तेज रफ्तार ट्रक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर,पोल क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश


गोंडा(करनैलगंज)। तहसील क्षेत्र के फतेहपुर कोटहना (पंडित पुरवा) में बीते एक महीने पूर्व एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित है।

आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक समूह शुक्रवार सुबह पावर हाउस पहुँचा और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन द्वारा क्षतिग्रस्त पोल ठीक कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने व क्षतिग्रस्त पोल को शीघ्र ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की गई है।
साहब यहां रात में अवैध व दिन में नियम विरुद्ध हो रहा मिट्टी खनन


गोंडा। जिले में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं को रोक पाना विभागीय अधिकारियों व पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। जिले में अभी तक तो रात में जेसीबी व लोडर से अवैध मिट्टी खनन जारी रहा है परन्तु अब दिन दहाड़े बेखौफ खनन माफिया धरती मां के सीने को चीर उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर रहे हैं।

ताज़ा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र से जुड़ा है,जहां चौकी क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर खुर्द यहां अपनी दबंगई व रसूख के बदौलत ना कि रात में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है बल्कि दिन दहाड़े जेसीबी मशीन से खुदाई कर डंपर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वैसे ये खेल चौकी से महज कुछ ही दूरी का है। ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में जंगल व कुआनो नदी के बेहद नजदीक स्थित अलग-अलग गाटों से जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की खुदाई वह डंपरों के जरिए ढुलाई का कार्य किया जा रहा है।

खबर है कि एक आध गाटे का रॉयल्टी जमा करके दिन के समय मिट्टी खुदाई कर क्षेत्रीय भट्ठो पर महंगें दामों में बेचा जा रहा है वहीं रात के अंधेरे में बगैर अनुमति अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके घर बनाने व गड्ढों की पटाई करने के लिए आम जनों को महंगे रेट में मिट्टी की बिक्री की जा रही है तथा इसी क्षेत्र के गांधी चबूतरा व मऊ शमशाबाद गांव में भी लोडर मशीन व ट्रैक्टर ट्राली के जरिए अवैध मिट्टी का खनन करके आसपास के क्षेत्र में बेचा जा रहा है। दिन रात मिट्टी भर के ट्रैक्टर ट्रालियो पर गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग से होते हुए क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी ले जाते हुए देखे जा रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस वह खनन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर अनजान बने हुए हैं।

गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की मिट्टी लदे वाहनों के आवाजाही से सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं व चक मार्गों पर छह इंच मोटी धूल की परत जमी हुई है। जिससे राहगीरों को आवागमन के दौरान जान माल का खतरा बना रहता है। बताया जाता है कि मिट्टी परिवहन के लिए डंपरों का ना तो खनन विभाग में पंजीकरण कराया गया है और ना ही धुलाई परमिट जारी कराई गई है,जिसकी जांच करवाकर कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन कब्जा करने वाले को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार
50 से अधिक मुकदमों में जांच जारी

गोंडा।जिले में व्यापक पैमाने पर हुए जमीन घोटाले के संबंध में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में राम कैलाश पांडेय को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने गोंडा के निबंधन कार्यालय सदर में अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से छेड़छाड़ कर फर्जी अभिलेख तैयार किये थे।राम कैलाश पांडेय के खिलाफ लखनऊ के एस आई टी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और फर्जीवाड़े सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।इस मामले की जांच लखनऊ एस आई टी व आर्थिक अपराध संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही है।इस मामले में विगत चार महीने में कई अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं।इनमें 12 अगस्त को सरजू प्रसाद,7 अक्टूबर को मसरूर अहमद,9 अक्टूबर को शिव शरण पांडेय और 4 नवंबर को अंबिका प्रसाद शामिल हैं और अब फरार चल रहे राम कैलाश पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।इस जमीन फर्जीवाड़े का खुलासा देवीपाटन मंडल के तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल के कार्यकाल में हुआ था।उन्होंने एक टीम गठित कर जांच कराई थी जिसमें 50 से अधिक जमीन घोटाले के मामले सामने आए थे।इन सभी मामलों को लेकर गोंडा के नगर कोतवाली में चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए थे।जिसकी जांच अब एस आई टी लखनऊ व आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश को सौंप दी गई है
*कृषि ट्रैक्टरों द्वारा अवैध गन्ना परिवहन पर एआरटीओ प्रशासन की कार्रवाई*
*कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ प्रशासन की सख्त कार्रवाई*


