*जनपद में एआरटीओ प्रशासन ने नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चलाया गया अभियान, 07 लोगों का हुआ चालान*

*जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य चलाया गया चेकिंग अभियान*

*गोण्डा 14 दिसम्बर,2025*।
एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं संवेदनशील स्थानों पर संचालित किया गया, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

इस चेकिंग अभियान के दौरान कुल लगभग 35 वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के समय ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से शराब सेवन की स्थिति की पुष्टि की गई। जांच में यह पाया गया कि 7 वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चला रहे थे, जो कि मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है। उक्त सभी चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने के लिए सख्त चेतावनी भी दी गई।

एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन के लिए भी अत्यंत खतरनाक है। ऐसे मामलों में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान एक एआईटीपी (अखिल भारतीय पर्यटन परमिट) परमिट फेल बस को भी पकड़ा गया। संबंधित बस के पास वैध परमिट न होने के कारण उसे तत्काल आरटीओ परिसर, गोण्डा में जब्त कर लिया गया। बस स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेजों एवं परमिट के संचालित होने वाले वाहनों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं तथा अपने एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे जनपद में सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
जनपद स्तरीय साइबर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोण्डा। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकताओं में साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से मुकाबला करना एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। जिसके अंतर्गत साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं निस्तारण हेतु समय-समय पर विभिन्न परिपत्र एवं निर्देश निर्गत किए जाते हैं। जिनके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी के नेतृत्व में जनपदीय साइबर सेल द्वारा दिनांक 13.12.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में NCCRP पोर्टल, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, I4C तथा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साइबर पोर्टलों के संबंध में जनपद स्तरीय साइबर कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय साइबर सेल प्रभारी श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई। कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की पहचान, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, वित्तीय साइबर फ्रॉड, NCCRP पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया, पोर्टल की 24x7 मोनिटरिंग, POS, म्युल अकाउंट वेरिफिकेशन, शिकायतों पर कार्यवाही, आईटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकरण, डिजिटल साक्ष्यों के सुरक्षित संकलन एवं त्वरित व प्रभावी विवेचना के संबंध में व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही यह निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत संबंधित थाने पर अनिवार्य रूप से पंजीकृत की जाए तथा पीड़ित को त्वरित, प्रभावी एवं संवेदनशील सहायता उपलब्ध कराई जाए। साइबर अपराधों के निस्तारण में तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर साइबर विशेषज्ञ आ० हरिओम टंडन, आ० मनीष कुशवाहा, आ० आलोक, आ० शिवम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम सहित जनपद के समस्त थानों के नोडल अधिकारी एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मी उपस्थित रहे।
भारतीय क्रिकेटर अंकित सिंह राजपूत ने गोंडा पहुंचकर टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन 2 का किया उद्घाटन चार दिन चलेगा टीचर्स प्रीमियर लीग,16 टीमें खेलेंगी

गोंडा।देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चार दिवसीय टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन किया गया।भारतीय क्रिकेटर अंकित सिंह राजपूत ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।भारतीय क्रिकेटर का जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौराहे पर शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया।स्टेडियम पहुंचने के बाद अंकित सिंह राजपूत ने जिले के 16 विकास खंडों से प्रतियोगिता में शामिल होने आयी सभी 16 टीमों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने पहली गेंद पर छक्का मारकर टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन 2 का औपचारिक शुभारंभ किया।यह प्रतियोगिता रविवार 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगी।प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जायेगा।इस अवसर पर भारतीय क्रिकेटर अंकित सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट आज जितना मजबूत है उतना किसी अन्य देश की टीम मजबूत नहीं है।उन्होंने कहा कि भारत में हर व्यक्ति की क्रिकेट में रुचि है और वह कहीं न कहीं क्रिकेट खेलता भी है।उन्होंने गोंडा में शिक्षकों द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और कहा कि जो बच्चों के भविष्य को बनाने का काम करते हैं।अंकित ने उम्मीद जताया कि यहाँ से शिक्षकों की अच्छी टीमें निकलेंगी जो प्रदेश व देश में खेलेंगी।इस कार्यक्रम का आयोजन विशाल ऐंड टीम गोंडा द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक संघर्ष समिति के सतीश पाण्डेय, शिक्षक विपिन मिश्रा और विशाल हैं।उद्घाटन के दौरान शिक्षक संघर्ष समिति के सहसंयोजक गौरव पाण्डेय,अटेवा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमर यादव,विकास मौर्या,मशहूर क्रिकेटर चांद क्रिकेटर, ग्राम प्रधान बसंतपुर राजा सुबोध चंद्र मिश्रा (मैन) सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।बड़ी संख्या में दर्शक भी नेहरू स्टेडियम के क्रिकेट ग्राउंड में प्रतियोगिता देखने पहुंचे।
सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत,भाई के घर जा रहे थे दोनों तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर

