आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, पैसेंजर ट्रेन से अवैध रूप से ले जाई जा रही 4 क्विंटल सूखी लकड़ी जब्त
![]()
गया। पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया द्वारा Operation Wilep के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसेंजर ट्रेन से अवैध रूप से परिवहन की जा रही सूखी लकड़ी को जब्त किया गया। यह कार्रवाई 15 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल–वाराणसी पैसेंजर में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेन जब मानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दोपहर करीब 2 बजे पहुंची, तभी आरपीएफ द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया गया। जांच दल में उपनिरीक्षक आर.के. सिंह के साथ प्रधान आरक्षी रोहित रंजन कुमार एवं प्रधान आरक्षी अमरेंद्र कुमार शामिल थे। जांच के दौरान ट्रेन के विभिन्न साधारण कोचों में जलावन के उपयोग योग्य छोटे-छोटे टुकड़ों में कटी हुई सूखी लकड़ियां पाई गईं।
आरपीएफ कर्मियों ने मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की, तो बताया गया कि उक्त लकड़ियां गुरुपा स्टेशन से पहले जंगल क्षेत्र के किसी स्थान से ट्रेन में चढ़ाई गई थीं। हालांकि, कोई भी व्यक्ति लकड़ियों पर अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी सूखी लकड़ियों को मानपुर स्टेशन पर उतार लिया।
मौके पर गवाहों की उपस्थिति में जप्ती सूची तैयार की गई और करीब 4 क्विंटल यानी लगभग 400 किलोग्राम सूखी लकड़ियों को समय 14:38 बजे विधिवत जब्त किया गया। जब्त लकड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 6,500 रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह लकड़ी वन अधिनियम के तहत अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। इसके बाद जब्त की गई सभी लकड़ियों को वन विभाग, गयाजी के माडनपुर डिपो कार्यालय में सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों के माध्यम से वन संपदा की तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Operation Wilep के तहत ऐसे अवैध कृत्यों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की सघन जांच अभियान जारी रहेंगे।




औरंगाबाद के जम्होर में लूटपाट के इरादे से वारदात; दोनों के सीने में लगी गोली, गया मेडिकल में भर्ती

Dec 15 2025, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k