अभूतपूर्व नवाचारों और महत्वपूर्ण योगदानों के लिए “लीडर ऑफ द ईयर 2025” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया।

चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल के दूरदर्शी मार्गदर्शन तथा वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के गतिशील नेतृत्व में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज लगातार नई तकनीक अपनाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण और वितरण में अग्रसर है। उपभोक्ताओं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों, तक गुणवत्तापूर्ण पेय आसानी और किफ़ायती दरों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा ₹5 में जूस पैक की शुरुआत एक सराहनीय पहल है।

ग्रुप की अग्रसोची कार्यप्रणाली इसके कई विकासात्मक प्रयासों में स्पष्ट दिखाई देती है—जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से कोका-कोला उत्पादों का वितरण, तथा जम्मू में अत्याधुनिक उत्पादन इकाई की स्थापना। ये पहलें संगठन की नवाचार, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इसके साथ ही, कंपनी द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में भी प्रभावी कार्य लगातार जारी हैं। उपरोक्त जानकारी सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने साझा की और बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त होना पूरे ग्रुप के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है।

यह उपलब्धि सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, नवाचार-उन्मुख दृष्टिकोण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रमाण है।