केरेडारी में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट के खाली हाइवा वाहनों पर रूट उल्लंघन का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।
खाली हाइवा वाहनों के इस परिचालन से संबंधित क्षेत्र के लोग एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन के प्रति आक्रोशित हैं। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद टंडवा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में कोयला अनलोड कर लौट रहे बड़े व्यावसायिक हाइवा उक्त मुख्य सड़क से बेखौफ गुजरते हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों को रात के समय धूल-कण प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि तेज रफ्तार हाइवा वाहनों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों में भय का माहौल है कि कब कोई वाहन किसी की चपेट में आ जाए। आरोप है कि एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन बड़कागांव–केरेडारी मुख्य सड़क पर लगे ‘नो एंट्री’ आदेश का भी पालन नहीं करा रहा है। वहीं, हाइवा चालक समय की बचत और मुनाफा कमाने के उद्देश्य से इस मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।
खाली हाइवा का परिचालन बंद नहीं हुआ तो होगा सड़क जाम
ग्रामीणों ने नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन से मांग की है कि उक्त सड़क पर खाली हाइवा वाहनों का परिचालन तत्काल बंद किया जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बाध्य होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन और सड़क जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और कोयला ढुलाई कार्य करा रहे संबंधित ट्रांसपोर्टर की होगी।
ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2019 में हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार द्वारा इस सड़क पर ‘नो एंट्री’ लागू की जा चुकी है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।

केरेडारी: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से कोयला ढुलाई कार्य में लगे खाली हाइवा वाहनों का आवागमन भदई खाप–केरेडारी–कोदवे–देशवारी–पतरा कलां–गरी कलां मार्ग से लगातार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोल वाहन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन द्वारा जारी रूट चार्ट का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और निर्धारित नियमों व जुर्माने की अनदेखी की जा रही है।
केरेडारी प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत खपिया गांव के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी पवन कुमार महतो, पिता बालेश्वर महतो, का चयन संतोष ट्रॉफी में झारखंड राज्य टीम के लिए हुआ है। इस बड़ी उपलब्धि से पैतृक गांव खपिया, बुंडू पंचायत सहित पूरा केरेडारी प्रखंड और हजारीबाग जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पवन की कड़ी मेहनत और लगन को क्षेत्र के लिए एक बड़ी खेल उपलब्धि माना जा रहा है, जिस पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
बरही (हजारीबाग): बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आलोक गुप्ता (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी गुरुवार को हजारीबाग रोड NH-33 स्थित युवराज होटल के पास से हुई।
प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा द्वारा आज 18 दिसंबर को धान अधिप्राप्ति केंद्र, हजारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर एफपीओ, इचाक का औचक निरीक्षण किया गया।
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
हजारीबाग, 17 दिसंबर। संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार देर रात कुख्यात पांडेय गिरोह के एक सक्रिय सेल का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई इंद्रा जंगल इलाके में की गई, जहां से डकैती की बड़ी साजिश रच रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी "सांसद तीर्थ दर्शन" महाअभियान के तहत तीर्थयात्रियों का 33 वां जत्था बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के लाखे वार्ड 10 से धूमधाम से रवाना हुआ। इस पुनीत कार्य से सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को जबरदस्त समर्थन मिला और यहां आस्था का विशाल जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर उनके साथ कदमताल करते हुए भक्तिभाव से नगर में पदयात्रा निकाला और स्थानीय देवी मंडप में आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रियों के कुशलता की कामना के साथ उन्हें चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया।
उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k