आजमगढ़:-पुलिस मुठभेड़ में शेरा सिंह गिरफ्तार, अंगद यादव अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव  गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी अंगद यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ रात्रि गश्त के दौरान ग्राम पश्चिम पट्टी महलिया के पास हुई। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित शेरा सिंह यादव अपने साथी अंगद यादव के साथ मोटरसाइकिल से गहजी पश्चिम पट्टी होते हुए दुर्वासा की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने महलिया के पास घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में शेरा सिंह यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया।गिरफ्तार आरोपी शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र दाताराम यादव उर्फ मिट्ठू यादव, निवासी कोर्राघाटमपुर थाना अहरौला के खिलाफ लूट, रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मामला 1 नवंबर 2025 का है, जिसमें उसने बीरेन्द्र कुमार प्रजापति से कनपटी पर तमंचा लगाकर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और विरोध करने पर सिर पर वार किया था। इस पर मुकदमा संख्या 398/2025 दर्ज हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मुकदमा दर्ज होने के कारण वह छिपा था और पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग की। उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार साथी अंगद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव  की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र की तेज तर्रार महिला पत्रकार कहकशा परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
आजमगढ़:- सरचार्ज माफी ओटीएस के लिए गांवों में घर घर अभियान चलाया,35 उपभोक्ताओं का ओटीएस, 1 लाख 55 हजार राजस्व की प्राप्ति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अवर अभियंता के नेतृत्व में शनिवार को मॉर्निंग रेड की तर्ज पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा सरचार्ज माफी और ओटीएस के लिए गांवों में घर घर अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया। एक दिसंबर से विद्युत बकाया में सर चार्ज माफी, मूलधन में पच्चीस प्रतिशत छूट के विशेष अभियान में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर गांव में स्थापित विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र सिंह टीम के साथ बक्सपुर, पूरा दुलार, जौमा अनुसूचित बस्ती में अभियान चलाया गया। शनिवार को 35 ओटीएस व 1 लाख 55 हजार विद्युत राजस्व की प्राप्ति की गई। अवर अभियंता विद्युत सुदनीपुर देवेंन्द्र प्रताप सिंह ने सुबह आठ बजे दो टीम बनाकर बक्सपुर, पूरादुलार आदि गांव में घर घर जागरूकता अभियान चलाया। वहीं विद्युत सखी व लॉइन मैन की टीम बना जौमा और बक्सपुर में कैम्प लगाकर ओटीएस कराया गया। सुबह 8 से 3 बजे तक अभियान चलाया गया। इस सम्बंध में अवर अभियन्ता विद्युत देवेंन्द्र सिंह ने बताया कि एक माह में 100 प्रतिशत ब्याज माफी है। दूसरे माह और तीसरे माह ब्याज में छूट कम हो जाएगी। मैं क्षेत्र के उपभोक्ताओ को अधिक से अधिक छूट दिलवाकर लाभांवितराना चाहता हूं। मेरा कल से प्रयास है कि सुबह निकलने पर लोग घर मिल जायेंगे। समझाने पर लोग प्रभावित भी होंगे। प्रभावित होंगे तो ओटीएस के साथ विद्युत राजस्व की प्राप्ति होगी।इस अवसर पर आशीष पाल, पंकज कुमार, सिकन्दर पाल, राजकुमार ,आदिल, इंद्रेश कुमार ,सपना गिरी, शकुंतला आदि उपस्थित रहीं।
आजमगढ़:-कहकशा परवीन आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ परिक्षेत्र की बनी  महिला प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर क्षेत्र की  महिला पत्रकार कहकशा  परवीन को आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ मंडल का महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस आशय की जानकारी आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने एक लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया की फूलपुर तहसील की एक प्रसिद्ध उर्दू समाचार पत्र की पत्रकार एवं संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी तेज तर्रार पत्रकार कहकशा परवीन को संगठन के  प्रदेश संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति पर मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के मंडल अध्यक्ष बजरंगी विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, केंद्रीय संयुक्त प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, राष्ट्रीय प्रभारी आफताब आलम एवं राष्ट्रीय संरक्षक मकसूद अहमद आजमी से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गयाहै। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह भी अपेक्षा की गई है कि जल्द ही आजमगढ़ जिले में अन्य महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडे, मोहम्मद सफदर खान, बृजेश यादव, रामायण सिंह, दुर्गेश मिश्रा, बृजभान विश्वकर्मा, अनुराग सिंह सहित संगठन के कई पदाधिकारीयों ने  कहकशा परवीन को मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आजमगढ़ बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया गया है।