*जनपद में अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों को बक्शा नहीं जायेगा-एआरटीओ प्रशासन*

*गोण्डा।एआरटीओ प्रशासन आर.सी. भारतीय द्वारा देर रात्रि बजाज चीनी मिल कुंदरखी यूनिट के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कृषि ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध तरीके से गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि ट्रैक्टरों में अनधिकृत पंजीकृत ट्रॉला लगाने के जरिए गन्ना परिवहन को नियंत्रित करना और कृषि कानूनों की अनुपालन सुनिश्चित करना था।

इस अभियान के दौरान, एआरटीओ अधिकारियों ने देखा कि कई ट्रैक्टर जो केवल कृषि कार्य के लिए पंजीकृत थे, उन्हें कमर्शियल तरीके से ओवरहाइट गन्ना लोड करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। विशेषकर, दो कृषि पंजीकृत ट्रैक्टरों में बड़े साइज के ट्रॉला संलग्न कर अवैध रूप से गन्ना परिवहन किया जा रहा था। यह स्पष्ट था कि ये ट्रैक्टर कृषि उद्देश्यों के बजाय वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिए गए थे, जो कि न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि कृषि क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा को भी खतरे में डालता है।

एआरटीओ प्रशासन ने पूर्व निर्धारित मानकों का उल्लंघन करने वाले ट्रैक्टरों और ट्रॉला को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। संबंधित वाहनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है, ताकि इस प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके। प्रशासन ने किसानों और परिवहन मजदूरों को इस संबंध में जागरूक करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसान केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वाहनों का ही उपयोग करें। एआरटीओ प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रैनबसेरा एवं अलाव का निरीक्षण कर जरूरत मंदों कम्बल का किया वितरण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
गुरुनानक चौराहा, बस स्टैंड, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर रैनबसेरा व अलाव का किया निरीक्षण


गोण्डा । शीतलहर से आमजन को राहत पहुँचाने हेतु जिलाधिकारी गोण्डा  प्रियंका निरंजन ने देर रात्रि शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने बस स्टैंड, जिला अस्पताल, गुरु नानक चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर स्थित रैनबसेरों एवं अलाव स्थलों का निरीक्षण किया और ठंड से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैनबसेरे में मौजूद असहाय एवं जरूरतमंद लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएँ जानीं तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था हर महत्वपूर्ण स्थान पर सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर राहत प्रदान की।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन भ्रमण से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कहीं कोई व्यक्ति खुले में ठंड से पीड़ित न हो और प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा राजस्व, स्वास्थ्य, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें।
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रैनबसेरों की नियमित मॉनिटरिंग करें, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखें तथा जरूरतमंदों को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन का उद्देश्य शीतलहर के दौरान किसी भी नागरिक को कठिनाई न होने देना है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह जरूरतमंद लोगों को रैनबसेरों तक पहुँचाने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक लोग राहत का लाभ उठा सकें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद गोण्डा विशाल कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य लिपिक नगरपालिका गोण्डा फराज अहमद, डीपीएम नीतेश राठौर सहित नगर पालिका एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
300 रुपये न मिलने पर पत्नी दी जान,पेड़ से लटकता मिला शव
200 रुपये देने पर पति से थी नाराज

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवतपुर गांव में 28 वर्षीय रीता पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक शीशम के पेड़ से लटकता मिला।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार रीता ने यह कदम पति अभय पांडेय से 300 रुपये न मिलने पर उठाया।


