पीडीए की काट किसी के पास नहीं- योगेश प्रताप सिंह
भाजपा में बड़ी अंदरूनी लड़ाई है,अंतरद्वंद चल रहा है

गोंडा।भारतीय जनता पार्टी एक जीती हुई बाजी को जीतने की कोशिश कर रही है,जबकि वह पहले ही हार चुकी है।यह बात जिले के करनैलगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा।पूर्व मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने पीडीए(पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक ) का नारा कई वर्षों से बुलंद किया है।उन्होंने बताया कि इसी विचारधारा के साथ पिछले लोकसभा चुनाव लड़े गए,जिसमें पीडीए वर्ग एकजुट हुआ और सपा को 37 सीटें मिली।उनके अनुसार अब भाजपा के पास पीडीए की काट नहीं है।

पूर्व मंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष न बनाए जाने पर भी टिप्पणी किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के भीतर बहुत अंदरूनी लड़ाई है और कई खेमे सक्रिय हैं।उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस समय अंदरूनी कलह से ग्रस्त है, जहाँ एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति तेजी से काम कर रही है।श्री सिंह ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे भी अंदरूनी खींचतान का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि केशव प्रसाद मौर्य व पंकज चौधरी दोनों पूर्वांचल से हैं और दोनों का कार्यक्षेत्र एक ही है।योगेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी बिना किसी प्रोटोकॉल और बिना किसी कार्यक्रम के पंकज चौधरी के घर गये थे,जिसका अर्थ क्या था,यह सवाल उठाया।
धूमधाम से मनाया गया पूर्व मंत्री का जन्मदिन


गोंडा(करनैलगंज)। सपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गोंडा लखनऊ रोड स्थित देव फीलिंग सेंटर के सामने पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां सपाइयों ने गुलदस्ता भेंट किया व केक काटकर पूर्व मंत्री का जन्मदिन मनाया।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरशद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
गीता गोष्ठी का विराट रजत जयंती समारोह कल

रामलीला मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयोजक ने कार्यक्रम की दी जानकारी


गोण्डा। सनातन धर्म के प्रति समर्पित जनपद की लब्ध प्रतिष्ठ संस्था गीता गोष्ठी के तत्वावधान में  गीता जयंती के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों पर शुक्रवार को  रामलीला मैदान में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

गीता गोष्ठी के संस्थापक सदस्य इं. सुरेश दूबे ने कहा कि गीता गोष्ठी की स्थापना 17 दिसंबर 2000 से प्रारम्भ हुई थी।इस  वर्ष संस्था के पचीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विराट रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के अन्तर्गत प्रातः नौ बजे यज्ञ हवन व दस बजे गीता ज्ञान प्रसार यात्रा एवं ग्यारह बजे से प्रवचन व्याख्यान कार्यक्रम है।

समारोह में  देश के विख्यात राष्ट्रवादी विचारक व प्रखर वक्ता व सनातन धर्म के संस्थापक डा. गौतम खट्टर मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अतिरिक्त जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद जी महाराज हरिद्वार से स्वामी परमानन्द जी महाराज व वाराणसी से राजर्षि गांगेय हंस व राष्ट्रवादी वक्ता महिम तिवारी जी गीता के महात्मय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सनातन धर्म की चुनौती पर विचार व्यक्त करेंगे। समारोह में  शास्त्रीय गायिका किरन पांडेय के निर्देशन में भजनों  की प्रस्तुति दी जाएगी।

    पत्रकार वार्ता में चन्द्रभाल मिश्र, जनार्दन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश दूबे, राजेश दूबे, संदीप मेहरोत्रा,अनिल सिंह,  अनिल सिंह मौजूद रहे।
पूर्व फौजी के जानलेवा हमले के 5 आरोपी लगभग एक माह बाद भी फरार
*पीड़ित परिवार ठोकरें खाने को मजबूर,एसपी से आईजी तक न्याय की गुहार

