गया जी में एबीवीपी दक्षिण बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन
![]()
गया: एपी कॉलोनी स्थित बालाजी घराना में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दक्षिण बिहार के 67वें प्रांत अधिवेशन (28, 29, 30 एवं 31 दिसंबर) के सुचारू रूप से संचालन को लेकर अधिवेशन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप, दक्षिण बिहार प्रांत प्रचारक उमेश रंजन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत संगठन मंत्री दिनेश कुमार तथा शिक्षाविद ई. अवधेश सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह जी ने कहा कि अधिवेशन का व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालन तभी संभव है, जब प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हुए अभी से पूरे मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया। क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख राणा प्रताप जी ने कहा कि अधिवेशन की सफलता के लिए उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करना आवश्यक है। वहीं, प्रांत प्रचारक उमेश रंजन जी ने कहा कि वर्ष 1997 के बाद पूरे 27 वर्षों के अंतराल पर गया जी में प्रांत अधिवेशन आयोजित हो रहा है। उन्होंने इसे पूर्ववर्ती अधिवेशनों की तुलना में अधिक भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से विचारपूर्वक एवं योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का आग्रह किया। प्रांत संगठन मंत्री दिनेश कुमार जी ने बताया कि अधिवेशन का संपूर्ण संचालन इसी कार्यालय से किया जाएगा। उन्होंने अधिवेशन को आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर झंडा, बैनर, वॉल राइटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उद्घाटन कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री मोहित सिंह भदौरिया जी, पूर्व कार्यकर्ता क्षितिज मोहन सिंह, भोला पटेल, नवीन आर्य जी, ववन जी, सुबोध पाठक जी, सुभाष वर्मा जी, जिला प्रमुख डॉ. प्रियंका राय, नगर अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन, जिला संयोजक धीरज केसरी, नगर मंत्री आदित्य मिश्रा, प्रांत सेवार्थ विद्यार्थी सह संयोजक अनिरुद्ध सेन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती
Dec 15 2025, 18:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k