आजमगढ़:-समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराध एक चिंतनीय विषय-भगवान भाई

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराधवो एक चिंतनीय विषय है । नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। नैतिक शिक्षा की कमी ही वर्तमान समय अपराधों के मूल कारण है । इसलिए अपराध मुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा की आवश्यक है। उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से पधारे हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहीं । वे बलराम इण्टर कॉलेज बैरकडीह में अपराधमुक्त समाज हेतु नैतिक शिक्षा की आवश्यकता विषय पर बोल रहे थे । भगवान भाई ने कहा कि कुसंग, व्यसन, सिनेमा , मोबाईल और फैशन से आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। इन्हीं कारणों से वर्तमान समय अपराध बढ़ते जा रहे हैं। काम, क्रोध, लोभ , मोह ,अंहकार , इर्ष्या, नफरत आदि मनोविकारो के वश होने से अपराध होते है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा द्वारा इन विकारो पर सयम कर अपराध मुक्त बन सकते है । नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है। नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक चेतना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हम विकसित देशो के लाइन में जाने की कल्पना कर रहे है । देश को विकसित बनाने में लगे हुए है लेकिन समाज में हो रहे युवा के द्वारा अपराध जिसे भावी समाज, देश व विश्व की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा वर्तमान का युवा भावी समाज है।अगर भावी समाज को अपराध मुक्त बनाना चाहते है तो वर्तमान के युवाओं को नैतिक शिक्षा द्वारा अपराधमुक्त , संस्कारित और सशक्त बनाने की आवश्यकता है । भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा से समाज में फैली हुई घृणा, नफरत, बैर विरोध और अहंकार को नष्ट किया जा सकता है। शिक्षा का मूल उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि चरित्रवान बनना, विकार, व्यसन, नशा और बुराइयों से स्वयं को मुक्त करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य होना जरुरी है। जो ज्ञान, अज्ञान रूपी अंधकार से ज्योति या प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर ले जाए वहीं सच्चा ज्ञान है । जब तक हमारे व्यवहारिक जीवन में परोपकार, त्याग, उदारता, नम्रता, सहनशीलता, आदि सदगुण नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है। पप्रबंधक चंद्रभान चौहान जी ब्रह्माकुमारीज ऐसे कार्यक्रम की सहराना किया और कहा ऐसे कार्यकर्म युवा को सशक्त बनाकर अपराध मुक्त समाज बन सकता है । स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की संचालिका बी के समिता बहन जी ब्रह्माकुमारी सस्था का विस्तार से परिचय दिया । कार्यक्रम में बीके संतोष भाई जी ने भी अपना संबोधन दिया । कार्यक्रम में सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन को एकाग्र करने हेतु राजयोग मेडिटेशन कराया ।
आजमगढ़:-कुसंग , सिनेमा , मोबाईल , टीवी और फैसन से युवाओं में अनैतिकता आती है -भगवान भाई

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। आज के बच्चे कल का भावी समाज हैं। अगर कल के भावी समाज को अच्छा देखना चाहते हो तो वर्तमान के युवाओं को नैतिक सद्गुणों की शिक्षा की आधार से चरित्रवान बनाए। तब समाज बेहतर बन सकता है। गुणवान व चरित्रवान बच्चे देशकी सच्ची सम्पत्ति हैं । उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे । वे आदर्श इण्टर कॉलेज,कंधीया के छात्र, छात्राओं को और शिक्षको को जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर बोल रहे थे ।उन्होंने बताया कि ऐसे गुणवान और चरित्रवान बच्चे देश और समाज के लिए कुछ रचनात्मककार्य कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति को याद दिलाते हुए कहा कि प्राचीन संस्कृति आध्यात्मिकता की रही जिस कारण प्राचीन मानव भी वंदनीय और पूजनीय रहा। उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा से ही मानव के व्यवहार में निखार लाता है। ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि वर्तमान समय कुसंग, सिनेमा, व्यसन और फैशन से युवा पीढ़ी भटक रही है।आध्यात्मिक ज्ञान और नैतिक शिक्षा के द्वारा युवा पीढ़ी को नई दिशा मिल सकती है। उन्होंने बताया कि सिनेमा, मोबाईल , इन्टरनेट व टीवी. के माध्यम से युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति का आघात हो रहा है। इस आघात से युवा पीढ़ी को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को कुछ रचनात्मक कार्य सिखाए, तब उनकी शक्ति सही उपयोग में ला सकेंगे। वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि हमारे मूल्य हमारी विरासत है। मूल्य की संस्कृति के कारण भारत की पूरे विश्व में पहचान है। इसलिए नैतिक मूल्य, मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना के लिए सभी को सामूहिक रूप में प्रयास करने चाहिए। सकारात्मक चिन्तन का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक चिन्तन से समाज में मूल्यों की खुशबू फैलती है। सकारात्मक चिन्तन से जीवन की हर समस्याओं का समाधान होताहै। उन्होंने शिक्षा का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि चरित्रवान, गुणवान बनना ही शिक्षा का उद्देश्य है। उन्होंने आध्यात्मिकता को मूल्यों का स्रोत बताते हुए कहा कि शांति, एकाग्रता, ईमानदारी, धैर्यता, सहनशीलता आदि सद्गुणमानव जाती का श्रृंगार है। स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के अनिता बहन जी ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा की नैतिक शिक्षा से ही छात्र-छात्राओं में सशक्तिकरण आ सकता है। उन्होंने आगे बताया कि नैतिकता के बिना जीवन अंधकार में हैं। नैतिक मूल्यों की कमी के कारण अज्ञानता, सामाजिक, कुरीतियां व्यसन, नशा, व्यभिचार आदि के कारण समाज पतन की ओर जाता है । प्रबंधक श्रीनाथ श्रीवास्तव जी ने ब्रह्माकुमारी के इस कार्यक्रम के लिए अभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम हेतु निमन्त्रण भी दिया।कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत से की गयी और अंत में बी के भगवान भाई जी ने मन की एकाग्रता बढाने हेतु राजयोग मेंडिटेशन भी कराया । कार्यक्रम में बीके संतोष भाई,  गणेश यादव भाई, रामनारायण भाई बीके समिता बहन जी के साथ सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित था।
आजमगढ़:- एमएलसी रामसूरत राजभर ने पल्सर एन160 को किया लांच
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जायसवाल ऑटो सेल्स बजाज एजेंसी मार्टिनगंज आजमगढ़ में Pulsar N160 Gold USD Single Seat की Launching विधान परिषद सदस्य  रामसूरत राजभर  एवं ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष मार्टिनगंज  सौरभ सिंह बीनू के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। बजाज एजेंसी के मालिक रमेश जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर इंद्रेश गुप्ता, गुड्डू प्रधान सुनील जायसवाल, प्रधान अरविंद जायसवाल, प्रधान विकास राय, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्टिनगंज माहुल नगर पंचायत प्रत्याशी सुजीत आशु जायसवाल, अतुल सिंह बुलेट प्रधान, डॉक्टर एसपी राय, डॉ मनोज, विनय सिंह, श्रीकांत जायसवाल, सचिन गुप्ता, सभासद प्रवीण सिंह, गोलू, सुक्खू प्रसाद यादव, पवन सिंह, प्रधान यशवंत यादव सैकड़ो गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-रविवार को भी खुले रहेंगे कैश काउंटर और कार्यालय:- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर हरीश प्रजापति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सरकार द्वारा विद्युत बिल में  100 प्रतिशत सरचार्ज माफी व मूल बिल में 25प्रतिशत भारी छूट देकर बकाया बिल राजस्व की प्राप्ति के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रही है। जिसके लिए गांव गांव विद्युत अधिकारी कैम्प लगाकर ओटीएस करा रहे हैं। एक मुश्त समाधान योजना के तहद भारी छूट का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रही है। लगातार इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे माह छुट्टी के दिन विद्युत कैश काउन्टर व विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे। इस सम्बंध में विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर के अधिशासी अभियंता हरीश प्रजापति ने आन लाइन मीटिंग के दौरान वितरण खण्ड