निशुल्क नेत्र शिविर में 46 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित
फर्रुखाबाद ।निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का राम किशोरी गेस्ट हाउस धनसुआ में आयोजन हुआ l शिविर का शुभारम्भ भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा ने दीपप्ज्वलित कर किया l उन्होने कहा कि सेवा परम धर्म है,अशोक कटियार व नीलू कटियार के प्रयास से हर बर्ष सामाजिक कार्य किया जाता है,जिससे खासकर उपेक्षितसमाज के लोग लाभांन्वित होते है,मानवता की सेवा सराहनीय है,समाजसेवा नैतिक जिम्मेंदारी मानकर करनी चाहिए l
इस दौरान कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चेयरमैन विमल कटियार,दीपक गंगवार,चंदन कटियार,सरदार पटेल युवाहिनी के हनी कटियार, ,शिवम दुवे,आचार्य विजय कुमार सहित बडी संख्या में लोग व एंजिल अस्पताल कानपुर की टीम मौजूद रही l इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा ने भी अपनी आंखो का परीक्षण कराया,शिविर मे 46 लोगों को आपरेशन हेतु परीक्षण कर कानपुर रवाना किया गया l संयोजक अशोक कटियार,नीलू कटियार ने सभी का आभार प्रकट किया l
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1