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोयली जंगल गांव में एक पंचायत के दौरान पूर्व सैनिक आनंद यादव व उनके चाचा दशरथ लाल यादव व किशन लाल यादव पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था और इस दौरान फायरिंग भी हुई थी।घटना के लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी पांच आरोपी अभी तक फरार हैं तथा पीड़ित परिवार इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार ने आईजी देवीपाटन रेंज अमित कुमार पाठक और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से कई बार मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की है।आईजी व पुलिस अधीक्षक ने भी देहात कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये हैं।वहीं एडीजी गोरखपुर जोन ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं,परन्तु आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गयी हैं।उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और सर्विलांस टीम की मदद भी लिया जा रहा है।
स्थगन आदेश के बावजूद शिक्षक नेता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू,डीएम को भेजी गई फाइल

भ्रष्टाचार की आवाज उठाई तो शुरू हुई कार्रवाई

गोंडा।जिले के वित्त एवं लेखा विभाग बेसिक में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाने वाले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई शुरू हो गई है।पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी है।यह कार्रवाई तब हो रही है जब अनूप सिंह को एक पुराने मामले में उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है।अनूप सिंह के विरुद्ध 16 अप्रैल को अपहरण सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 5 दिसंबर को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगन आदेश दिया था।मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 में निर्धारित है,इसके बावजूद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रस्तावित किया है।शिक्षक नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी के बाद शिक्षक संगठनों में नाराजगी है।शिक्षक संगठन के सदस्यों ने गोंडा कलेक्ट्रेट के प्रशानिक अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है तथा इस पूरी प्रक्रिया को रोकने की मांग की है।सुनील सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र भी दिया है,जिसमें गैंगस्टर की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन अनूप सिंह घर पर मौजूद नहीं थे और यह मुकदमा गलत तरीके से दर्ज किया गया है।सुनील सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस उनके घर से सीसीटीवी फुटेज भी ले गयी थी जिसमें सारे साक्ष्य मौजूद थे।कई बार हम लोगों द्वारा मांग किये जाने के बावजूद पुलिस द्वारा हम लोगों को उसे नहीं दिया गया और बिना जांच किये अब गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।गोंडा शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक सतीश पाण्डेय ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्ति के लिए गलत बताया है।उन्होंने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला है।जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।सहसंयोजक गौरव पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर ही अनूप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है जो कि पूरी तरह से गलत है।अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि यदि यह कार्रवाई नहीं रुकी तो हम लोगों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि इस तरह से कोई गलत कार्रवाई नहीं कर सकता है।

कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई

गोण्डा। एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा गुरुवार की देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था।

यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पांच साल से अधूरे पड़े आठ सामुदायिक शौचालय, जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

गोंडा। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर हालात इसके उलट दिखाई दे रहे हैं। हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2020-21 में बनाए जाने के लिए स्वीकृत आठ सामुदायिक शौचालय आज पांच वर्ष बाद भी अधूरे पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र पंचायत द्वारा जिन आठ स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाना था, उन सभी पर लाखों रुपये की धनराशि जारी हुई, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया गया और काम को बीच में ही रोक दिया गया। विकास खंड मुख्यालय हलधरमऊ, परसा हनुमान मंदिर, परसौनी पुरवा मृत्युंजय आश्रम, बरबटपुर हनुमान मंदिर, मैजापुर गौशाला, सिकरी दुर्गा मंदिर, बसालतपुर बरखंडी नाथ मंदिर, भुलभुलिया गौशाला आदि स्थानों पर कई शौचालय अधूरे हैं।

विकास खंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक शौचालय पर 8,61,000 और शेष सात शौचालयों पर प्रति शौचालय 6,37,000 की लागत निर्धारित की गई थी। धनराशि खर्च होने के बावजूद कहीं प्लास्टर नहीं कराया गया, कहीं दरवाजे तक नहीं लगाए गए, तो कई जगह निर्माण कार्य नींव और पिलर तक ही सीमित रह गया।

ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों का कहना है कि पांच साल बीतने के बाद भी इन शौचालयों का न तो निर्माण पूरा हुआ और न ही किसी अधिकारी ने इसकी सुध ली। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में तो सिर्फ पिलर व नींव डालकर काम छोड़ दिया गया, जिससे लोगों में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी शौचालय उपयोग लायक क्यों नहीं बन सके?

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

इस मामले में खंड विकास अधिकारी देव नायक सिंह ने बताया कि सभी अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के लिए आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी और स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर,पोल क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश


गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर कोटहना (पंडित पुरवा) में बीते एक महीने पूर्व एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित है।

आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार सुबह पावर हाउस पहुँचा और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन द्वारा क्षतिग्रस्त पोल ठीक कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने व क्षतिग्रस्त पोल को शीघ्र ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की गई है।
साहब यहां रात में अवैध व दिन में नियम विरुद्ध हो रहा मिट्टी खनन


गोंडा। जिले में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं को रोक पाना विभागीय अधिकारियों व पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जिले में अभी तक तो रात में जेसीबी व लोडर से अवैध मिट्टी खनन जारी रहा है परन्तु अब दिन दहाड़े बेखौफ खनन माफिया धरती मां के सीने को चीर उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर रहे हैं।

ताज़ा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र से जुड़ा है,जहां चौकी क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर खुर्द यहां अपनी दबंगई व रसूख के बदौलत ना कि रात में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है बल्कि दिन दहाड़े जेसीबी मशीन से खुदाई कर डंपर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वैसे ये खेल चौकी से महज कुछ ही दूरी का है। ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में जंगल व कुआनो नदी के बेहद नजदीक स्थित अलग-अलग गाटों से जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई वह डंपरों के जरिए ढुलाई का कार्य किया जा रहा है।

खबर है कि एक आध गाटे का रॉयल्टी जमा करके दिन के समय मिट्टी खुदाई कर क्षेत्रीय भट्ठो पर महंगें दामों में बेचा जा रहा है वहीं रात के अंधेरे में बगैर अनुमति अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके घर बनाने व गड्ढों की पटाई करने के लिए आम जनों को महंगे रेट में मिट्टी की बिक्री की जा रही है तथा इसी क्षेत्र के गांधी चबूतरा व मऊ शमशाबाद गांव में भी लोडर मशीन व ट्रैक्टर ट्राली के जरिए अवैध मिट्टी का खनन करके आसपास के क्षेत्र में बेचा जा रहा है। दिन रात मिट्टी भर के ट्रैक्टर ट्रालियो पर गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग से होते हुए क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी ले जाते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस वह खनन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर अनजान बने हुए हैं।

गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की मिट्टी लदे वाहनों के आवाजाही से सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं व चक मार्गों पर छह इंच मोटी धूल की परत जमी हुई है। जिससे राहगीरों को आवागमन के दौरान जान माल का खतरा बना रहता है। बताया जाता है कि मिट्टी परिवहन के लिए डंपरों का ना तो खनन विभाग में पंजीकरण कराया गया है और ना ही धुलाई परमिट जारी कराई गई है,जिसकी जांच करवाकर कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन कब्जा करने वाले को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
50 से अधिक मुकदमों में जांच जारी

गोंडा।जिले में व्यापक पैमाने पर हुए जमीन घोटाले के संबंध में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में राम कैलाश पांडेय को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने गोंडा के निबंधन कार्यालय सदर में अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से छेड़छाड़ कर फर्जी अभिलेख तैयार किये थे।राम कैलाश पांडेय के खिलाफ लखनऊ के एस आई टी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और फर्जीवाड़े सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।इस मामले की जांच लखनऊ एस आई टी व आर्थिक अपराध संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही है।इस मामले में विगत चार महीने में कई अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं।इनमें 12 अगस्त को सरजू प्रसाद,7 अक्टूबर को मसरूर अहमद,9 अक्टूबर को शिव शरण पांडेय और 4 नवंबर को अंबिका प्रसाद शामिल हैं और अब फरार चल रहे राम कैलाश पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इस जमीन फर्जीवाड़े का खुलासा देवीपाटन मंडल के तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल के कार्यकाल में हुआ था।उन्होंने एक टीम गठित कर जांच कराई थी जिसमें 50 से अधिक जमीन घोटाले के मामले सामने आए थे।इन सभी मामलों को लेकर गोंडा के नगर कोतवाली में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए थे।जिसकी जांच अब एस आई टी लखनऊ व आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश को सौंप दी गई है