के समस्त विद्युत  उपखण्ड के अवर अभियन्ता, कैशियर, एसएसओ, लॉइन मैन को निर्देशित किया है कि छुट्टी के दिन भी समस्त विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, कैश काउंटर  खुले रहेंगे। मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान कही किसी विद्युत स्टेशन पर काउन्टर ओर कार्यालय बन्द पाए गए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आजमगढ़:- बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए गाजे बाजे के साथ नगर से लेकर गांव तक पहुँच रही टीम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नगर से लेकर गांव तक पहुँचकर उपभोक्ताओं से संपर्क करने में लगे हैं। विद्युत अभियन्ता सुदनीपुर देवेंन्द्र सिह ने बताया कि उपभोक्ताओं को एक मुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 फीसदी छूट के साथ ही विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व में 50 प्रतिशत छूट के साथ ही मुकदमें से छुटकारा भी मिलेगा। यह योजना तीन चरणों में चलेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ प्रथम चरण में मिलेगा। इस योजना का लाभ घरेलू 2 किलोवाट और वाणिज्यिक एक किलोवाट तक के नेवर पेड और लांग अनपेड उपभोक्ता ले सकते हैं। प्रथम चरण की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी और तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। योजना में शामिल होने के लिए पंजीकरण के समय 2000 रुपया जमा करना होगा। एक मुश्त भुगतान करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट के साथ ही मूलधन में भी 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पिछला बकाया 750/500 की आसान किश्त में भी जमा किया जा सकता है। सामान्य से अधिक बिल पर औसत भुगतान का भी विकल्प दिया गया है। विद्युत चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण कराने पर राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत की छूट में साथ ही मुकदमें से छुटकारा मिलेगा। एकमुश्त भुगतान करने पर प्रथम चरण में 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत एवं तृतीय चरण में 15 प्रतिशत की मूलधन में छूट मिलेगी। वहीं 750 रुपये की मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 10 प्रतिशत की छूट और 500 रुपये के मासिक भुगतान पर तीनों चरणों में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियन्ता देवेंन्द्र सिह अपने अधिनस्त कर्मियों के साथ नगर पंचायत शहीत सम्बंधित दर्जनों।गाव में डुग्गी के रूप में ढोल तासा के साथ भृमण कर।बिद्युत उपभोक्ताबो को जागरूक।किया सर्वाजनिक स्थलों पर छूट सम्बन्धी पोस्टर लगवाए उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में सभी तहसील क्षेत्र के सभी बिद्युत स्टेशनों से उपभोक्ता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।कि बिद्युत बकाया राजस्व अधिक से अधिक प्राप्त हो और।विद्युत उपभोक्ता सरकार द्वारा दी जा रही छूट।का लाभ ले सके ।
आजमगढ़:-बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंबारी का रहा दबदबा, कंपोजिट विद्यालय अंबारी में एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय अंबारी में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत अंबारी और फदगुदिया के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में पीटी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम और उच्च प्राथमिक विद्यालय मकसुदिया द्वितीय रहा। बालको की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अंबारी के अंकित गुप्ता एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय फदगुदिया के मोदी को मिला। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जमालपुर की जेबा को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बहाउद्दीनपुर की बेबी को द्वितीय स्थान मिला। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेलसिया के अल्तमस को पहला जबकि प्राथमिक विद्यालय अंबारी के साजिद को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की करिश्मा को प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया की सोनाली को दूसरा स्थान मिला। कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय अंबारी प्रथम जबकि कंपोजिट विद्यालय सरैया द्वितीय रहा। संचालन मयंक शर्मा ने किया। रेफरी की भूमिका में मुकेश कुमार, भरद्वाज सिंह एवं अजय यादव रहे। इस मौके पर निरंकार सिंह, फजील, मधुसूदन, शाहिद, प्रतिमा, स्मिता, साधना, बदामा, मीना, किरन, लालजीत, राजेन्द्र, दिनेश आदि रहे।