अभय पांडेय रात में बोलेरो चलाकर घर लौटा तो रीता ने उससे पैसे मांगे जिस पर अभय ने अपनी जेब से 300 रुपये में से 200 रुपये दिये,जबकि रीता पूरे 300 रुपये की मांग कर रही थी।इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ और इसके बाद रीता घर से बाहर चली गई तथा देर रात तक घर न लौटने पर घर वालों ने उसकी तलाश की परन्तु घने कोहरे के कारण उसका पता नहीं चल सका।अगले दिन सुबह कोहरा छटने पर परिजनों को रीता का शव घर से कुछ ही दूरी पर शीशम के पेड़ से साड़ी के सहारे लटका मिला।परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दिया।मृतका रीता पांडेय के पिता ने पति अभय पांडेय समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुये तहरीर दिया है।देहात कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले के जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र के समदरिया बिकारवा गांव के रहने वाले राम राखन ने अपनी लड़की रीता पांडेय की शादी छ: वर्ष पूर्व चंदवतपुर गांव के रहने वाले अभय पांडेय के साथ किया था।शादी के कुछ दिन के बाद से ही इन दोनों के बीच कभी खाना खाने को लेकर तो कभी खाना बनाने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था।वहीं मृतका के ससुर गोकुल पांडेय ने बताया कि चार महीना पहले भी घर पर फांसी लगा रही थी परन्तु हम लोगों ने बचा लिया था और पुलिस को सूचना भी दिया था।बाद में वह गोंडा जाकर अपने पति के साथ रह रही थी लेकिन तबियत खराब होने के कारण वापस यहीं आ गई थी।वहीं देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका रीता पांडेय के पिता राम राखन ने पति अभय पांडेय, ससुर गोकुल पांडेय,देवर शुभम पाण्डेय व ननद शुभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दिया है जहाँ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिले बुजुर्ग के शव की हुई शिनाख्त

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर ग्राम पिपरी के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर हल्का दरोगा सरफराज खान व प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के स्पष्ट निशान मिले हैं। हालांकि दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या—अभी तक मौत का कारण साफ नहीं हो सका है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई शिनाख्त

अज्ञात शव की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के माध्यम से हुई। मृतक के परिजन वायरल फोटो देखकर मौके पर पहुंचे और शव की पहचान रामदेव (70 वर्ष), निवासी भगहरिया भगवानपुर, थाना कौड़िया के रूप में की। मृतक के बड़े बेटे रक्षाराम ने बताया कि उनके पिता बुधवार सुबह करीब दस बजे अहिरन पुरवा चौराहे पर दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से निकले थे। “वह कर्नलगंज कैसे पहुंच गए—यह हमारे लिए अब भी रहस्य है,” उन्होंने बताया कि परिवार में दो बेटे हैं रक्षाराम, जो फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं, और कमलेश, जो फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं।मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का निधन करीब पांच वर्ष पहले हो चुका है।

प्रारंभिक जांच में ट्रेन हादसे की आशंका

हल्का दरोगा सरफराज ख़ान ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मौत ट्रेन की चपेट में आने से प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं—दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
हलधरमऊ सीएचसी अधीक्षक की मनमानी चरम पर, मरीज बेहाल

गोंडा। जनपद के हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक की मनमानी और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का बड़ा मामला फिर उजागर हुआ है। गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे तक अधीक्षक संत प्रताप वर्मा की कुर्सी खाली पाई गई, जबकि मरीज इलाज के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे। मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के सरकारी दावों की हकीकत सीएचसी में मौके पर खुलेआम नजर आई। अधीक्षक की गैरमौजूदगी और स्टाफ की उदासीनता ने मरीजों की परेशानियों को बढ़ा दिया।

16 वर्षों से उसी सीएचसी में तैनाती, 12 वर्षों से अधीक्षक—प्रशासनिक आदेशों का नहीं डर

सूत्रों के अनुसार संत प्रताप वर्मा पिछले 16 वर्षों से हलधरमऊ सीएचसी में कार्यरत हैं और लगभग 12 वर्षों से अधीक्षक के पद पर बिना किसी व्यवधान के जमे हुए हैं। लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनाती पर स्वास्थ्य विभाग के नियम और तबादला नीति भी सवालों के घेरे में है।