गोंडा।जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम अंबेडकर चौराहे पर एक सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद तिवारी (22) व लक्ष्मी तिवारी (28) मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि तभी पीछे से एक ट्रक ने अंबेडकर चौराहे पर उन्हें टक्कर मार दिया।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गयी।मृतका लक्ष्मी तिवारी (28) मोतीगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी शिव शंकर तिवारी की पत्नी थीं।वह अपने देवर विनोद तिवारी (22) के साथ जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करवाने आई थीं और इलाज के बाद लक्ष्मी ने अपने देवर विनोद से अपने भाई राजमन तिवारी के घर कलन्दरपुर गांव चलने के लिए कहा उसके बाद दोनों अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे ही थे जो कि अस्पताल से लगभग 500 मीटर दूर है कि तभी जिला मुख्यालय से जेल रोड होते हुए तरबगंज जा रहे एक कानपुर के नंबर के ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया।जिसके बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।इस मामले में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की मौत हो गयी है और दोनों के शव को मार्च्यूरी में रखा गया है तथा परिजनों को सूचना दी गई है।मृतक महिला लक्ष्मी तिवारी के पति शिव शंकर तिवारी मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और उनकी पत्नी यहाँ घर पर रह रही थी।

पीडीए की काट किसी के पास नहीं- योगेश प्रताप सिंह
भाजपा में बड़ी अंदरूनी लड़ाई है,अंतरद्वंद चल रहा है

गोंडा।भारतीय जनता पार्टी एक जीती हुई बाजी को जीतने की कोशिश कर रही है,जबकि वह पहले ही हार चुकी है।यह बात जिले के करनैलगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा।पूर्व मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए(पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक ) का नारा कई वर्षों से बुलंद किया है।उन्होंने बताया कि इसी विचारधारा के साथ पिछले लोकसभा चुनाव लड़े गए,जिसमें पीडीए वर्ग एकजुट हुआ और सपा को 37 सीटें मिली।उनके अनुसार अब भाजपा के पास पीडीए की काट नहीं है।

पूर्व मंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर भी टिप्पणी किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर बहुत अंदरूनी लड़ाई है और कई खेमे सक्रिय हैं।उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस समय अंदरूनी कलह से ग्रस्त है, जहाँ एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति तेजी से काम कर रही है।श्री सिंह ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भी अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि केशव प्रसाद मौर्य व पंकज चौधरी दोनों पूर्वांचल से हैं और दोनों का कार्यक्षेत्र एक ही है।योगेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिना किसी प्रोटोकॉल और बिना किसी कार्यक्रम के पंकज चौधरी के घर गये थे,जिसका अर्थ क्या था,यह सवाल उठाया।
धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री का जन्मदिन


गोंडा(करनैलगंज)। सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गोंडा लखनऊ रोड स्थित देव फीलिंग सेंटर के सामने पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां सपाइयों ने गुलदस्ता भेंट किया व केक काटकर पूर्व मंत्री का जन्मदिन मनाया।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरशद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
गीता गोष्ठी का विराट रजत जयंती समारोह कल

रामलीला मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयोजक ने कार्यक्रम की दी जानकारी


गोण्डा। सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में  गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों पर शुक्रवार को  रामलीला मैदान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुई थी।इस  वर्ष संस्था के पचीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विराट रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अन्तर्गत प्रातः नौ बजे यज्ञ हवन व दस बजे गीता ज्ञान प्रसार यात्रा एवं ग्यारह बजे से प्रवचन व्याख्यान कार्यक्रम है।

समारोह में  देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में  शास्त्रीय गायिका किरन पांडेय के निर्देशन में भजनों  की प्रस्तुति दी जाएगी।

    पत्रकार वार्ता में चन्द्रभाल मिश्र, जनार्दन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश दूबे, राजेश दूबे, संदीप मेहरोत्रा,अनिल सिंह,  अनिल सिंह मौजूद रहे।
पूर्व फौजी के जानलेवा हमले के 5 आरोपी लगभग एक माह बाद भी फरार
*पीड़ित परिवार ठोकरें खाने को मजबूर,एसपी से आईजी तक न्याय की गुहार

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयली जंगल गांव में एक पंचायत के दौरान पूर्व सैनिक आनंद यादव व उनके चाचा दशरथ लाल यादव व किशन लाल यादव पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था और इस दौरान फायरिंग भी हुई थी।घटना के लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी पांच आरोपी अभी तक फरार हैं तथा पीड़ित परिवार इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार ने आईजी देवीपाटन रेंज अमित कुमार पाठक और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से कई बार मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की है।आईजी व पुलिस अधीक्षक ने भी देहात कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं।वहीं एडीजी गोरखपुर जोन ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं,परन्तु आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गयी हैं।उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और सर्विलांस टीम की मदद भी लिया जा रहा है।
स्थगन आदेश के बावजूद शिक्षक नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू,डीएम को भेजी गई फाइल

भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो शुरू हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई शुरू हो गई है।पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी है।यह कार्रवाई तब हो रही है जब अनूप सिंह को एक पुराने मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है।अनूप सिंह के विरुद्ध 16 अप्रैल को अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 में निर्धारित है,इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रस्तावित किया है।शिक्षक नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी है।शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गोंडा कलेक्ट्रेट के प्रशानिक अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है तथा इस पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भी दिया है,जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन अनूप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है।सुनील सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस उनके घर से सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी थी जिसमें सारे साक्ष्य मौजूद थे।कई बार हम लोगों द्वारा मांग किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हम लोगों को उसे नहीं दिया गया और बिना जांच किये अब गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।गोंडा शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर ही अनूप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है जो कि पूरी तरह से गलत है।अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम लोगों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि इस तरह से कोई गलत कार्रवाई नहीं कर सकता है।

कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।