तबादला आदेश हवा-हवाई—बभनजोत सीएचसी के लिए हुआ था ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार जून 2024 में अधीक्षक वर्मा का बभनजोत सीएचसी को तबादला आदेश जारी हुआ था। इसके बाद भी वे हलधरमऊ सीएचसी पर ही कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बताते हैं कि सीएमओ के स्पष्ट निर्देश और तबादला आदेश के बावजूद अधीक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अधिकारी बेखौफ बने हुए हैं। सीएचसी पर अधीक्षक की नियमित अनुपस्थिति और आदेशों की अवहेलना से यह स्पष्ट हो रहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा।

मरीजों का कहना है कि चिकित्सक और अधीक्षक समय से न मिलने के कारण कई आवश्यक जांच और उपचार में देरी होती है। सेवाओं में लापरवाही से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों की तैनाती की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।

मनकापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन

गोण्डा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिले के आरपी आदर्श इण्टर कालेज मनकापुर गोण्डा में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के विकासखण्ड व नगरपालिका परिषद/नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 285 जोड़े पंजीकृत थे जिसमें से 231 जोड़ों का विवाह पूरी रीतिरिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इसमें 28 जोड़ों का इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा निकाह कराया गया। गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि ने विवाह मण्डप पर बैठे जोडों को आर्शीवाद देते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसी भी गरीब की बेटी के हाथ पीले होने से नहीं बचेंगे वो चाहे किसी जाति व धर्म की हों। सामूहिक विवाह हेतु हमारी सरकार रूपये 60000/- प्रति जोडे के दम्पतियों के खाते में दिया जाता है। शेष उपहार सामग्री दी जाती है जिसमें चांदी की पायल बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या हेतु दो जोड़े कपड़े, वर हेतु एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौन्दर्य प्रशासन किट आदि गृहस्थी का सम्मिलित होता है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी मनकापुर, प्रभारी तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद मनकापुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वोटर्स मैपिंग न होना चुनाव आयोग की नाकामी - माता प्रसाद पाण्डेय

*विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

गोंडा।एस आई आर की सही मैपिंग न होना इस बात का परिचायक है कि चुनाव आयोग असफल व नाकाम है।यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने एक दिवसीय गोंडा दौरे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि एस आई आर कराने से पहले मैपिंग आवश्यक था।परन्तु अब जब मैपिंग नहीं हो रही है तो जो भी व्यक्ति एस आई आर फार्म भरेगा उसे तीसरी सूची में डाल दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि तीसरी सूची में नाम डालने का अर्थ यह है कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि वह यहाँ का निवासी होने का सबूत दे।इसी प्रक्रिया में गड़बड़ी व घपले की आशंका बढ़ती है।श्री पांडेय ने आगे कहा कि यह साफ साफ वोट काटने की रणनीति है।पहले मृत व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे उसके बाद जो लोग शिफ्ट कर गये हैं उन्हें अलग किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों की शादी हो गयी है और वे दूसरे स्थान पर चली गई हैं,उनके नाम स्वाभाविक रूप से हट जाएंगे।परन्तु जिनकी मैपिंग 2003 की वोटर लिस्ट से नहीं हो पा रही है उनको तीसरी सूची में डालकर परेशान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तीसरी सूची में जाने वाले लोगों को नोटिस देकर यह साबित करने को कहा जाएगा कि वे यहाँ के निवासी हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मान्य प्रमाण पत्र नहीं माना है इसलिए ऐसे लोगों को निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा,जिसके लिए आवेदक को तहसील का चक्कर लगाना पड़ेगा।इसी बहाने बड़ी संख्या में लोगों के वोट काटे जा सकते हैं।उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बोले गए कथित असंसदीय शब्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि असंसदीय शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और यदि उन्होंने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया है तो इसकी जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की है तथा उन्हें नोटिस जारी कर कार्रवाई करनी चाहिए।श्री पांडेय ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा अधिकारियों को गाली देने के बयान पर उन्होंने कहा कि इस पर हम क्या कहें?जिन अधिकारियों को गाली दी गई है उन्हें चाहिए कि वे मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं।